Last updated on December 15th, 2024 at 08:55 pm
Best Camera Apps For Android (Smartphone) 2020 : आजकल सभी एंड्राइड यूजर Social Media साईट का उपयोग करते है और आप भी सोशल साईट पर High Quality का फोटो Upload करते होंगे . जिसके लिए अच्छे Resolution के Top Camera Mobile की आवश्यकता होगी |
जैसे – जैसे मोबाइल में बदलाव हुआ उसी प्रकार Camera को Increase किया गया | जब हम मोबाइल (फोन) खरीदने जाते है तब एक अछे क्वालिटी का Set ढूंढते है फिर आपके पास Bad Quality वाला Camera Phone है तो कोई बात नहीं, हम यहाँ पर Best 5 Android Camera Apps के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
05 Best Camera Apps For Android (Smartphone) In Hindi – Which Camera App Is Best
जैसा की आप जानते होंगे मोबाइल (Phone) में आलरेडी पहले से Camera होती है लेकिन Camera खराब हो तो Third Party का Camera यूज (Digital Camera Download) करना गलत नहीं होगा |
(1.) Camera360 App
अगर आप बेस्ट कैमरा एप ढूँढ रहें है तो Camera360 – Snap&Edit A Better Selfie & Photo आपके लिए अच्छा आप्शन हैं | इस App को 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है | इस एप में अनेक प्रकार के स्टीकर, फ़िल्टर और नए – नए Feature मौजूद है जिसके वजह से 4.4 Reting मिला है | इसे डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाये |
(2.) Candy Camera App
सबसे सुन्दर सेल्फी लेना पसंद है तो Candy Camera – Selfie, Beauty Camera, Photo Editor डाउनलोड कर सकते है | इस एप के द्वारा नए – नए स्टीकर और Filter उपयोग किया जा सकता है | इस एप को यूज करने पर कोई परेशानी नहीं होगा क्यूंकि यह User के हिसाब से बनाया गया है इसीलिए 4.4 का Reting मिला है |
(3.) Beautyplus
इस एप का जैसा नाम है वैसा ही काम भी है | अगर आपको सेल्फी लेना पसंद है तो ब्यूटीप्लस एंड्राइड एप आपके काम का हो सकता है | यहाँ आपको मिलता है फोटो एडिटिंग की सुविधाएं | अगर आप फोटो लेने के बाद एडिटिंग करना चाहते है तो अन्य एप पर जाना नहीं पड़ेगा | Beautyplus – Easy Photo Editor & Selfie Camera से स्टीकर, मेकअप , फ़िल्टर , कलर बदलकर Image में न्यू लुक दे सकते है | Download
(4.) Youcam Perfect
Best Selfie Camera के साथ Photo Editor एक ही एप में यूज करना चाहते है तो Youcam Perfect – Best Selfie Camera & Photo Editor आपके लिए अच्छा एप है | इससे आप सेल्फी पिक्चर लेने के साथ – साथ फोटो डिजाईन, एडिटिंग कर पायेंगे | इस एप को डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाएँ है |
(5.) Bestie – Camera360 Beauty Cam
अलग – अलग तरीको से फोटो खिचवाना चाहते है तो बेस्टिक कैमरा एप बहुत अच्छा एप है | इस apps के माध्यम से फ़िल्टर , मेकअप करके सेल्फी ले सकते है | इस app को डाउनलोड करने के लिए play store पर जाये |
इस पोस्ट में बेस्ट कैमरा एप फॉर एंड्राइड (स्मार्टफोन) (Best Camera Apps For Android (Smartphone) 2020) के बारे में पूर्ण जानकारियां Share किया गया है | इसमें से किसी भी Top Camera App (Download Camera For Mobile) को डाउनलोड कर साकते है |
इसे भी पढ़ें |
Best Youtube Video Downloader Apps For Android (Smartphone) 2020
Google Keen App क्या है ? कीन एप Pinterest की तरह क्यों उपयोगी है |
क्या है साउंड कार्ड ? पूर्ण जानकारी |
Best 5 Music Apps के बारे में जानकारी जो यूजर के लिए उपयोगी हैं |