क्या आपको पता है Barcode क्या होता है? जैसा की आप जानते है दुकान, मॉल , बार में बारकोड लगा होता है | आज के समय में हर दुकान , मॉल में बार कोड लगा हुआ है | यदि आप मॉल से Shopping करते है तो पेमेंट करने के लिए बहुत सारे माध्यम मिल जाता है |
Mall या बड़े दुकान के हर प्रोडक्ट पर बारकोड लगा होता है | मॉल से सामान खरीदते वक्त कुछ लाइन बलैक कलर या वाइट कलर में देखा जा सकता है | इन्ही लाइन पर एक मशीन के द्वारा एक अलग प्रकार की लाइट डाला जाता है |
अगर आपके मन में काली लाइन के बारे में किसी भी प्रकार का सवाल चल रहा है तो इस आर्टिकल को पढ़िए और जानिए Barcode होता क्या है और इसी कोड को इस्तेमाल कर आपको प्रोडक्ट का लिस्ट मिल जाता है |
Barcode क्या होता है?
बारकोड ऐसा फॉर्मेट होता है जो नंबर या लाइन के फॉर्मेट में होता है | यह किसी प्रोडक्ट के आगे या पीछे हो सकता है | बारकोड की सबसे खास बात यह होता है की इस बार कोड फॉर्मेट को Scan कर प्रोडक्ट के कीमत और स्टॉक लेवल के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकते है |
बार कोड का इस्तेमाल बहुत सारे कंपनियां करने लगी है | वहीं मॉल में मॉल द्वारा कस्टम बार कोड बनाकर प्रोडक्ट पर लगाये जाते है | जब आप Shopping करते है तो आपके प्रोडक्ट का बिल “Barcode Scanner” से स्कैन करने के बाद ही Generate किया जाता है |
मॉल या बड़े शॉप में Shopping करते समय प्रोडक्ट के आगे या पीछे काली लाइन या नंबर फॉर्मेट में लगाये गए बारकोड पर नजर पड़ ही जाता है | इस बारकोड में लगाये गए डाटा को आप अपने कंप्यूटर में रीड कर पायेंगे |
बारकोड कैसे बनता है?
बारकोड बनाना बहुत ही आसान है | इस कोड को किसी कंपनी प्रोडक्ट या शॉप के लिए बना सकते है | बारकोड अलग – अलग प्रकार के होते है |
जैसे
* किसी के नाम से बार कोड बनाया जा सकता है |
* शॉप या मॉल के नाम से बार कोड या Qr कोड बनाया जा सकता है |
* प्रोडक्ट के लिए बार कोड बनाया जाता है |
* Postal कोड बनाया जा सकता है |
* बैंकिंग के क्षेत्रों में पेमेंट कोड बनाया जाता है |
बार कोड बनाने के लिए एक वेबसाइट https://barcode.tec-it.com/en पर Visit करना होगा | वेबसाइट पर जाने के बाद बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगा | जिस प्रकार के आप बार कोड बनाना चाहते है उस आइकॉन पर क्लिक कर बार कोड क्रिएट कर पायेंगे |
मान लीजिए आप सॉफ्टवेयर डाउनलोड कराने के लिए Barcode बनाना चाहते है तो Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करें | इसके बाद श्रेणी सेलेक्ट कर डिटेल्स भरिए | अंत में आपको स्ट्रक्चर डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है |
बार कोड बनाते समय अलग – अलग Category के अनुसार बारकोड का फॉर्मेट बदल सकता है | अब आप समझ गए होंगे की ऑनलाइन बार कोड बनाने का तरीका क्या है |
Barcode कैसे काम करता है?
बारकोड को इस्तेमाल करने के लिए बारकोड स्कैनर की जरुरत होती है | जब किसी बारकोड को स्कैनर से Scan किया जाता है तो बारकोड में छुपे हुए डाटा इनफार्मेशन में बदल जाता है | इस बारकोड में बहुत सारी जानकारियां जैसे : Location, Item, Price, इनफार्मेशन छुपे होते है |
बारकोड का इस्तेमाल ज्यादा कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर इस्तेमाल करती है | इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपने शॉप मॉल के लिए बार कोड तैयार कर सकता है |
निष्कर्ष
वेबसाइटहिंदी के आर्टिकल में Barcode कैसे काम करता है? के बारे में डिटेल्स शेयर किया किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की बारकोड बानने का तरीका क्या है | आप हमारे वेबसाइट हिंदी Youtube चैनल को Subscribe जरुर कीजिए |
सचिन, आपके अकाउंट को लॉक कर दिया गया है
हमने आपके अकाउंट में असामान्य एक्टिविटी देखी है. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि किसी ने आपकी जानकारी के बिना आपके अकाउंट का इस्तेमाल किया है.
अकाउंट लॉक करने की तारीख दिसंबर 25, 2021
आपकी सुरक्षा के लिए, आपकी प्रोफ़ाइल Facebook पर अन्य लोगों को नहीं दिखेगी और आप अपने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
आपके अकाउंट को अनलॉक करने के लिए, हम आपसे कुछ चरण पूरे कराएँगे.
Please sir