WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bank Account DBT से लिंक है या नही 2 मिनट में पता करें @npci.org.in

Bank Account To DBT: अगर आप सरकारी योजना से किसी भी प्रकार के प्रोत्साहन राशि लेना चाहते है तो आपको यह तय करना होगा की आपका बैंक अकाउंट डीबीटी से जुड़ा हुआ है | तभी आपको सरकारी पैसे का लाभ मिलने वाला है |

कहने का मतलब यह है की जिस बैंक के अकाउंट में पैसा रिसीव करना है, उस बैंक अकाउंट को DBT (Npci) पोर्टल से जुड़ा होना चाहिए | इस लेख में लिंक करने से पहले स्टेटस चेक करते हुए बैंक खाता को डी.बी.टी से जोड़ने के बारे में जानकारी देने वाला हूँ |

bank-account-to-dbt
bank account to dbt

How To Link Bank Account To DBT – Overviews

Article NameHow To Link Bank Account To DBT
Type Of ArticleInternet
Department NameBharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE)
Application ModeOnline Form
Official Website@npci.org.in
Home PageWWW.WEBSITEHINDI.COM

DBT क्या है?

यह एक प्रकार के सिस्टम हो सकता है, जिसके माध्यम से छात्रवृति, किसी भी प्रकार के सब्सिडी, महिला रोजगार से मिलने वाला राशि, अन्य सहायता राशि को प्राप्त करने के लिए DBT (Direct Benefit Transfer) से लिंक होना आवश्यक है |

  • इस प्रक्रिया से तेजी से पैसे बैंक में ट्रान्सफर किए जा सकते है |
  • बैंक में पैसे आया है या नही आसानी से ऑनलाइन पोर्टल से ट्रैक कर पायेंगे |
  • कम खर्च में पैसे बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता है |
  • धोखाधड़ी की मामला बहुत ही कम देखने को मिलता है |

DBT से Bank Account जुड़ा है या नही कैसे चेक करें?

अगर आप किसी सरकारी राशि को बैंक अकाउंट में प्राप्त करना चाहते है तो आपको सबसे पहले यह चेक करे की आपका खाता DBT से लिंक है या नहीं |

सबसे पहले Npci के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |

वेबसाइट पर जाने के बाद Customer > Bharat Adhaar Seeding Enabler (Base) पर क्लिक करें |

अगले पेज पर Aadhaar Mapped Status पर क्लिक करें |

आधार नंबर और Captcha दर्ज करने के बाद Check Status पर क्लिक करें |

आपके मोबाइल नंबर पर Otp प्राप्त होता है |

Otp वेरीफाई करते ही स्टेटस दिखाई देगा |

यदि Enabled For DBT दिखाई दे रहा है तो आपका खाता बैंक से लिंक है |

DBT से बैंक अकाउंट लिंक कैसे करें?

बैंक अकाउंट ल्लिंक नहीं है तो आपको किसी भी प्रकार के सरकारी लाभ नहीं मिलने वाला है | ऐसे में ऑनलाइन मोबाइल / लैपटॉप से बैंक खाता को लिंक कर सकते है |

सबसे पहले विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं |

वेबसाइट पर जाने के बाद Customer > Bharat Adhaar Seeding Enabler (Base) पर क्लिक करें |

Aadhaar Seeding / Desseeding पर क्लिक करें |

Enter Your Aadhaar: बॉक्स में आधार नंबर दर्ज करें |

Request For Aadhaar: यहां पर Seeding सेलेक्ट कीजिए |

Select Your Bank:बैंक का नाम सेलेक्ट करें |

Seeding Type: यदि पहली बार DBT से Bank को लिंक पर रहें है तो Fresh Seeding सेलेक्ट करें |

Account Number:बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें |

Confirm Account Number: अकाउंट नंबर को कन्फर्म करें |

Declration: यहां पर टिक करें |

Caoptcha: बॉक्स में कप्त्चा को देखकर भरें |

Submit: सबमिट पर क्लिक करें |

अगले स्टेप में Terms & Condition दिखाई देगा, आगे बढ़ने के लिए Agree And Continue पर क्लिक करें |

मोबाइल नंबर पर Otp प्राप्त होगा, यहां पर दो बार कन्फर्म करना है |

Success का मेसेज दिखाई देगा, इसका मतलब यह है की आपका खाता लिंक हो चूका है |

NPCI (DBT) LINK PORTALClick Here

निष्कर्ष – इस लेख में बैंक अकाउंट को Direct Benefit Transfer सिस्टम से लिंक करने के संबंधित जानकारी शेयर की गयी है | यदि आपको किसी भी प्रकार के समस्याएं हो रही है तो विडियो को देखकर लाभ ले सकते है |

Bank to DBT Linging Status Video

D B T SE LINK KAISE KARE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top