बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने का आसान तरीका (मात्र दो दिन में)

Last updated on November 19th, 2023 at 03:36 pm

आज के समय में बैंक से लोन लेना जितना मुस्किल है उससे कहीं अधिक आसान भी है | यहाँ पर हम बंधन बैंक (bandhan bank) से लोन (loan) लेने का तरीका बता रहा हूँ | जैसा की हम पहले से सुनते आ रहे है की कोई भी लोन लेने के लिए आपके पास दस्तवेज का होना अनिवार्य हैं | इसके बाद आप कम समय में bandhan-bank से personal लोन ले सकते है |

बंधन बैंक (bandhan bank) के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार दो दिन में डायरेक्ट बैंक account में loan देने का बात कही गई है | अगर आप बंधन बैंक का अकाउंट होल्डर है तो न्यूनतम एक लाख से पांच लाख तक का लोन ले सकते है |

पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

निचे दिए गए सभी पॉइंट आपसे मिलती है तो आप बंधन बैंक से ऋण लेने का पात्र हैं |

  • आवेदन कर्ता व्यक्ति वेतन भोगी (Salaried) या स्वयं नियोजित Self Employed) हो |
  • ऋण लेते समय आवेदन कर्ता की आयु 21 से 60 वर्ष होना चाहिए |
  • व्यक्ति न्यूनतम 06 महीनों से बंधन बैंक के साथ संबंध रखने वाला हो |
  • व्यक्ति अपने खाते से प्रत्येक महिना लेन-देन करता हो |

 

दस्तवेज (Document)

बैंक से personal loan लेने के लिए इनमे से न्यूनतम दस्तवेज आवेदक के पास हो |

  1. पहचान पत्र :- निर्वाचन पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट
  2. एड्रेस प्रूफ :- वोटर आयडी कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट
  3. हस्ताक्षर प्रमाण :- पासपोर्ट / पैन कार्ड
  4. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  5. पिछले 6 माह का वेतन पर्ची
  6. अगर व्यक्ति वेतनभोगी है तो पिछले 2 वर्ष का पर्ची तथा स्व रोजगार करने वाला व्यक्ति के पास आय, बैलेंस शीट, पी एंड एल की गणना हो |
  7. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद शाखा में सत्यापन के लिए मूल केवाईसी (KYC) दस्तावेजों की आवश्यकता होगी |

 

Bandhan Bank में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

स्टेप 1

बंधन बैंक में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बंधन बैंक के ऑफिसियल साईट पर जाए या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

https://www.bandhanbank.com/personal-loan.aspx

स्टेप 2

  • What is the eligibility criteria for this facility : – यहाँ पर view पर क्लिक कर योग्यता के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करें |
  • Apply now :- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अप्लाई नाउ पर क्लिक करें |
online apply

स्टेप 3

इस पेज पर सभी बॉक्स में filled करें |

  1. NAME :- आवेदन करता का पूरा नाम दर्ज करें |
  2. EMAIL ID :- ईमेल आयडी दर्ज करें |
  3. MOBILE NO :- सक्रीय मोबाइल नंबर टाइप करें |
  4. CITY :- शहर का नाम सेलेक्ट करें |
  5. PIN CODE :- पोस्टल कोड दर्ज करें |
  6. SUBMIT :- सबमिट बटन दबाइए |
bandhan bank se loan kaise le

Congratulation आपका आवेदन पूर्ण जमा हो गया है | जल्द ही बैंक के कर्मचारी आपसे कांटेक्ट करेंगे |

application number track

यहाँ पर खुलने वाला पेज पर Application Reference Number मिलेगा | इसे लेकर बैंक में विजित करें | आपके सभी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करने के बाद bandhan Bank व्यक्ति को ऋण (loan) प्रदान करेगी |

7 thoughts on “बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने का आसान तरीका (मात्र दो दिन में)”

  1. RAJESH KUMAR GUPTA

    I RAJESH KUMAR GUPTA A/C.HOLDER IN BANDHAN BANK AS A SAIVING A/C. FURTHER I REQUEST TO YOU THAT FOR PERSONAL LOAN

  2. बिजनेस के लिए लोन चह‌ए पांच लाख 500000 पांच साल तक के लाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top