Saturday, January 3, 2026
HomeEducationबैचलर ऑफ आर्ट्स (BFA) पाठ्यक्रम के बारे में पूर्ण जानकारी !

बैचलर ऑफ आर्ट्स (BFA) पाठ्यक्रम के बारे में पूर्ण जानकारी !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

What Is Bachelor Of Fine Arts In Hindi

बुनियादी स्टेज में 12 वीं करने के बाद अनेक क्षेत्रों में Career बनाने का विकल्प मिलता है | छात्र के मन में तरह – तरह के सवाल आता है 12Th के बाद किस कोर्स (Course) का चुनाव करें | आज के समय में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (Bachelor Of Fine Arts – BFA) कोर्स का चुनाव करना उचित विकल्प हो सकता है |

Bachelor Of Fine Arts एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसमें फाइन आर्ट्स से संबंधित विषय होते हैं | नाम से ही पता चलता है की यह आर्ट्स (कला) से संबंधित कोर्स है | ललित कलाओं को विभिन्न सामग्रियों और तकनीकों की आवश्यकता होती है जो कला के माध्यम से किसी भी सामाजिक कारण का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं |

Bachelor Of Fine Arts In Hindi
Fine Arts

BFA क्या है ?

BFA का पूरा नाम बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स है जिसको कम्प्लीट करने में 4 वर्ष समय देना पड़ता है | इस कोर्स को करने के लिए 12+2 में 50 % मार्क्स होना चाहिए |

बी.एफ.ए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए BFA Entrance Exam क्लियर करना होता है इसके बाद ही यूनिवर्सिटी में नामांकन करा सकते है |

फाइन आर्ट्स करने के लिए योग्यता

न्यूनतम पात्रता मानदंड पर “बीएफए” पाठ्यक्रम करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ (10 + 2) माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्तीर्ण करना चाहिए | पाठ्यक्रम न केवल फैशन अवधारणाओं से संबंधित है, बल्कि वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकियों का एक समामेलन भी है, जो इस पाठ्यक्रम को भारत के अलावा दुनियां भर में बेहतरीन अवसर प्रदान किये जाते हैं |

बीएफए कोर्स शुल्क

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स [बीएफए] कोर्स की फीस डिग्री देने वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है |

अलग – अलग कॉलेजों में सुविधाएं भिन्न – भिन्न होतें है जिसके वजह से  कोर्स फीस इन्फ्रास्ट्रक्चर और कॉलेज द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर आधारित हो सकती है | प्रत्येक वर्ष छात्र को लगभग 10,000 से 2,50,000 रुपये भुगतान करना पड़ता है |

BFA कोर्स विषय

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (Bachelor of Fine Arts in hindi) कोर्स के प्रत्येक सेमेस्टर में 6 – 6 विषय होतें हैं . कुल 6 SEMESTER का परीक्षा पास करने के बाद छात्र को सफलता मिलता है |

बीएफए कार्यक्रम में को कैरियर के लक्ष्यों के आधार पर विषय चुनने के लिए आप्शन मिलता है जो इस प्रकार है |

Painting

Applied Arts

Pottery and Ceramics

Textile Design

Animation

जॉब विकल्प

इस पाठ्यक्रम के करने के बाद स्नातक रचनात्मक कला में नौकरी के अवसरों की एक अवसर मिलता है | बीएफए ग्रेजुएट के लिए जॉब विकल्प है जो इस प्रकार है |

ग्राफ़िक डिज़ाइनर

ग्राफ़िक आर्टिस्ट

क्रिएटिव डायरेक्टर

कांसेप्ट आर्टिस्ट

स्केत्चिंग आर्टिस्ट एसोसिएट प्रोफेसर

वेतन

“बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स” कोर्स के स्नातकों को दिया जाने वाला औसत कोर्स वेतन 1.5 लाख से 5.25 लाख हो सकता है यह वेतन अलग – अलग विभाग के उत्तर निर्भर है |

  • यूनिवर्सिटी ऑफ फाइन आर्ट्स
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • अमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स, नॉएडा
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बरोड़ा
  • अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • बनस्थली विद्यापीठ जयपुर
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर
  • अल्लाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • कॉलेज ऑफ आर्ट्स न्यू दिल्ली
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स चेन्नई
  • आंध्र यूनिवर्सिटी

इस पोस्ट में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (Bachelor of Fine Arts – BFA) पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया है | जैसा की हम जानते है 12th करने के बाद छात्र के मन में डिग्री कोर्स करने का सवाल आता है वे अपने रुची अनुसार Fine Arts Course को सेलेक्ट कर सकता है |


#fine_arts #bfa

इसे भी पढ़ें |

Roinet क्या हैं ? aeps सर्विस से कमाई करने का मौका

Share Market क्या हैं ? फुल जानकारी हिंदी में !

लैपटॉप/ कंप्यूटर के लिए 5 बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर

फोटो से एक क्लिक में बैकग्राउंड हटाने का तरीका

नोवोपे हेल्थ इन्सुरांस से फॅमिली प्रोटेक्ट करने के लिए तीस हजार रुपये का फायदा

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here