WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ayush Counselling 2025: आयुष एडमिशन काउन्सलिंग कैसे करें

Ayush Counseling 2025: अगर आप आयुष काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको ऑनलाइन माध्यतम से आवेदन Fill Up करना होगा | आवेदन करने का मतलब है की आप मेडिकल से रिलेटेड कोर्स में आवेदन करने के इच्छुक है |

वहीं Ayush Counseling में Apply करने के लिए Neet क्वालीफाई होना चाहिए, जिसके बाद ही आप ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते है |  किसी भी कोर्स में एडमिशन से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम को ज्वाइन करें |

ayush-counseling-2025
ayush counseling 2025

Ayush Counseling Form 2025 – Overviews

Article NameAyush Counseling Form 2025 Apply
Type Of ArticleAdmission
Department NameAyush Admissions Central Counseling Committee (AACCC)
Application ModeOnline Form
Official Website@aaccc.gov.in/ug-counselling
Home PageWWW.WEBSITEHINDI.COM

आयुष एडमिशन सेंट्रल काउन्सलिंग के तहत कोर्स का विवरण

यदि आप आयुष काउन्सलिंग के अंतर्गत नीट का काउन्सलिंग कराने के बारे में सोंच रहें है तो आपके लिए सभी निम्नलिखित कोर्स मौजूद है |

  • BAMS
  • BSMS
  • BUMS
  • BHMS

आयुष काउन्सलिंग 2025 में कॉलेज का चुनाव कैसे करें?

अगर आप आयुष के तहत इंडिया लेवल पर काउन्सलिंग कराने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दूँ, निचे दिए गए ऑप्शन में से किसी भी ऑप्शन को टिक कर कॉलेज का चुनाव कर सकते है |

All India Quota Government : सभी श्रेणी के कॉलेज मौजूद होंगे, जिनमे सरकारी इंस्टिट्यूट इंडिया लेवल पर और स्टेट लेवल पर दिए जायेंगे |

Central Universities / National Institutions: इस ऑप्शन का चुनाव करते है तो केंद्र सरकार के यूनिवर्सिटी और नेशनल यूनिवर्सिटी मिलने वाला है |

All India Quota Government Aided: यहां पर इंडिया भर के हर कोटा के सरकारी यूनिवर्सिटी शामिल है |

Deemed Universities: यदि आप दूर दुरस्त यूनिवर्सिटी के तलाश में है तो आपको डीम्ड यूनिवर्सिटी का चुनाव करना चाहिए |

आयुष काउन्सलिंग में आवेदन करने के लिए आवश्यक क्या है?

अगर आप आयुष काउन्सलिंग 2025  में आवेदन करने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दूँ, आपके पास निम्नलिखित जानकारियाँ होना चाहिए |

  • नीट का रोल नंबर
  • नीट का एप्लीकेशन नंबर
  • एड्रेस
  • 12वीं सब्जेक्ट वाइज पास मार्क्स
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पेमेंट करना

How To Fill Up Ayush Counseling Form 2025

नीट का काउंसलिंग 2025 में आयुष काउंसलिंग के तहत कराने के बारे में सोंच रहें है तो सबसे पहले Ayush Admissions Central Counseling Committee (AACCC) के वेबसाइट पर जाएं |

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद पंजीकरण करने New Registration 2025 पर क्लिक करें |

अगले स्क्रीन पर New Candidate Registration पर क्लिक करें |

यहां पर कारेफुल्ली इनफार्मेशन को पढ़ें और I Agree पर क्लिक टिक करें |

आपके स्क्रीन पर पंजीकरण करने का फॉर्म दिखाई देगा, सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करने के साथ – साथ मोबाइल और ईमेल आईडी वेरीफाई करें |

ऐसा करने से आपका पंजीकरण हो जायेगा, जिसके बाद अंत तक फॉर्म को Fill Up कर सकते है |

यहां पर बताये गए सभी स्टेप को भरना होगा जो निम्नलिखित है |

  • Registration Form
  • Application Form
  • Qualification Details
  • Selection Of Counseling
  • Contact Details
  • Final Submit

फाइनल सबमिट करने के बाद ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट का भुगतान करें |

जैसे ही पैसे का भुगतान करते है आपको Choice Filling का ऑप्शन पर क्लिक कर Choice को Locking कर सकते है | 

अब आप अपने फॉर्म का प्रीव्यू डाउनलोड करने के बाद पेमेंट स्लिप और चॉइस फिलिंग का पीडीऍफ़ प्रपात करें |

निष्कर्ष – इस लेख में आयुष काउन्सलिंग 2025 के फॉर्म भरने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार के समस्याएं हो रही है तो यूट्यूब विडियो को जरुर देखें  |

आयुष काउन्सलिंग फॉर्म यहां से भरेंClick Here
ऑफिसियल नोटिफिकेशन व गाइडलाइन Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top