WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Assam Teacher Eligibility Test पदों पर असाम के अंतर्गत भर्ती 2020

Department of Secondary Education के अंतर्गत असम शिक्षक पात्रता परीक्षा (Assam Teacher Eligibility Test) पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

माध्यमिक शिक्षा विभाग (Department of Secondary Education)  में – रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि15 नवम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि25 नवम्बर 2019
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि28 नवम्बर 2019
परीक्षा की तिथि22 दिसम्बर 2019

 

 

 

आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
आवेदन शुल्क400 रुपये |

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर सकते है |

 

योग्यता

ग्रेजुएट टीचर: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट में कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन और बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड)

हिंदी शिक्षक: 50% अंकों के साथ हिंदी में प्रवीण / रत्न और 50% अंकों के साथ डिग्री योग्यता या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ कला में स्नातकोत्तर डिग्री।

शास्त्रीय शिक्षक (अरबी, संस्कृत, उर्दू, फारसी आदि): संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ एमएम / 50% अंक और 50% अंकों के साथ डिग्री योग्यता या स्नातकोत्तर डिग्री / बीए / बीटी / बी.एड डिग्री।

शास्त्रीय शिक्षक (असमिया भाषा, मणिपुरी भाषा): – संबंधित विषय में ऑनर्स / मेजर के साथ B.A 50% अंकों के साथ और B.E. /बिस्तर। डिग्री

 

 

 

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

आवेदन करेंपंजीकरण | लॉग इन 
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से माध्यमिक शिक्षा विभाग (Department of Secondary Education) लिए फॉर्म भर सकते है |

Institute of Banking Personnel Selection के अंतर्गत Specialist Officers भर्ती

सीटीईटी क्या है ? What is CTET – Central Teacher EligibilityTest

State Health Society Bihar (SHSB) के अंतर्गत Pharmacist तथा अन्य पद हेतु भर्ती

Ordnance Factory Board के अंतर्गत engagement of 56th batch Apprentice भर्ती

भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) में विभिन्न पदों पर 330 रिक्तियाँ

Scroll to Top