अमेज़न का प्राइम मेंबरशिप (Autopay) कैंसिल कैसे करें

Amazon Prime Membership Cancel: अमेज़न का प्राइम मेम्बरशिप कैंसिल करना बहुत ही आसान है, क्यूंकि अमेज़न द्वारा मैनेज मेम्बरशिप का ऑप्शन दिए गए होते है | यदि आप प्राइम मेम्बरशिप का Autopay कैंसिल करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए |

इस लेख में प्राइम मेम्बरशिप ऑफ करने से संबंधित पूरी जानकरी शेयर की गयी है | इस लेख में एक विडियो भी लगी हुई है, जिसको देखने के बाद Amazon Prime Membership Cancel कर सकते है |

Amazon-Prime-Membership-Cancel
Amazon Prime Membership Cancel

Amazon Prime Membership Cancel: अमेज़न का प्राइम मेंबरशिप कैंसिल करें

अमेज़न का प्राइम मेम्बरशिप कैंसिल करने के लिए सबसे पहले Amazon App ओपन करें |

Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें |

यहां पर एक साइडबार ओपन होगा, जिसमें अनेको ऑप्शन दिए गए है, Setting > Manage Prime Membership पर क्लिक कीजिए |

अगले स्क्रीन पर Manage Membership पर क्लिक कीजिए |

इस पेज पर बेनेफिट्स के बारे में बताया गया है , वहीँ यहां से आगे बढ़ने के लिए End Membership पर क्लिक करें |

अगले स्क्रीन पर Continue To Cancel पर क्लिक करें |

यहां पर आपका सब्सक्रिप्शन कैंसिल हो जाता है और इसके आगे Confirm करने केलिए End On … पर क्लिक करें | इस तरह से आपका Autopay प्राइम मेम्बरशिप का सब्सक्रिप्शन डिसएबल हो जायेगा |

नोट: किसी भी मेम्बरशिप का प्लान समाप्त होने के पहले ही कर ले , ताकि आपको एक्स्ट्रा पेमेंट न भुगतान करना पड़े |

ये भी पढ़ें: एयर फ़ोर्स जॉइन करने के लिए क्वालिफिकेशन और अन्य जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top