-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमInternetअमेज़न का प्राइम मेंबरशिप (Autopay) कैंसिल कैसे करें

अमेज़न का प्राइम मेंबरशिप (Autopay) कैंसिल कैसे करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Amazon Prime Membership Cancel: अमेज़न का प्राइम मेम्बरशिप कैंसिल करना बहुत ही आसान है, क्यूंकि अमेज़न द्वारा मैनेज मेम्बरशिप का ऑप्शन दिए गए होते है | यदि आप प्राइम मेम्बरशिप का Autopay कैंसिल करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए |

इस लेख में प्राइम मेम्बरशिप ऑफ करने से संबंधित पूरी जानकरी शेयर की गयी है | इस लेख में एक विडियो भी लगी हुई है, जिसको देखने के बाद Amazon Prime Membership Cancel कर सकते है |

Amazon-Prime-Membership-Cancel
Amazon Prime Membership Cancel

Amazon Prime Membership Cancel: अमेज़न का प्राइम मेंबरशिप कैंसिल करें

अमेज़न का प्राइम मेम्बरशिप कैंसिल करने के लिए सबसे पहले Amazon App ओपन करें |

Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें |

यहां पर एक साइडबार ओपन होगा, जिसमें अनेको ऑप्शन दिए गए है, Setting > Manage Prime Membership पर क्लिक कीजिए |

अगले स्क्रीन पर Manage Membership पर क्लिक कीजिए |

इस पेज पर बेनेफिट्स के बारे में बताया गया है , वहीँ यहां से आगे बढ़ने के लिए End Membership पर क्लिक करें |

अगले स्क्रीन पर Continue To Cancel पर क्लिक करें |

यहां पर आपका सब्सक्रिप्शन कैंसिल हो जाता है और इसके आगे Confirm करने केलिए End On … पर क्लिक करें | इस तरह से आपका Autopay प्राइम मेम्बरशिप का सब्सक्रिप्शन डिसएबल हो जायेगा |

नोट: किसी भी मेम्बरशिप का प्लान समाप्त होने के पहले ही कर ले , ताकि आपको एक्स्ट्रा पेमेंट न भुगतान करना पड़े |

ये भी पढ़ें: एयर फ़ोर्स जॉइन करने के लिए क्वालिफिकेशन और अन्य जानकारी

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post