WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

जानिए Airplane की कीमत कितनी होती है ?

Last updated on April 1st, 2023 at 12:00 pm

Airplane की कीमत कितनी होती है | जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में Aeroplane की सही Price बताया गया है |

आज के समय में आये दिन खुली आकाश, टीवी न्यूज़ में एरोप्लेन देखना आम बात हो गयी है | इसमें से कुछ लोग तो एरोप्लेन में बैठे भी होंगे | परन्तु क्या आपको पता है गरीब व्यक्ति के लिए एयरप्लेन में बैठना कितना मुस्किल होता है |

Airplane-ki-kimat-hindi
Airplane

कुछ लोग दो वक्त की रोटी जुटाने में लगे रहते है वहीँ अमीर लोग Airplane में बैठना एक रोटी के बराबर समझते है | पहले के समय में हवाई जहाज में बैठना बहुत मुस्किल होता था | उस समय बहुत अमीर व्यक्ति ही हवाई जहाज में बैठता था क्यूंकि उनके पास बहुत धन होता था |

अभी के समय में बहुत सारे कंपनियां एयरोप्लेन का निर्माण कर रही है जिसकी वजह से Aeroplane की कीमत बहुत कम हो गयी है | जिसके वजह से आम लोग भी हवाई जहाज पर बैठ सकते है |

Airplane की कीमत कितनी होती है ? – How Much Does An Aeroplane Cost

Websitehindi.Com के पोस्ट में एयरोप्लेन का पुराना इतिहास भी बताया गया है जो काफी पुराना है | शुरू से ही लोग कागज से ओरिजिनल हवाई जहाज उड़ाने की प्रयास करते थे | आखिर में एयरोप्लेन का आविष्कार पूरा हुआ | (इसे भी पढ़ें आयुष्मान भारत के तहत हॉस्पिटल लिस्ट 2021)

हवाई जहाज के दुनियां में बहुत सारे कंपनियां द्वारा कई मॉडल लांच किए गए है | Commercial Aeroplane में ऐसी भी मॉडल है जो काफी महंगी होती है | इन सभी एयरोप्लेन को खरीदना सबके लिए संभव नहीं है |

Airplane Ki Kimat – Aeroplane की कीमत क्या है?

Boeing Commercial Airplanes की कीमत काफी ज्यादा है | यहाँ पर हम मुख्य एयरोप्लेन की Price United States Dollar में बता रहें है जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़ें Goldman Sachs App डाउनलोड करने के बाद Membership अपग्रेड कैसे करें?)

AeroplanePrice ($ US )
Boeing 777-300 Er3293900.41 US Dollar
Boeing 777-200 Lr3085391.20 US Dollar
Boeing 747 – 4002677912.41 US Dollar
Boeing 737 Max 81245604.04 US Dollar
Airbus A320-Neo1131128.40  US Dollar
Airbus A319-100948512.49 US Dollar
Airbus A320-2001045271.67 US Dollar
Airbus A320-2001185640.61 US Dollar
Boeing 737-700827222.82 US Dollar
Boeing 737-800926707.60 US Dollar
Boeing 737 – 9001117500.35  US Dollar
Boeing 737 – 900 Er1151570.48 US Dollar

 

अब आप समझ गए होंगे की Airplane की कीमत कितनी होती नही | इस पोस्ट में Aeroplane की कीमत डॉलर में बताया गया है | इस तरह से अन्य सवाल का जबाब जानने के लिए वेबसाइट हिंदी का अन्य पोस्ट पढ़ सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top