WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

अगरबत्ती बनाने वाला व्यापार 2021 में शुरू कैसे करें ?

अगरबत्ती का व्यापार शुरू कैसे करें 2021 – How To Start Agarbatti Manufacturing Business In Hindi : क्या आपको पता है अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कब और कैसे शुरू किया जाता है |

भारत देश में हर समुदाय के लोग रहते है जिसके वजह से सालो भर अगरबत्ती का खरीद विक्री होता है लेकिन भारतीय त्योहारो के दिनों में अगरबत्ती की मांग बढ़ जाती है | यानि की अगरबत्ती का व्यापर छोटे या बड़े तैर पर खोला जा सकता है |

agarbatti-business-shuru-kaise-kare
agarbatti business

जैसा की आप जानते है अगरबत्ती में व्यज्ञानिक सहस्य भी  छुपा होता है जिससे  कीटनाशी और एंटीसेप्टिक गुण भरपूर मात्रा में मिलता है | अब आप समझ सकते है की अगरबत्ती व्यापर से Career बनाया जा सकता है |

अगरबत्ती बनाने वाला व्यापार 2021 में शुरू कैसे करें ? How To Start Agarbatti Business In Hindi

जैसा की आप जानते है भारत देश में हर समुदाय के लोग अगरबत्ती इस्तेमाल करते है | जिसको जलने से घर या जलने वाले स्थान पर सुगंध फैल जाता है तो आइये जानते है अगरबत्ती बनाने वाला व्यापर शुरू कैसे करें |

अगरबत्ती का व्यापर शुरू करने से पहले करें ये काम

अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको बता दू हर तरह से आपको जानना होगा की आप बिजनेस कहाँ और कब करना चाहते है | अगर आप बिजनेस को घर से या शहर से करना चाहते है तो उस शहर के बारे में पूर्ण जानकारियां प्राप्त करें तो आपके शहर में अगरबत्ती का बिजनेस चलेगा या नहीं |

सबसे पहले यह तय करें की अगरबत्ती योजनाओं में छोटे पैमाने पर कितनी लागत लगाने होंगे | ऐसा करने से कुल बजट के बारे में जानकारियां प्राप्त होगा | (इसे भी पढ़िए व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री (Whatsapp Chat History) को एक फोन से दुसरे फोन में ट्रान्सफर कैसे करें?)

किसी भी योजना या बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा की आप जिस बिजनेस को करने जा रहें है उसकी मांग बाजार में कितना है | इसके लिए भी आपको एक योजना तैयार करना होगा |

अब आपको एक स्थान चुनना होगा की आप कहा पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है | इसके अलावा समय का भी खास ख्याल रखना होगा |

सबसे मुख्य बात यह है की आपको कच्ची मटेरियल और पैकेजिंग का खास ख्याल रखना होगा | इसके लिए भी एक योजना तैयार कर सकते है |

अगरबत्ती बनाने के लिए कच्ची सामग्री कहाँ से ख़रीदे ?

Incense
Incense

 

अगरबत्ती बनाने के लिए कच्ची सामग्रियां खरीदने के लिए ऑफलाइन बाजार या ऑनलाइन वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है | ऐसे तो पुरे भारत में कच्ची सामग्रियां आसानी से मिल जाता है लेकिन भारत के कुछ शहरों में अगरबत्ती का सामग्रियां मिलना बहुत ही आसान है |

गुजरात के अहमदाबाद शहर और कलकाता में अगरबत्ती बनाने के लिए कच्ची सामग्रियां मिलती है | इसके अलावा Google करके वेबसाइट द्वारा सेलर से संपर्क किया जा सकता है | Indiamart.Com, Tradeindia.Com जैसे वेबसाइट से Suppliers से कांटेक्ट किया जा सकता है |

अगरबत्ती व्यवसाय के लिए स्थान कितना और कहाँ होना चाहिए?

अगरबत्ती का ऐसा व्यवसाय है जिसको घर या दूकान से शुरू किया जा सकता है | अगर आप अगरबत्ती बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको बता दू छोटे पैमाने पर घर से आसानी से कर सकते है |

वहीँ बड़े पैमाने पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 1000 से 1500 स्क्वायर फीट का जगह होना चाहिए | यानि की इस बिजनेस को कहीं से भी शुरू कर सकते है |

अगरबत्ती बनाने में कितना समय लगता है?

अगरबत्ती का निर्माण आपके द्वारा काम करने और अलग -अलग मशीन के प्रकार के अनुसार समय कम या ज्यादा लग सकता है | अगर आप किसी कर्मचारी द्वारा इस काम को कराते है तो समय उनके काम करने के तरीका पर निर्भर करता है |

वहीं ऑटोमेटिक मशीन द्वारा अगरबत्ती का निर्माण करने पर लगभग एक मिनट में 200 से कम या ज्यादा बन सकता है | अब आप समझ गए होंगे की अगरबत्ती बनाने में कितना समय लगता है |

कितने लागत से शुरू करें अगरबत्ती का बिजनेस

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है और चाहते है आपका बिजनेस में बढ़ोतरी हो तो कम से कम बिजनेस शुरू करने में 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये लग सकता है | वही घर से मैन्युअल अगरबत्ती बनाने का काम शुरू करना चाहते है तो मात्र 20,000 रुपये से इस बिजनेस को शुरू कर सकते है |

अगरबत्ती बिजनेस में लगने वाली कच्ची सामग्री – Raw Material For Agarbatti Manufacturing Business In Hindi

 

अगर आप अगरबत्ती बनाने की बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको बता दू आपको अगरबत्ती के क्वांटिटी अनुसार मटेरियल कम या जयादा लेना होगा | यहाँ पर हम अगरबत्ती में लगने वाले मटेरियल का नाम बता रहें है जिसको आवश्यकता अनुसार ख़रीदा जा सकता है |

 

चारकोल डस्ट, सफ़ेद चिप्स पाउडर, परफ्यूम, डीइपी, चन्दन पाउडर, पेपर बॉक्स, कुप्पम डस्ट, बांस स्टिक, जिगात पाउडर, रैपिंग पेपर

अगरबत्ती व्यवसाय से सावधानी

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के पहले और बाद सावधान रहना आवश्यक होता है | जब आप अगरबत्ती बना रहें है तो एक दुसरे से चिपकने का खास ख्याल रखना होता है | अगरबत्ती को एक दुसरे से अलग रखकर सुखाना होता है | अगरबत्ती (Incense) को कभी भी धुप में नहीं सुखाना चाहिए |

अगरबत्ती सुखाने के लिए छाया का इस्तेमाल करें यानि की छाया में सुखाए | इसके अलावा अगरबत्ती को अगरबत्ती सुखाने वाली Mashine में सुखा सकते है |

अगरबत्ती बनाने वाली मशीनों का चुनाव करें |

बिजनेस के बारे में समझ लेने पर सबसे पहली बात होता है Machine खरीदना की आपको कौन सी मशीन खरीदना चाहिए | बहुत सारे लोग इसी सोंच में रहते है की उन्हें किस प्रकार की मशीन लेना चाहिए तो आपको बता दू मार्किट में तीन प्रकार से अगरबत्ती बनायीं जाती है | (इसे भी पढ़िए Indrapuri Dam क्या है? और कहाँ पर स्थित है| फुल जानकारी)

(1.) मैन्युअल मशीन : इस प्रकार के मशीन को खुद चलाना होता है और यह कम कीमत में उपलब्ध हो जाती है | अगर आप कम कीमत में अछे और टिकाऊ मशीन खरीदना चाहते है तो मैन्युअल आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है |

(2.) आटोमेटिक मशीन : अगर आप कम समय में ज्यादा अगरबत्ती निकालना चाहते है तो आटोमेटिक मशीन आपके लिए Best ऑप्शन हो सकता है | इस मशीन से एक मिनट में 200 तक अगरबत्तीनिकाल सक्मते है | लेकिन यह मैन्युअल के अपेक्षा अधिक मूल्यों का मिलत है |

(3.) हाई स्पीड आटोमेटिक मशीन : आटोमेटिक से ज्यादा अगरबत्ती निकालने के लिए हाई स्पीड का आटोमेटिक मशीन लगा सकते है | इस मशीन से 400 तक अगरबत्ती निकाल सकते है जो बहुत ज्यादा है |

अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी का पंजीकरण कराने के लिए आपको देखना होगा की आपकी कंपनी कितनी बड़ी है | (इसे भी पढ़िए समाचारपत्र (newspaper) को ऑनलाइन कैसे पढ़ें व डाउनलोड करें |)

यानि की आपको सभी दस्तावेज इकठ्ठा करना होगा | सभी दस्तावेज एक जगह इकठ्ठा करने के के बाद अपनी व्यवसाय को ओ.आर.सी से पंजीकरण करा लेना आवश्यक होता है | इससे यह होगा की निवेशक आपके ऊपर भरोसा कर सकेंगे |

नजदीकी प्राधिकारी से मिलकर आवेदन जमा करें इससे दस्तावेज की करवाई अच्छे से हो सकता है | अब आपको कर्रेंट अकाउंट Open करवाना होगा लेकिन उसके पहले व्यवसाय के नाम से पैन जारी करवाए |

अब आपको कंपनी की ब्रांड नाम को लेकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा | पंजीकरण कराने से आपका व्यवसाय में कोई बढ़ा नहीं आएगा | इसके अलाव प्रदुषण नियंत्रण के लिए एन.ओ.सी प्राप्त कर कंपनी का लाइसेंस बनवा सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में अगरबत्ती का व्यापार शुरू कैसे करें 2021 – How To Start Agarbatti Manufacturing Business In Hindi  के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Agarbatti बिजनेस में कौन सा मशीन का यूज किया जाता है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी अओको पसंद आयी होगी | Agarbatti Banana Ka Business के बारे में समझ गए होंगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया साईट पर शेयर कीजिए ताकि अन्य लोग भी इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते |  आप हमारे Desivids Youtube चैनल और वेबसाइट-हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है |

Scroll to Top