Last updated on December 24th, 2023 at 10:34 am
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organization (DRDO) के अंतर्गत मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) (Multi Tasking Staff (MTS) Cadre हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organization) में 1817 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
DRDO के अंतर्गत Multi Tasking Staff (MTS) Cadre 1817 पदों पर भर्ती
विज्ञापन संख्या : DRDO Entry Test 2019:20
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 23 दिसम्बर 2019 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 01 जनवरी 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 23 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
उम्मीदवारों की आयु | 18 से 25 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग | 100 रुपये | |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | नि:शुल्क |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
10 वीं कक्षा / आईटीआई पास
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) (Multi Tasking Staff (MTS | 1817 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद असानी से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research and Development Organization) लिए फॉर्म भर सकते है |
ISRO Propulsion Complex Mahendragiri (IPRC) के अंतर्गत अपरेंटिस (Apprentice)
Ministry of Defence (Navy) के अंतर्गत Trade Apprentice 2020-21 पदों पर भर्ती
Tamil Nadu Postal Circle के अंतर्गत Postal Assistant Postman विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अंतर्गत Generalist Officer पद 300 हेतु भर्ती 2020