Last updated on December 13th, 2024 at 10:45 am
वेबसाइट क्या है ? (Website Kya Hai In Hindi) और वेबसाइट कितने प्रकार के होतें है. यह सवाल सुनने के बाद आपको (Website Hindi) इसके बारे में जानने की दिलचस्पी होगी | वेबसाइट.हिंदी.कॉम के इस लेख में पूर्ण Websites के बारे में जानेंगे |
विश्वव्यापी डिजिटल युग में, वेबसाइट एक महत्वपूर्ण और आवश्यक जगह बना चुकी है | यह न केवल व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए है, बल्कि व्यापार, शिक्षा, सरकार और विभिन्न क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है | इस लेख में, हम जानेंगे कि वेबसाइट क्या है (website kya hai in hindi) और इसकी महत्वपूर्ण जानकारी को हम कैसे समझ सकते हैं |
आज के समय में लगभग सभी लोग एंड्राइड फोन , टेबलेट्स, लैपटॉप इत्यादि पर इन्टरनेट का इस्तिमाल करते ही है | आप यह लेख “वेबसाइटहिंदी” साईट पर पढ़ रहें है |
जब हम किसी जानकारी को जानना चाहते है तो उसके बारे में तुरंत Google में Search कर देते है | जानकारी किसी भी तरह का हो सकता है | जैसे – शोपिंग करना, Game खेलना , ऑनलाइन टिकेट बुकिंग, इमेल भेजना , स्टोरी पढना , इनफार्मेशन Search करना |
Website Kya Hai
आर्टिकल का नाम | Website Kya Hai |
टाइप ऑफ़ आर्टिकल | वेबसाइट क्या है? |
ऑफिसियल वेबसाइट | @websitehindi.com |
वेबसाइट क्या है
वेबसाइट एक डिजिटल आवास होता है जिसमें विभिन्न प्रकार की जानकारी, सामग्री, तस्वीरें, वीडियो और अन्य विशेषताएँ शामिल होती हैं | यह एक व्यक्तिगत या व्यापारिक उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए बनाया जाता है और इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाया जाता है |
जैसा की हम जानते है Internet पर जितने भी इनफार्मेशन दिखाई देता है वह किसी न किसी Website Kya Hai hindi पर उपलब्ध है | जब हम किसी के बारे में जानना चाहते है तो एक वेबसाइट का Webpage बाहर निकलकर आता है | इसे हम बहुत सारे Webpage का संग्रह भी कह सकते है | जो लेख आप पढ़ रहें है यह पोस्ट भी Website Hindi का ही एक भाग (पेज) है |
जैसे :– यदि हम Google में “Website Kya Hai In Hindi” सर्च करते है तो कोई न कोई इनफार्मेशन दिखाई देने लगता है | अगर आप उस इनफार्मेशन को पढ़ रहें है तो वह किसी न किसी वेबसाइट का वेबपेज है |
इस पोस्ट को आप पढ़ रहें है मतलब यह websitehindi.com का एक Webpage है | अगर आपको किसी वेबसाइट पर जाना है तो Example: www.websitehindi.com सर्च कर सकते है | इसी तरह से एक पेज से दुसरे Web Page पर जा सकते है | किसी भी साईट को आप ऐसे समझ सकते है वेब-साईट एक जगह है जहाँ पर सभी प्रकार के इनफार्मेशन स्टोर किया जाता है |
सरल भाषा में Website के नाम को Domain Name भी कहते है | इस डोमेन के मालिक भी अलग – अलग व्यक्ति होते है | वेब साईट किसी न किसी Server पर सेटअप होता है | किसी भी Web Site के एड्रेस को यूआरएल (Url) कहते है |
Website Kya Hai – वेबसाइट हिंदी का प्रकार
इन्टरनेट पर दो प्रकार के वेबसाइट होतें है | स्थैतिक और गतिक (Dynamic)
स्थैतिक: Static का डिजाईन हमेशा एक जैसा होती है | अगर आप इस तरह के साईट पर जाते है तो Webpage या Blog दिखाई देगा | जिसके द्वारा एक दुसरे पर जा सकते है | जैसे :- वेबसाइटहिंदी.कॉम
गतिक: अलग – अलग मापदंडों के अनुसार गतिक (Dynamic) साईट का निर्माण किया जाता है | जैसे – फेसबुक , फ्लिप्कार्ट
इसी तरह से इन्टरनेट पर अनेक प्रकार के Website देखने को मिलता है | अब आप समझ गए होंगे की “वेबसाइट क्या है” Website Kya Hai में Post पढने के लिए Google में Search कर सकते है |
वेब पेज पढना चाहते है तो Ssl के बारे में
एसएसएल (Ssl) का पूरा नाम Secure Sockets Layer है | जो किसी भी वेबसाइट के लिए Security Protocol होता है | एसएसएल के माध्यम से Encrypted Link स्थापित Server और ब्राउज़र के बिच किया जाता है | इससे पता चलता है की विजिटर जो भी डाटा Browser और वेबसाइट सर्वर के बिच शेयर करते है वह कही हद तक सिक्योर रहता है |
आप जब भी किसी वेबसाइट पर Visit करें उसके पहले एचटीटीपी (Http) में S लगा हुआ जरुर देखें | इससे पता चलता है की आप जिस वेबसाइट पर Visit कर रहें है वह कहीं न कहीं सिक्यूरिटी प्रदान करता है | उदाहरण: के लिए वेबसाइट हिंदी साईट के यूआरएल को देखें तो यह सिक्योर है | यह आपको गारंटी देता है की यहाँ https://websitehindi.com से किसी भी प्रकार का डेटा गायब नहीं होगा |
वेबसाइट के घटक: Website Components
1. डोमेन नाम
डोमेन नाम वेबसाइट का पता होता है जिसे उपयोगकर्ता ब्राउज़ करके पहुंच सकते हैं | यह वेबसाइट की पहचान होती है, उदाहरण स्वरूप, “www.websitehindi.com“.
उदाहरण के लिए: यदि आप गूगल में Domain Name (Websitehindi.Com) को सर्च करते है तो आपके सर्च रिजल्ट में वेबसाइट का Homepage दिखाई देगा |
अब आप अपने जरुरत के अनुसार Domain Name पर क्लिक करके वेबसाइट पर विजिट कर सकते है | डोमेन नाम एक एड्रेस की तरह काम करता है | आप जिस किसी वेबसाइट पर जाना चाहते है उसका डोमेन नाम आपके पास होना चाहिए |
2. वेब होस्टिंग
वेब होस्टिंग वेबसाइट की फ़ाइलें और डेटा स्टोर करने के लिए स्थान होती है | यहाँ पर वेबसाइट पर दिखाई दे रहें सभी आर्टिकल, इमेज और विडियो स्टोर रहता है | यदि होस्टिंग को अलग कर दिया जाये तो वेबसाइट की सभी फाइल ख़त्म हो जायेंगे |
वेबहोस्टिंग की वजह से ही Domain Name भी वर्क करता है | डोमेन नाम को Web Hosting से जुड़ने से ही आपका वेबसाइट रन करता है | अब आप समझ गए होंगे की Hosting कितना Important है |
3. वेबपेज
वेबपेज वेबसाइट के अलग-अलग अनुभागों को दर्शाते हैं और सामग्री को स्थानांतरित करते हैं | उदाहरण के लिए किसी टॉपिक को गूगल में सर्च करते है तो आपके सामने अनेको रिजल्ट दिखाई देता है |
इसमे से जिस किसी वेबसाइट पर जाते है तो वह किसी न किसी वेबसाइट का पेज होता है | इसी पेज को वेब पेज कहा जाता है | यह पेज कभी भी बदला जाता है | कहने का मतलब यह है की एक पेज से दुसरे पेज पर जा सकते है |
वेबसाइट का महत्व
वेबसाइट का महत्व आजकल के डिजिटल युग में अत्यधिक हो गया है | यह व्यवसायों के लिए व्यापारिक पहुंच का स्रोत बन गया है और उपयोगकर्ताओं को विभिन्न सेवाएं और जानकारी प्रदान करता है |
सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं द्वारा जब किसी सुचना को प्रकाशित किया जाता है तो यह सूचनाये लोगो तक पहुँचता है | इसलिए हम कह सकते है की इस दुनियां में वेबसाइट का महत्व बढती जा रही है |
वेबसाइट के फायदे
वेबसाइट के कई फायदे हैं, जिसका लाभ इस दुनियां में रहने वाले लोग उठा रहें है | यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण फायदे की बात करने वाला हूँ जो इस प्रकार है |
व्यवसायिक उपयोग
व्यवसायों के लिए एक व्यापारिक पहुंच का स्रोत होता है जिससे उन्हें अपने उत्पाद और सेवाओं की प्रचार करने का अवसर मिलता है | आज के समय में अनेको व्यावसायिक वेबसाइट बने हुए है |
उदाहरण के लिए शौपिंग साईट Amazon, Flipkart, Lenskart जैसी वेबसाइट मौजूद है | इस प्रकार कंपनियां और संस्थान भी बिजनेस के लिए वेबसाइट तैयार करती है |
शिक्षा- Website Kya Hai
वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई जा सकती है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास होता है | इन्टरनेट पर अनेको एजुकेशनल साईट है जहाँ से एजुकेशन संबंधी तैयारी करने के साथ विभिन्न प्रकार के जानकारी प्रदान करती है |
शिक्षा से संबंधित अनेको श्रेणी शामिल है जहां से वेबसाइट का इस्तेमाल करके परीक्षाओं के लिए तैयरी किया जाता है | यदि आप स्टूडेंट है तो Educational Websites का यूज कर सकते है |
निष्कर्ष: Conclusion
वेबसाइट आजकल की डिजिटल दुनिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है | यह व्यापार, शिक्षा, सरकार और व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी है और इंटरनेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी है |
जैसा की आप जानते है दुनियां में खराब और बढियां दोनों प्रकार के वेबसाइट होती है. जिसको पहचान करना बहुत जरुरी होता है | कुछ Websites पर नौकरी का झांसा देखर लोगो को शिकार बनाया जाता है | इसको जानने के लिए वेब से लाभ (Benefits Of Website Kya Hai In Hindi) से संबंधित भी सर्च करते है |
Google Search में यह भी सर्च किया जाता है की वेबसाइटस को हिंदी में क्या कहते है (Website Kya Hai) परन्तु इस लेख को पढ़कर आप जान गए होंगे की वेबसाइटे को हिंदी में क्या कहते है? (Website Matlab Kya Hota Hai) यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें | आप Social Media पर भी शेयर कर सकते है ताकि अन्य फ्रेंड्स को इस तरह की जानकारी प्राप्त हो सके |
Website Kya Hai Faqs
(1.) क्या हर किसी के पास एक वेबसाइट हो सकती है?
हां, किसी भी व्यक्ति, व्यवसाय या संगठन के पास एक वेबसाइट हो सकती है | यदि आप वेबसाइट बनाना चाहते है तो कम चर्च में डिजाईन कर पायेंगे |
(2.) क्या वेबसाइट बनाने के लिए विशेष ज्ञान की आवश्यकता है?
नहीं, आप विभिन्न वेबसाइट निर्माणकर्ताओं और प्लेटफ़ॉर्मों का उपयोग करके आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं | बहुत सारे कंपनियां वेबसाइट बनाने के लिए सरल तरीका प्रदान करती है |
(3.) क्या एक वेबसाइट की आवश्यकता सिर्फ़ व्यवसायों के लिए होती है?
नहीं, वेबसाइट व्यवसायिक और व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए दोनों ही माध्यम हो सकती है, और आजकल शिक्षा, सामाजिक संगठन आदि में भी उपयोग होती है |
(4.) क्या सभी वेबसाइट मुफ़्त होती हैं?
नहीं, कुछ वेबसाइट मुफ्त होती हैं जबकि कुछ के लिए पैसे देने की आवश्यकता होती है, विशेष रूप से व्यवसायिक उपयोग के लिए | जैसा की Ott प्लेटफार्म का यूज फूली करते है तो आपको उनका प्लान खरीदना होगा |
(5.) वेबसाइट बनाने में कितना समय लगता है?
समय वेबसाइट की विशेषताओं, आकार और व्यवसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता है, लेकिन आमतौर पर एक सामान्य वेबसाइट बनाने में कुछ हफ्तों की आवश्यकता होती है | कभी – कभी महीने दिन तक सुधार – बदलाव होता रहता है |
इसे भी पढ़ें
Sir hum aap se 2017 se jura hu jab nios dled karya ja raha tha tab se. Sir ek opinion lena hai. Sir hamari madam microfinance se group loan li thi lock down ke saath hi RBI ne sabhi bank ko loan installment 30 May tak aur bank nahi liya fir 24May Ko RBI ne is date ko 31August tak kar diya per bank bale nahi maan rahe he sir aap se hum ye jaan na chahta hu ki bank pahle 3 month RBI ki baat maankar loan installment nahi liya ab kiu nahi hum kiya kare
अगर आपका लोन टर्म लोन की तरह है तो 3 महीने की छुट मिलेगा | credit कार्ड लोन छोड़कर सभी term loan पर तीन माह का छुट है | अगर ऐसा नहीं तोता है तो आप कंपनी के उच्च ब्रांच में सिकायत दर्ज करें |
सर microfinance jaise SKS, Bandhan Ujivan ye sabhi bank weekly installment me payment lete he aur ye 1 year ke hote he amount 30000 dete he aur 52 week jama karne kahte he isme 5-10 ek group me female hote he hum ye clear hone chah rahe the ki jab ye bank Lockdown me RBI ke notification per 3 month Msrch se May tak payment nahi liya to fir RBI isko 31August tak extened kar diya to fir kiu payment lena chah raha hai Kiya is bank ke liye ab nahi hai jab ki isme rural area aur garib log hi loan lete he RBI ke toll free number per complain kiya ja sakta hai aap ke har suggestions mujhe margdarsan karte aaya hai. Kaha complain karu us jagh ka full address send kare ge
पहले आप microfinance के कर्मचारी से बात करे की लॉक डाउन में 3 महीने तक कोई भी लोन भुगतान नहीं करना है | अगर वो नही माने तो उससे यह बताये की आपके कंपनी पर मै RBI से सिकायत करूँगा | क्यूंकि किसी भी bank को एक बार मौका देना चाहिए |
अंत में सिकायत करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सिकायत दर्ज करें |
https://bit.ly/3dSpc6u
इससे संबंधित youtube विडियो देखें |
https://bit.ly/3dPHwwZ
बहुत बहुत धन्यवाद सर आप का वेबसाइट है एक्टिव या बंद है सर
ye to active hai
Sir aapne bahut hi achchi jankari di hai
वेबसाइट क्या है- बहुत ही बढ़िया लेख लिखा है आपने
kya badiya dhang se samjhya apne website kya hai? bahut khoob
Sir m apna khud Ka website page bnana chahti hu but m starting krna chahti hu mujhko name,site Kuch samj nhi aarha kya or kasy bnani h jisy..money bhi earn ho pay.. please suggeste me
sabse pahle sikhne ke liye free platform par site bna sakti ho ,
वेबसाइट की क्या खूब जानकारी दी पोस्ट लिए धन्यवाद।
You can definitely see your skills in the article you write. Jacinda Aldo Dibbell
Nice Article
bhut achchi jankari aapne sir share kiye hai very useful article sir
Website par useful Jankari hai
nice article…..very informative
Thank you for providing such information about What Is Website In Hindi And This information really help me
धन्यवाद अच्छी जानकारी के लिये हम आपसे और भी ज्ञान प्राप्त करना चाहे गे.
website ke bare men best jankari , nice article
full post here https://hosshare.com/website-kya-hai-what-is-website-in-hindi/
Excellent