-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमEducationसॉफ्टवेर इंजिनियर कैसे बने ?

सॉफ्टवेर इंजिनियर कैसे बने ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

software engineer kaise bane (सॉफ्टवेर इंजिनियर कैसे बने ?) यह सवाल लगभग सभी पढने वाले विद्यार्थी के मन में होता है | How to become a software engineer (हाउ तो बिकम ए सॉफ्टवेर इंजिनियर ) अधिक जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ें |

12 वीं करने के बाद अलग – अलग पढाई के लिए रास्ता खुल जाता है | इस stream से आप लगभग सभी क्षेत्रों में कदम रख सकते है | अगर आप सॉफ्टवेर , एप्लीकेशन बनाने से संबंधित work करना चाहते है तो आपको सॉफ्टवेर से संबंधित कोर्स करना ही होगा | तभी आप कंप्यूटर के अनेक लैंग्वेज और प्रोग्रम के बारे में जान सकते है | आइये जानते है software engineer kaise bane (सॉफ्टवेर इंजिनियर कैसे बने)

software engineer kaise bane

अगर आप एक सफल सॉफ्टवेर इंजिनियर बनना चाहते है तो बैचलर डिग्री bachelor Degree , सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ( Diploma in Software Engineering) कर सकते है | computer science Engineering करने के बाद html , c , c++ , java (प्रोग्रामिंग language) के बारे में जानकारी रखना होगा |

प्रैक्टिस

एक सॉफ्टवेर इंजिनियर के लिए प्रैक्टिस शब्द सबसे महत्वपूर्ण है | बैचलर डिग्री करने के साथ – साथ application बनाने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए | इससे आप अपने skill को आगे की ओर बढ़ा पाएंगे | इसके बाद आप देखेंगे की कुछ ही दिनों में आपका कोडिंग करने का knowledge बढ़ गया है |

10 वीं 12 वीं करने के बाद नामांकन कहाँ कराएँ ?

क्या master Degree करना सॉफ्टवेर इंजिनियर के लिए जरुरी है ?

क्या आप एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेर इंजिनियर बनना चाहते है ? क्या आप किसी कंपनी में सॉफ्टवेर इंजिनियर के पोस्ट पर रहना चाहते है ? तो मास्टर डिग्री करना अनिवार्य है | सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्रोग्राम (master’s Degree programme in software Engineering.) , कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर डिग्री (master’ degree in computer science) , सॉफ्टवेयर और डेटा इंजीनियरिंग में एमएससी (msc in software snd data engineering), रचनात्मक अनुप्रयोग विकास में मास्टर डिग्री (master degree in creative app development) इत्यादि जैसे कोर्स कर सकते है |

अगर आप में ये सभी skils है तो आप सॉफ्टवेर इंजिनियर बन सकते है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।