Last updated on May 13th, 2022 at 12:58 pm
student credit card online apply kaise kare : इस आर्टिकल में बिहार राज्य स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का तरीका बताऊंगा| आज के डिजिटल और स्टेन्डर पढाई में सभी बर्ग के छात्र – छात्रा को उच्च शिक्षा लेना मुस्किल हो चूका है |
सभी स्टूडेंट m.tech, बी.टेक, बी.ए , डिप्लोमा , नर्सिंग डिप्लोमा , बी.एड , बीएससी , बी कॉम , बी बी ए , एम् बी बी एस , इत्यादि कोर्स की पढाई करना चाहते है और इतना अधिक पैसा गरीब स्टूडेंट के पास नही हो सकता है |
कुछ कालेज , विश्वविद्यालय , महाविद्यालय , मे टयूसन fee जमा करना होता है | यही नही कुछ कालेज में दुनैसन (घुस ) देना पड़ता है | ऐसी स्थिति में गरीब छात्र -छात्रा को नामांकन करना मुस्किल हो जाता है | होस्टल fee , रहने का रूम रेंट , खाने का मेस , परीक्षा fee , आम वर्ग के लोग इतना पैसा जुटा नहीं सकते है | इसी को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवाने का मौका दिए |
जो छात्र उच्चतम पढाई करना चाहता है | वे सभी छात्र / छात्रा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है | और अपने बैंक अकाउंट में पढाई का खर्च प्राप्त कर सकता है |
एम.एड में नामांकन हेतु बिहार ने सूचनाये जारी की
student credit card के लिए आवश्यक दस्तवेज
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक ईमेल id और मोबाइल नंबर
मेट्रिक , १० + 2 , का मार्क शीट
छात्र / छात्रा का आधार कार्ड नंबर
छात्र / छात्रा का पैन नंबर
एड्रेस (निवास )
पहचान पत्र
जिस कालेज में दाखिला लेना हो | उस कालेज का प्रूफ
आपके पढाई में खर्च कितना आएगा | इसका बिल होना चाहिए |
नाम , पता , जन्म तारीख दस्तवेज के अनुसार
बैंक में खाता (अकाउंट डिटेल्स )
student credit card के लिए आवेदन कैसे करें ?
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है | फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए मेरे स्टेप को फॉलो करें |
स्टेप 1
फ्री में फेसबुक से पैसा कमाई कैसे करें ?
सबसे पहले फॉर्म भरने के वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ इस लिंक पर क्लिक करें |
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा | उस पेज पर नया आवेदन पंजीकरण पर क्लिक करे |
स्टेप 2
अब आपके सामने क्रेडिट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म खुलेगा | यहाँ पर ईमेल और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है |
Aplicant first name :- यहाँ पर अपने नाम का पहिला अक्षर दर्ज करें |
middil name :-अपने नाम का दूसरा अक्षर दर्ज करें |
last name :- नाम का surename दर्ज करें |
mobile number of the applicant :- वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर इंटर करें |
email id of the applicant :- आपके पास ईमेल id होना चाहिए | यहाँ पर ईमेल भरे|
सेंड otp पर क्लिक करें | इसके बाद आपके पास एक sms आएगा | वह कोड निचे बॉक्स में दर्ज करें |
submit बटन पर क्लिक करें |
student credit card online apply kaise kare
अब आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है| इसके बाद आपके मोबाइल पर एक sms आएगा | उस sms में username और पासवर्ड दिया रहेगा | जिससे आपका फॉर्म भरने के लिए लॉग इन करने में काम आएगा |
स्टेप 3
अब यूजर नाम और पासवर्ड से कर सकते है | |
Username :- यहाँ पर username यानी की अपना ईमेल id इंटर करें |
Password :- इस बॉक्स में पासवर्ड दर्ज करें |
इस बॉक्स में captcha टाइप कीजिए |
अब login पर क्लिक करें |
कुछ समय इन्तेजार करें आपके अकाउंट में login हो जायेगा | अब आपको पासवर्ड change करना है | यहाँ पर अपने अनुसार पासवर्ड दर्ज करे |
स्टेप 4
इस पेज पर पासवर्ड change करना है |
Enter the old password :- इस बॉक्स में पुराना पासवर्ड इंटर करें |
Enter the new password :- नया पासवर्ड बनाने केलिए न्या अंक डाले |
Re- enter the new password :- इस बॉक्स में भी वही पासवर्ड दर्ज करें |
submit :- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें |
अब आपका पासवर्ड change हो चूका है | आगे फॉर्म को continue भरने के लिए फिर से login करे |
adsense अकाउंट में address change कैसे करें ?
स्टेप 5
आपके सामने एक न्यू पेज ओपेन होगा | personal information of the applicant
matric/10+2 board :- आप मेट्रिक में जिस बोर्ड से परीक्षा दिए है उसका नाम सेलेक्ट करें |
Roll number :- मेट्रिक का रोल नंबर
Roll code :- मेट्रिक का रोल कोड
select regular :- रेगुलर सेलेक्ट करें |
passing of year :- मेट्रिक पास करने का साल सेलेक्ट करें |
school name :- जिस स्कूल में मेट्रिक का पढाई किये हो उस स्कूल का नाम इंटर करे |
12TH standard :- अगर बारहवी का पढाई किये हो तो यहाँ टिक करें |
Roll number :- बारहवी का रोल नंबर इंटर करें |
Roll code :- रोल कोड इंटर करें |
Year of passing :- बारहवी का पासिंग साल सेलेक्ट करें |
school name :- बारहवी कालेज का नाम भरे |
first name :- यहाँ पर एप्लिकेंट का पूरा नाम अलग – अलग बॉक्स में इंटर करें |
Father name :- पिताजी का नाम इंटर करें |
mother name :-माताजी का नाम इंटर करें |
Email:-ईमेल इंटर करें |
Date of birth :- जन्म तारीख इंटर करें |
Gender :- लिंग पुरुष /स्त्री इंटर करे |
marital status :- मैरिड या अन्य मैरिड सेलेक्ट करें |
category :- केटेगरी सेलेक्ट करें |
mobile number :- यहाँ पर मोबाइल नंबर इंटर करे |
Aadhar number :- यहाँ पर आधार नंबर इंटर करें |
Bank account number :- जिस बैंक में खाता है | उस बैंक का खाता संख्या इंटर करे |
Bank name :- बैंक का नाम भरे |
Branch name / ifsc code :- बैंक का ब्रांच नाम और ifsc कोड इंटर करें |
25. नंबर से 45. नंबर तक परमानेंट एड्रेस और वर्तमान एड्रेस इंटर करना है |
46. save as draf :- यहाँ पर क्लिक करके इनफार्मेशन सेव करें |
7:- submit :- लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 6
अब आपका फॉर्म सबमिट हो चूका है | आपके सामने एक छोटा सा पेज खुलेगा | इस पेज पर स्कीम सेलेक्ट करनी है |
यहाँ पर तिन स्कीम है | स्कीम पर क्लिक करके स्कीम सेलेक्ट करे | फिर अप्लाई पर क्लिक करे |
स्टेप 7
यहाँ पर personal information co- applicant का पेज है | इस पेज पर 1. से 22. नंबर तक अपना डिटेल्स भरे |
२३. save as draf :- पर क्लिक करके save करे |
24. next पर क्लिक करे |
स्टेप 8
अब आपके सामने loan request section का पेज आएगा | इस पेज पर बैंक से रिलेटेड डिटेल्स इंटर करनी है
number se 12. नंबर तक कोर्स का डिटेल्स भरना है | जिस कोर्स को आप करना चाहतें है |
13. से 15. नंबर तक बॉक्स में पढाई का खर्च भरनी है | ताकि आपको उसी हिसाब से loan मिल सके |
select the bank and branch from where you would like to avail the education loan में बैंक का डिटेल भरे |
21. यहाँ पर save as draf पर क्लिक करें |
22. next बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 9
अब आपके सामने अंतिम पेज खुलेगा | इस पेज पर सिक्यूरिटी / रूल्स पढ़कर टिक करना है | इसके बाद final सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर देना है | इसके बाद आपको एक मेल आएगा | जिसपर कुछ फॉर्म होंगे |
उस फॉर्म को प्रिंट करके सभी डॉक्यूमेंट के साथ drcc ऑफिस वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा | इसके लिए आपके मोबाइल और ईमेल पर एक massage आएगा | तभी आप जा सकते हो |
यह पोस्ट आपको कैसा लगा | अगर बढ़िया लगा तो फेसबुक पेज लाइक करें और इस पोस्ट को शेयर करें |