WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

D.ed course क्या हैं ? डीएड कहाँ और किस यूनिवर्सिटी से करें

 Ded course क्या हैं ? कहाँ और किस यूनिवर्सिटी का चुनाव करें | (अगर आप D.ed कोर्स करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढने से कोर्स के बारे में जानकारी मिल जायेगा )
मित्रो एडुकेशन  के क्षेत्र में कदम रखने के बाद आपको भिन्न – भिन्न प्रकार के  कोर्स का नाम सुनने को मिलेगा  | अगर आप किसी कोर्स  का चुनाव करना चाहते हैं तो  आपको पहले से तय करना होगा की आप किस विषय में अधिक जानकारी रखते है या आपका रूचि हैं |
किसी भी कोर्स को करने से पहले उस course के बारे में जानकारी होना  आवश्यक हैं | कोर्स को करने के बाद आप किस विभाग में नौकरी करेंगे या आप इस  एजुकेशन को हासिल करके किस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं | इन सभी पर विचार कर सकते है |आइए इस पोस्ट में DED COURSE के बारे में जानते हैं |
सॉफ्टवेर इंजिनियर कैसे बने ?

♦ डीएड क्या हैं ?

Ded Course एक डिप्लोमा कोर्स हैं | D.ed का पूरा नाम Diploma In Education (डिप्लोमा इन एजुकेशन ) हैं | आप 12 वी करने के बाद  डी एड में नामांकन ले सकते हैं | इसे आप रेगुलर या प्राइवेट कालेज से कर सकते है |
दोस्तों , डी एड और डी एल एड दोनों लगभग एक ही लेबल का कोर्स हैं केवल नाम का अंतर रह गया है | सरकार भी सोच रही है की इन दोनों कोर्स करने वाले युवा को अध्यापक बनने की मौका देना चाहिए |

♦ Ded course में नामांकन लेने का तरीका 

ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से डी.एड में प्रवेश दिए जाते है |  इसीलिए आप सही समय पर आवेदन कर सकते हैं | डी.एड की परीक्षा लगभग मई – जून में लिया जाता हैं | आप ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करके परीक्षा में बैठ सकतें हैं |
प्रतिष्ठित संस्थानों के मामलों में मेरिट आधारित प्रवेश प्रक्रिया होती हैं |। योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा, चयन प्रक्रिया और / या बोर्ड परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाता है।

♦ योग्यता 

इस कोर्स को करने के लिए छात्रो को 12 में 50 % अंक होना चाहिए या इससे समकक्ष योग्यता होने पर भी छात्र डी एड कर सकतें हैं |

बी.एड क्या है ? 

♦ Ded course करने के बाद जॉब कहाँ मिलेगा |

अगर आप अच्छे अंक से डी.एड पास करते है तो Teachers बनने की संभावना है | इसके लिए भी सरकार भर्ती निकालती  है | सरकार इस कोर्स के ऊपर भी विचार कर रही हैं | जैसा कि नाम से पता चलता है, यह डिप्लोमा प्रोग्राम है पाठ्यक्रम को शिक्षण कौशल, शिक्षण पद्धति और विषय-वार ज्ञान उम्मीदवारों को प्रदान करने के लिए डी एड कोर्स का डिज़ाइन किया गया है
आप इन सभी जगहों पर कैरियर बना सकतें हैं |
सरकारी स्कूल
निजी स्कूल
नर्सरी
कोचिंग / निजी ट्यूशन कक्षाएं

♦ D.ed करने के लिए कुछ यूनिवर्सिटी का लिस्ट 

वैसे तो प्रत्येक राज्य में Diploma In Education (डी.एड ) करने की कालेज बनाई गई है | फिर भी कुछ यूनिवर्सिटी का नाम इस प्रकार है |
  1. Pt. Ravishankar Shukla University पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी 
  2. Elitte Institute of Engineering and Management Kolkata एलीट इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कलकाता
  3. Lady Sri Ram College delhi लेडी श्री राम कालेज दिल्ली
  4. srm university Chennai एस आर एम यूनिवर्सिटी चेन्नई
  5. s r group of institutins एस आर ग्रुप ऑफ़ संस्थान लखनऊ
  6. Barkatullah Vishwavidyalaya बर्कातुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल
  7. national institute of foundry and forg technology ranchi नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाउंड्री एंड फोर्ग टेक्नोलॉजी रांची
  8. government degri collage gulbarga गवर्नमेंट डिग्री कालेज दरभंगा
  9. Kasturi Ram College delhi  कस्तूरी राम कालेज दिल्ली 
  10. Nefur Technical Traning foundantion नेफुर टेक्निकल ट्रेनिंग फौंड़ेंसन
  11. Rashtrashant tukadoji maharaj Nagpur university राष्ट्रशंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी
  12. Maharaja Mansingh College gwalior महाराजा मानसिंह कालेज ग्वालियर 
  13. Surya Group of Institutions lacknow सूर्या ग्रुप ऑफ़ इन्टिचुसन लखनऊ
  14. Modinagar Institute of Technology gaziabad मोदीनगर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गाज़ियाबाद
  15. maharishi dayanand university rohtak महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक
  16. M M College of Engineering pune एम एम कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग पुणे 
  17. Aligarh collage of engineering and technology अलीगढ कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
  18. Lovely professional university jalandhar लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर
  19. Dev Sanskriti Vishwavidyalaya haridwar देव संकर विश्वविद्यालय हरिद्वार 
  20. Bhagwan Mahavir College of Computers surat भगवन महावीर कालेज ऑफ़ कंप्यूटर सूरत 
  21. Dhaka College dhaka ढाका कालेज ढाका
  22. – akash institute delhi आकाश इंस्टिट्यूट दिल्ली
  23. Shri Shivajirao Deshmukh Institute of Technology sangli श्री शिवाजीराव देशमुख इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सांगली
  24. Shri Ram College meerut  श्री राम कॉलेज मीरुत
अब आप Ded Course के बारे में डिटेल्स मिल गया होगा | इसी तरह न्यू जानकारी जानने के लिए वेबसाइट हिंदी पर विजिट कीजिए | धन्यवाद |
Scroll to Top