Mobile Se Pan Card Kaise Banaye: पैन कार्ड बनाने के लिए मोबाइल से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, इसके लिए आपको पैन कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | बहुत सारे यूजर घर बैठे पैन कार्ड बनाने के बारे में सोंच रहें होते है, ऐसे में आपको इस आर्टिकल को पढना चाहिए |
इस लेख में एक सही जानकारी लेकर आया हु, ताकि आप घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड अप्लाई कर सकें | नीचे बताई गई प्रक्रिया से आप केवल मोबाइल फोन का उपयोग करके नया Pan Card बना सकते हैं |

Table of Contents
Pan Card क्या है?
पैन कार्ड 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कार्ड है जिसका पूरा नाम Permanent Account Number कहा जाता है | इस कार्ड को आयकर विभाग के द्वारा जारी किया जाता है |
अगर बात करे इस कार्ड की तो इनकम टैक्स फाइलिंग, फाइनेंस, बैंक और सरकारी योजनाओं में इस कार्ड का इस्तेमाल करते है |
Mobile Se Pan Card Kaise Banaye? (Step-By-Step)
स्टेप 01
पैन कार्ड बनाने के लिए आपको मोबाइल के ब्राउज़र में गूगल ओपन करें |
गूगल में Pan Card Apply सर्च करें और अधिकारिक वेबसाइट पर जाइये |
यदि आपको गूगल में वेबसाइट नहीं मिलता है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पैन कार्ड बनवा सकते है |
| NSDL से पैन कार्ड का आवेदन करने के लिए सामने वाले लिंक पर जाएँ | NSDL Pan Apply Online |
| UTI से पैन कार्ड का आवेदन करने के लिए सामने वाले लिंक पर जाएँ | Uti Pan Apply Online |
नोट: यहाँ पर दो अधिकारिक पोर्टल का लिंक दिए गए है, जिसका उपयोग कर सकते है |
स्टेप 02 Pan Application
Nsdl साईट पर जाने के बाद आपको Apply Online Pan (New Pan – 49a) का चुनाव करना चाहिए | क्यूंकि न्यू पैन कार्ड बनाने के लिए इसी आप्शन का इस्तेमाल किया जाता है |
Category में Individual का चुनाव करें |
ये भी पढ़ें – epan card download: इन्टरनेट से पैन कार्ड डाउनलोड तुरंत करें |
स्टेप 03 Aadhaar Based E-Kyc
यहाँ पर आपको डिटेल्स दर्ज करने के साथ Ekyc, E-Sign, Otp Authentication करना होता है | ये सभी मोबाइल से संभव है | यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आप आसानी से कर सकते है |
स्टेप 04 Cadidate Basic Details
इस पेज पर आपको कैंडिडेट का Basic Details दर्ज करना होगा, जो इस प्रकार है |
कैंडिडेट का पूरा नाम
जन्म तिथि
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
आधार नंबर
अन्य डिटेल्स
नोट: याद रखिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तभी ये कार्य संभव है |
स्टेप 05 Aadhaar Otp Verify Process
आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा, Otp को बॉक्स में दर्ज कर Validate पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 06 Payment Process
पैन कार्ड बनाने के लिए आपको पेमेंट का भी भुगतान करना होगा | मतलब की दोनों कंपनियां का अलग – अलग चार्ज है |
Nsdl: यहाँ पर 106 रुपये ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, Upi) से भुगतान करें |
Uttitsl: यहाँ पर 110 रुपये ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, Upi) माध्यम से भुगतान करें |
स्टेप 07 E-Sign Aadhaar Otp Verify
यहाँ पर आपको आधार वेरिफिकेशन करने के लिए Otp प्राप्त होगा, इस Otp से वेरीफाई करे जिसके बाद डिजिटल साइन हो जायेगा |
नोट: सही से आवेदन भरे जाने के बाद आपको Acknowledgement Number प्राप्त होता हैं जिसके माध्यम से आप आपना Status ट्रैक कर सकते हो | वहीँ 7 से 15 दिनों में आपको आपके एड्रेस पर पैन कार्ड बनकर आ जायेगा |
पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Nsdl/Uti के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये |
अब आपको Download E-Pan पर क्लिक करने के बाद Acknowledgement Number दर्ज करें | Otp वेरीफाई होते ही आपको डाउनलोड लिंक मिल जायेगा, जिसके बाद आसानी से पैन कार्ड प्राप्त कर पाएंगे |
मोबाइल से Pan Card बनाने के फायदे क्या है?
यदि आप मोबाइल फोन से पैन कार्ड बनाते है तो आपको 10 से 16 मिनट में आवेदन घर बैठे कम्पलीट हो जायेगा |
ऑनलाइन किसी भी प्रकार के दस्तावेज अपलोड करने की जरुरत नहीं है |
आधार कार्ड से ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन कम्पलीट हो जाता है |
2-4 दिन में Epan Card मिल जाता है, जिसे आप यूज में ले सकते है |
निष्कर्ष – Mobile Se Pan Card Kaise Banaye
इस लेख में Mobile Se Pan Card Kaise Banaye के Process के बारे में जानकारियां शेयर किया हूँ, यदि आपको पैन कार्ड बनाने में समस्याएं हो रही है तो अंत तक आर्टिकल को पढ़िए | वहीँ फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार के गलतियाँ न करें, ऐसा करने से पैन कार्ड रिजेक्ट भी हो सकता है |




