Wednesday, December 31, 2025
HomeInternetZero Balance Savings Account Kaise Khole 2026, जीरो बैलेंस, आवेदन ऑनलाइन

Zero Balance Savings Account Kaise Khole 2026, जीरो बैलेंस, आवेदन ऑनलाइन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Zero Balance Savings Account Kaise Khole 2026: आज के समय में हर कोई 0 बैलेंस वाला बैंक अकाउंट ओपन करना चाहता है, क्यूंकि जीरो बैलेंस वाले खाता खुलवाने में अनेको प्रकार के लाभ मिलता है जो बैंक कस्टमर के लिए बहुत ही जरुरी है |

अगर आप चाहते है की जीरो बैलेंस से किसी बैंक में खाता ओपन करें तो इस लेख को पढ़िए, वेबसाइट हिंदी के इस लेख में सेविंग अकाउंट कैसे खोले के बारे में जानकारी शेयर की गयी है |

आप अपने अनुसार Sbi Bank, बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक में जाकर Zero Balance Savings Account को खोल सकते है |

zero balance savings account kaise khole
zero balance savings account kaise khole

Zero Balance Savings Account क्या है?

जीरो बैलेंस से सेविंग अकाउंट में खाता खुलवाने का मतलब यह है की आपको खाता खुलवाते समय किसी भी प्रकार के डिपाजिट हेतु पैसे जामा करने की आवश्यकता नहीं है |

मतलब की आप बिना खाते में पैसे रखे ही अपना खाता Zero Balance Savings Account 0 बैलेंस पर खुलवा सकते है | अगर आप जीरो बैलेंस वाले खाता खुलवाते है तो आपको बैंक खाते में पैसे रखने की लिमिट नहीं रहेगा | आप अपने जरुरत के अनुसार पैसे Withdrawal कर सकते है या खाते में बैलेंस रख पाएंगे | मतलब की मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है |

Zero Balance Savings Account Benefits

अनेको ऐसे बैंक है जहाँ पर आपको जीरो बैलेंस में खाता खुलवाने का मौका दिया जाता है और आपको लाभ भी मिलता है जो इस प्रकार है |

खाते में किसी भी प्रकार के मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नही होती है और न ही बैंक द्वारा आपको किसी भी प्रकार के तंग किया जाता है |

बैंक में किसी भी प्रकार के ऐसी सेवा नही होती है , जो आपसे छुपाकर लिया जा सके |

यहाँ पर आपको एटीएम भी मुफ्त में दिए जाते है |

अगर आप फाउंड ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपको फ्री में मोबाइल बैंकिंग के द्वारा ये सुविधाएँ दिए जाते है |

ये भी पढ़ें: Online Hotel Booking: सस्ते और अच्छे होटल बुक करने के लिए टॉप 5 ऐप्स

Zero Balance Account और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

अगर आप जीरो बैलेंस वाला खाता ओपन करना चाहते है तो आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए, जो बैंक द्वारा माँगा जाता है | कहीं भी ऑफलाइन माध्यम से खाता ओपन करने पर आपको ये डॉक्यूमेंट देना होता है |

नोट: ऑनलाइन माध्यम से Zero Balance Savings Account ओपन करने पर ये डॉक्यूमेंट ऑनलाइन Digilocker से वेरीफाई हो जाता है, या बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यकता पड़ती है |

  • कैंडिडेट का अधर कार्ड : ये डाक्यूमेंट्स आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए दिए जाते है |
  • पण कार्ड : पैन कार्ड की जरूरत टैक्स पर्पस या इनकम प्रूफ के लिए भी लगाये जाते है |
  • एड्रेस प्रूफ: एड्रेस प्रूफ में इलेक्ट्रिसिटी बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आधार कार्ड जैसी दस्तावेज दे सकते है |
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो: ओफ्लिने माध्यम से फॉर्म भरते समय 3.5 * 4.5 रेसिओ में बनाकर चिपकाना पड़ता है |
  • मोबाइल नंबर : खाता ओपन करने के लिए मोबाइल नंबर की जरुरत होती है | मतलब की Otp वेरिफिकेशन में एक मोबाइल नंबर जरुरी है जो एक्टिव हो |

Best Banks Comparison 2026

अगर आप अच्छे बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो आपके लिए कुछ बैंक का लिस्ट दे रहा हूँ, आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते है |

बैंक का नामन्यूनतम बैलेंसलाभआवेदन का माध्यम
Sbi bankजीरोडेबिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंगऑनलाइन / ऑफलाइन
आईसीआईसीआई बैंकजीरोडेबिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एप्लीकेशनऑनलाइन
Hdfc bankजीरोडेबिट कार्ड, upi, imps, नेट बैंकिंग  ऑनलाइन
एक्सिस बैंकजीरोडेबिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, upiऑनलाइन
कोटक महिंद्रा बैंकजीरोडेबिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, upiऑनलाइन

Offline Zero Balance Account कैसे ओपन करें?

अगर आप Offline माध्यम से जीरो बैंक खाता ओपन करना चाहते है तो आपको नजदीकी बैंक के ब्रांच में जाना होगा |

बैंक में जाने के बाद बैंक प्रबंधक को बताये की आपको जीरो बैलेंस का खाता खुलवाना है | अगर उस ब्रांच में खाता खुल रहा होगा तो तुरंत आपको प्रक्रिया बता दिया जायेगा, वहीँ नही खुलने के स्थिति में उसी बैंक के मिनी ब्रांच में आपको जाना होगा |

ऊपर में बताये गए सभी डाक्यूमेंट्स को ज़ेरोक्स कराये और ओपनिंग फॉर्म के साथ लगाये |

अगर उसी समय खाता खोलने की बात हो रही है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा और वेरीफाई करते हुए मात्र 10 मिनट में Kyc वेरीफाई के साथ खाता ओपन हो जायेगा |

अगर बैंक में ज्यादा भीड़ होगी तो आपको डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आपको 7 से 15 दिन तक इंतिजार करना होगा | वहीँ कुछ बैंक में एक रिफरेन्स नंबर दिए जाते है ताकि आप बैंक खाता ओपनिंग का स्टेटस चेक कर सकें |

फायनली आपके मोबाइल नंबर पर बधाई देते हुए एक मेसेज आएगा और आपका खाता खुल जायेगा और आप यूज करने के लिए रेडी है |

अब आप बैंक में जाकर Offline माध्यम से पासबुक को ले सकते है और बैंक से संबंधित स्टेटमेंट या अन्य पर्सनल विवरण देख सकते है |

नोट: आपके एड्रेस पर डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड पोस्ट ऑफिसर या कोरिएर के द्वारा भेज दिए जाते है जो खाता ओपन होने के बाद 7 दिन में आपके एड्रेस पर पहुँच जाता है |

Zero Balance Savings Account ऑनलाइन माध्यम से ओपन कैसे करें?

अगर आप बैंक में नहीं जाता चाहते है और घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से खाता ओपन करना चाहते है तो आपको जिस किसी बैंक में खाता ओपन करना है, उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ |

सभी बैंक के ऑफिसियल एप्लीकेशन Play Store पर मौजूद है, जिसके द्वारा ऑनलाइन माध्यम से खाता ओपन कर सकते है |

उदाहण के लिए: Sbi Bank, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, Hdfc Bank, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवा सकते है |

अधिकारिक वेबसाइट या एप्लीकेशन ओपन करने के बाद जीरो बैलेंस वाला आप्शन को सेलेक्ट करें |

यहाँ पर आपको पर्सनल डिटेल्स वेरीफाई करते हुए मोबाइल नंबर को भी Otp से वेरीफाई करना होगा |

अगले चरण में डॉक्यूमेंट अपलोड या ऑनलाइन वेरीफाई करने का आप्शन दिखाई देगा, मतलब की आपका आधार और पैन कार्ड Digilocker से भी वेरीफाई हो सकता है |

Kyc वेरीफाई करने के लिए आपको बैंक के ऑफिसियल कस्टमर से कनेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, ऑनलाइन Kyc में आपके बारे में कुछ जानकारियां पूछा जायेगा | अगर आप सही – सही जबाब देते है तो आपका Kyc कम्पलीट हो जाता है |

आपके मोबाइल पर बधाई का एक मेसेज आएगा, अब आपको इन्तेजार करना है क्यूंकि अगले 7 दिनों में आपके एड्रेस पर बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड प्राप्त होगा | अब आप इस खाते को ऑनलाइन या Offline यूज करने के लिए रेडी है |

निष्कर्ष

Website Hindi.Com के इस लेख में Zero Balance Savings Account के बारे में जानकारी शेयर की गयी है | इस पोस्ट को पढने के बाद यह भी जानकारी मिल जायेगा की आपको किस बैंक  में खाता खुलवाना चाहिए | वहीँ इंडिया में अनेको बैंक है, जो जीरो बैलेंस वाला खाता खुलवाने का मौका देता है | अगर बड़े बैंक में जीरो बैलेंस वाला खाता नहीं खुल रहा है तो उसी बैंक के मिनी ब्रांच में जा सकते है | वहीँ देखा जाये तो ऑनलाइन माध्यम से भी आसानी से खाता ओपन करने का प्रोसेस बहुत ही उनिक है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here