WhatsApp Channel Join Now

DCA Vs ADCA Course — कौन सा बेहतर है? फीस, सिलेबस, जॉब, सैलरी

नमस्ते दोस्तों, इस लेख में DCA Vs ADCA Course के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाले हूँ, ताकि आपको यह समझ में आ जाये की सबसे पहले कौन सा कोर्स करना चाहिए |

अगर आप स्टूडेंट है तो आपको यह पता करने में कठिनाइयाँ होती होगी की आपके लिए कौन सा कोर्स ठीक रहेगा | कोर्स करने में फीस, और कोर्स के वैल्यू के बारे में जानकारी शेयर की गयी है |

dca-vs-adca-course-comparison
dca vs adca course comparison

DCA vs ADCA Course Comparison

Article NameDCA vs ADCA Course Comparison, Duration, Eligibility, Syllabus, Fees, Career
Type Of ArticleEducation
Department NameComputer Course
Official Website@
Home PageWWW.WEBSITEHINDI.COM

DCA क्या है?

सबसे पहले यह जान लेते है की DCA क्या है और कहां से करें , तो आपको बता दूँ DCA का पूरा नाम है — Diploma In Computer Application होता है |

इस कोर्स को करने में 3 महीने लगता है, लेकिन कुछ इंस्टिट्यूट में 6 महीने व 1 वर्ष में इस कोर्स को कराये जाते है | कहने का मतलब यह है की यह एक डिप्लोमा में कंप्यूटर से संबंधित कोर्स होता है |

इस कोर्स में आपको अनेको प्रकार के जानकारियां दी जाती है जो इस प्रकार है |

Computer Fundamentals

MS Word

Typing

Basic Accounting

MS Excel

MS Powerpoint

Internet

ये भी पढ़िए: Medical Certificate Format: चिकित्सा प्रमाण पत्र डाउनलोड यहां से करें

DCA कोर्स क्यों करें?

अगर आप कंप्यूटर के बेसिक जानकारी रखना चाहते है तो आपको इस DCA Course जरुर करना चाहिए | इस कोर्स के माध्यम से निम्नलिखित जानकारी आपको दी जाती है |

कंप्यूटर चलाना

टाइपिंग करना

ऑनलाइन फॉर्म भरना

सरकारी कार्य कंप्यूटर पर करना

अब जानिए ADCA क्या होता है?

दोस्तों, यदि आप कम्प्यूटर से बेसिक ज्ञान से ज्यादा जानना चाहते है तो आपको ADCA Course करना चाहिए | ADCA का मतलब Advanced Diploma In Computer Application होता है |

ये कोर्स 1 वर्ष में कम्पलीट किए जाते है और इसे डिप्लोमा कोर्स कहा जाता है |  कहीं – कहीं 18 महीने में इस कोर्स को कराएं जाते है | ये जो कोर्स होता है वह एडवांस लेवल के कोर्स होता है | 

इस कोर्स में कंप्यूटर से संबंधित अनेको प्रकार के जानकारियां शेयर की जाती है |

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग

वेब डिजाइनिंग

एचटीएमएल

एडवांस्ड एक्सेल

Photoshop

टाइपिंग

टैली

एडवांस्ड कंप्यूटर व इन्टरनेट

डेटाबेस

Course Fees कोर्स करने में कितना फीस लगता है?

अगर आप इन दोनों में से किसी भी कोर्स के बारे में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको फीस के बारे में जानकारी होना आवश्यक है |

DCA Course FeesADCA Course Fees
इस कोर्स को करने में इंस्टिट्यूट और शहर के अनुसार 5 हजार से 10 हजार रुपए तक शुल्क देना होता है |इस कोर्स को करने में इंस्टिट्यूट और शहर के अनुसार 9 हजार से 20 हजार रुपए तक शुल्क देना होता है |

DCA करने के बाद कौन सा जॉब करें?

डी सी ए कोर्स करने के बाद अनेको प्रकार के जॉब दिए जाते है |

कंप्यूटर ऑपरेटर का जॉब मिलेगा

ऑफिस असिस्टेंट का पोस्ट

डाटा एंट्री ऑपरेटर

टाइपिस्ट का जॉब मिलेगा

कुल मिलकर जॉब मिलने के बाद 6 हजार से 15 हजार रुपए तक कमाई हर महीने हो सकता है |

ADCA करने के बाद कौन सा जॉब मिलेगा?

इस कोर्स को करने के बाद अनेको प्रकार के जॉब आपके योग्यता के अनुसार दी जाती है, जो इस प्रकार है |

कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी

टैली और अकाउंटेंट की जॉब मिलेगा

ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते है |

वेब डिज़ाइनर का जॉब ले सकते है

डाटा एंट्री ऑपरेटर का जॉब ले सकते है

आईटी असिस्टेंट की नौकरी कर सकते है

DCA Vs ADCA Course दोनों कोर्स में कौन सा करें

इस लेख को पढने के बाद आपको दोनों कोर्स (DCA Vs ADCA Course) में अंतर समझ में आ गया होगा | अगर आप कंप्यूटर में करियर बनाना चाहते है तो आपको ADCA Course करना चाहिए ताकि आपको प्राइवेट जॉब और सरकारी जॉब में मौका मिल सके |

निष्कर्ष – इस आर्टिकल में DCA Vs ADCA Course के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | अगर आप इन दोनों कोर्स में अंतर देखते है तो आपको ए.डी.सी.ए कोर्स कर सकते है | इस कोर्स में एडवांस्ड लेवल के जानकारी दी जाती है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top