WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bridge Course Nios: प्राथमिक विद्यालय के इन शिक्षको की जा सकती है नौकरियां

Bridge Course Nios: शिक्षा विभाग ने हर शिक्षको पर नजर रखी हुई है, ऐसे में प्राथमिक विद्यालय के लगभग 22 हजार शिक्षक बीएड के बाद स्कूलों में बने हुए है |

ऐसे में इन सभी बीएड करके पढ़ाने वाले शिक्षको को राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के द्वारा ब्रिज कोर्स कराये जाने की बात हो रही है | इस प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए आगे का पोर्टल Nios ने तैयार कर रहा है |

bridge-course-nios
bridge course nios

Bridge Course Nios बीएडधारी प्राथमिक शिक्षक को ब्रिज कोर्स करना है जरुरी – Overviews

Article NameBridge Course Nios Apply Form
Type Of ArticleHindi News
Department NameNational Institute of Open Schooling
Application ModeOnline Form
Official Website@nios.ac.in
Home PageWWW.WEBSITEHINDI.COM

प्राथमिक विद्यालय के इन शिक्षको की जा सकती है नौकरियां

आपको बताते चालू की अभी भी प्राथमिक स्कूल में 22 हजार ऐसे शिक्षक है जो बीएड करने के बाद बढ़ा रहें है | ऐसे में अंत तक बने रहने के लिए ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य है |

यह कोर्स 6 महीने का है, लेकिन राष्ट्रिय अध्यापक शिक्षा परिषद् के द्वारा 01 वर्ष में पूरा करने की बात कही जा रही है | इसके लिए राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालय को पोर्टल निर्माण करने व आगे की व्यवस्था में सुधार करने हेतु पत्र जारी कर दी है |

निष्कर्ष – बिहार प्राथमिक विद्यालय में बीएडधारी शिक्षको को ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य है | इसके लिए बहुत ही जल्दी में नोटिफिकेशन निकाली जाएगी | जिसके बाद बीएड करने वाले प्राथमिक शिक्षक ब्रिज कोर्स कर सकते है |

FAQ

(01). क्या ब्रिज कोर्स रेगुलर कोर्स है?

उत्तर: नहीं, ये ODL mode में होगा, कहने का मतलब यह है की आप स्कूल करते हुए इस कोर्स को कर सकते है |

(2). ब्रिज कोर्स क्या है?

उत्तर: ब्रिज कोर्स एक ऐसी कोर्स है जो एक शैक्षणिक स्तर से उच्च्च शैक्षणिक स्तर पर जाने में मदद करता है |

(3). ब्रिज कोर्स को कहां से करें?

उत्तर” ब्रिज कोर्स को NIOS संस्थान से कर सकते है |

(4). इस कोर्स को कौन कर सकता है?

उत्तर: ब्रिज कोर्स को फिलहार बीएडधारी प्राथमिक शिक्षक को करने की अनुमति है |

(5). Bridge course करने में कितना खर्च लगता है?

उत्तर: ब्रिज कोर्स करने में 5,000 पंजीकरण शुल्क है, पर अलग -अलग कॉलेज के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top