TRE 2 Big Update 2025: 2017 से 2019 सत्र में जितने भी 18 महीने के डीएडएड कोर्स कर चुके अभ्यर्थी tri 2 में सफल हुए हैं उनके लिए बहुत बड़ी अपडेट सामने निकल कर आ रही है | अब उन्हें शिक्षक बनने से कोई रोक नहीं सकता है, क्योंकिशिक्षा विभाग की ओर से लगभग 2200 अभ्यर्थी का रिजल्ट जारी किया जाएगा |
यह रिजल्ट जल्द ही विभाग के पोर्टल पर दिखाई देगा इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित अभ्यर्थी कोअध्यापक बनने के लिए रिजल्ट प्रकाशित की जाएगी |

TRE 2 Big Update 2025- Overviews
Article Name | TRE 2 Big Update 2025 |
Type Of Article | Education |
Advertisement Number | 2023 |
Department Name | Bihar Public Service Commission |
Job Location | Bihar |
Vacancy Basis | Permanent |
Official Website | @bpsc.bihar.gov.in |
Home Page | WWW.WEBSITEHINDI.COM |
18 महीने का डीएडएड करने वाले अभ्यर्थी भी बनेंगे शिक्षक
Nios से 18 महीने डिलीट करने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर देख सकेंगे | इसके पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा विद्यालय अध्यापक के रूप में 18 महीने डीएडएड कोर्स वाले अभ्यर्थी का रिजल्ट निष्क्रय कर दिया गया था |
लेकिन अब ऐसा नहीं है एनआईओएस यानी कि (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालई शिक्षा संस्थान) के द्वारा18 माह का डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) का कोर्स करने वाले जितने भी अभ्यर्थी टीआरई 2 में सफल हुए हैं उनको नौकरी दी जाने की बात हो रही है |
18 महीने का डीएडएड करने वाले अभ्यर्थी किस प्रकार के शिक्षक बनेंगे?
18 महीने का डीएडएड करने वाले अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापक बन सकेंगे | जब भी रिजल्ट आता है उसके बाद सभी डॉक्यूमेंट के साथ इनका काउंसलिंग कराना होगा | इसके तुरंत बाद आदेशानुसार अनुसार विद्यालय में जॉइनिंग करने का भी डेट निर्धारित की जाएगी |
यदिआप टीआरई 2 के अभ्यर्थी हैं और आपका रिजल्ट नहीं आया था तो आपको बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है | क्योंकि शिक्षा विभाग ने टीआरई 2 में पास करने वाले सभी अभ्यर्थी कोअध्यापक बनने जा रही है |
TRE 2 TEACHER Result | Click Here |
Official Website | Click Here |