IGNOU 38th Convocation Form Fill Up 2025

IGNOU 38th Convocation Form Fill Up 2025: इग्नू ने 38th Convocation का Apply Form जारी कर दिया है, जिसके लिए इग्नू के सभी स्टूडेंट ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है | आवेदन फॉर्म भरने से यह होगा की आपको इग्नू का सर्टिफिकेट आपके एड्रेस पर भेज दिए जायेंगे |

वहीं इससके लिए IGNOU 38th Convocation Form Fill Up 2025 के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने होंगे | इस आर्टिकल में इग्नू से कांवोकेशन के प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने का माध्यम बताने वाला हूं | आवेदन करने से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए स्टेप बाई स्टेप फॉर्म भरने का प्रोसेस को फॉलो करें |

ignou-38th-convocation-form-fill-up-2025-apply
ignou 38th convocation form fill up 2025

IGNOU 38th Convocation Form Fill Up 2025- Overviews

Article NameIGNOU 38th Convocation Form Fill Up 2025
Type Of ArticleIgnou Apply Online
Department NameIndira Gandhi National Open University
Application ModeOnline Form
Official Website@
Home PageWWW.WEBSITEHINDI.COM

IGNOU 38th Convocation Form Fill Up 2025 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप इग्नू में किसी भी पाठ्यक्रम में एडमिशन करा चुके है और ओरिजिनल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस स्टेप को फॉलो करें |

सबसे पहले इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं | वेबसाइट पर जाने के बाद सभी डिक्लेरेशन को पढने के बाद एक्सेप्ट करें |

यहां से आगे बढ़ने के बाद I Agree And Proceed पर क्लिक करें |

IGNOU 38th Convocation Form WebsiteClick Here

यहां पर सबसे पहले स्टूडेंट का पंजीकरण करने होंगे | वहीं ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए New Student Registration पर क्लिक करें |

इस पेज पर एनरोलमेंट नंबर की आवश्यकता होती है | वहीं बॉक्स में एन्तोल्ल्मेंट नंबर दर्ज करने के बाद Verify Student Details पर क्लिक करें |

यहां पर आपका डिटेल्स में नाम दिखाई देगा, वहीं ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और Captcha दर्ज करने के बाद Submit करें |

इस पेज पर स्टूडेंट का डिटेल्स दिखाई देगा, आगे बढ़ने के लिए Next पर क्लिक करें |

यहां पर Login पेज दिखाई देगा, Enrolment Number और पासवर्ड दर्ज कर अकाउंट में Login करें |

अगले पेज पर आपका डिटेल्स दिखाई देगा |

यदि आप IGNOU 38th Convocation में जाना चाहते है तो Yes करें, वहीं घर पर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए No करें |

जिस एड्रेस पर प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते है, उस एड्रेस को दर्ज करें |

इग्नू का Id Card को Jpg फॉर्मेट में अपलोड करें |

इसके आगे बढ़ने के लिए Save & Update पर क्लिक करें |

यहां से आपको ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने होंगे, Make Payment पर क्लिक कर, ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें |

शुल्क भुगतान करने के बाद सबमिट करें और रसीद डाउनलोड करें | यही प्रोसेस है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते है |

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में IGNOU 38th Convocation Form Fill Up 2025 फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी शेयर किए गए है | यदि आप ऑनलाइन फॉर्म को भरना चाहते है तो यूट्यूब विडियो को देखें |

FAQ

(1.) इस प्रमाण पत्र को प्राप्त कौन कर सकता है?

उत्तर: इस प्रमाण पत्र को वे सभी स्टूडेंट प्राप्त करेंगे, जिनका पाठ्यक्रम के सभी परीक्षा समाप्त हो चुके है |

(2.) क्या IGNOU 38th Convocation में सेंटर पर शामिल होना जरुरी है?

उत्तर: नहीं

(3.) यह प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा?

उत्तर: इस प्रमाण पत्र को हाथो-हाथ या एड्रेस पर भेजे जायेंगे |

(4.) प्रमाण पत्र के लिए कितना शुल्क देना होगा?

उत्तर: डिग्री कोर्स के लिए 600 रुपए और डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए 200 रुपए

(5.) सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए शुल्क भुगतान कैसे करें?

उत्तर: आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम – नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top