-4.2 C
New York
शुक्रवार, जनवरी 9, 2026
होमInternetजानिए करवा चौथ (Karva Chauth) क्यों मानतें है?

जानिए करवा चौथ (Karva Chauth) क्यों मानतें है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Karva Chauth Kyu Manate Hai: विवाहित महिला के के लिए करवा चौथ ऐसा त्योहार है जिसको करने के लिए सभी महिलाएं, जागरूक हो रही है| यह पुरे दिन का निर्जला व्रत होता है जिसको केवल शादी- शुदा महिलाएं ही करती है |

ऐसे तो शहर के अलावा गाँवो में भी करवा चौथ का त्योहार मनाये जा रहें है, इस दिन महिनाएं अपने पति के प्यार की मेहंदी भी लगाती है और साथ में जीवन यापन करने की चाहत रखती है |

Karva-Chauth-Kyu-Manate-Hai
Karva Chauth Kyu Manate Hai

Karva Chauth Kyu Manate Hai

Post TitleKarva Chauth Kyu Manate Hai
Type Of ArtcielKarwa Chauth

करवा चौथ क्यों मानतें है?

हिन्दू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्यौहार होता है, इस त्यौहार के दिन उपवास रखने वाली महिलाएं निर्जला व्रत रखती है|

जब रात्रि में चाँद दिखाई देता है तो छलनी में अपने पति का चेहरा देखती है , जिसके बाद पति के हाथो से ही पानी पीकर व्रत तोडती है | करवा चौथ पर अपने हाथों में अनेको प्रकार के डिजाईन बनाए जाने की बात होती है , जिसके वजह से यह त्यौहार बहुत ही मनमोहक हो जाता है |

करवा चौथ के दिन किसकी पूजा की जाती है?

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ के दिन भगवन गणेश, शिव और पार्वती के साथ साथ कार्तिकेय की पूजा की जाती है |

जब महिलाएं चंद्रमा की उपासना करती है तो सभी पापो से मुक्ति मिलती है | इस दिन हर वरदान अपने पति के लिए मांगती है ताकि पति की उम्र लम्बी हो और वे हर गुण से भरें हो |

Karva-Chauth-Kyu-Manate-Hai
Karva Chauth Kyu Manate Hai

नोट: करवा चौथ का व्रत सभी महिलाएं रखती है क्यूंकि इसको करने से पति की उम्र लम्बी होती है और उनको चंद्रमा के गुण मिलते है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post