WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन 2024 में

Bihar Check Ration Card Number: अगर आप बिहार में रहते है और राशन कार्ड Apply करने के बाद यह जानना चाहते है की आपका राशन कार्ड क्या है तो आपको बता दूं, राशन कार्ड नंबर बिना परेशानी के पता कर सकते है |

इस आर्टिकल में Bihar Find Ration Card Number 2024 के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है, ताकि आपको राशन कार्ड का नंबर पता करने में किसी भी प्रकार के समस्याएं न हो सके | इस लेख में एक वेबसाइट भी दी गयी है, जिसके मदद से आप किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड का डिटेल्स पता कर सकते है |

bihar-Check-Ration-Card-Number
bihar Check Ration Card Number

Bihar Check Ration Card Number: बिहार में राशन कार्ड का नंबर कैसे खोजें

पोस्ट का टाइटल Bihar Check Ration Card Number 2024
आर्टिकल का प्रकारराशन कार्ड का नंबर जानना
राज्य का नामबिहार
ऑफिसियल वेबसाइट @epds.bihar.gov.in

राशन कार्ड का नंबर कैसे जाने?

किसी भी व्यक्ति के राशन कार्ड का नंबर जानने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं |

Ration Card Number StatusClick Here

वेबसाइट पर जाने के बाद Rcms Report पर क्लिक करें |

अगले पेज पर जिला का नाम सेलेक्ट कर Show बटन पर क्लिक कीजिए |

यहां पर आपको तय करना है की आप गाँव में रहते है या शहर में रहते है | यदि गाँव में रहते है तो Rural व शहर में रहने पर Urban पर टिक करें |

अगर शहर में रहते है तो टाउन को सेलेक्ट करने होंगे, वहीँ गाँव में रहने वाले लोग पंचायत को सेलेक्ट करेंगे, लेकिन यहां पर गाँव वालो के लिए बता रहा हूँ इसलिए अपना पंचायत का नाम सलेक्ट करें |

इसके आगे गंब का नाम पर क्लिक करें |

bihar-Check-Ration-Card-Number-status
bihar Check Ration Card Number status

अब आप देखेंगे की आपके पंचायत के सभी लाभार्थी का नाम लिस्ट दिखाई देगा | अपना नाम सेलेक्ट कर राशन कार्ड का नंबर देख सकते है | वहीँ पूरी डिटेल्स देखने के लिए राशन कार्ड के नंबर पर क्लिक करें | आपका डिटेल्स आपके स्क्रीन पर होगा | इस तरह से आप अपना डिटेल्स चेक कर सकते है |

ये भी पढ़ें: राशन कार्ड से नाम कैसे हटाएं

नोट: ऑनलाइन डेटा देखने के लिए आपके घर परिवार के मुखिया का नाम पता होना चाहिए, तभी आसानी से आप अपना डेटा देख सकते है |

Scroll to Top