अगर आप Abc Id Card के बारे में जानना चाहते है तो आपको सबसे पहले यह देखना है की आप किस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट है | आप जिस भी महाविद्यालय में पढ़ते हो आपको के लिए Academic Bank of Credits बनाना जरुरी हो जाता है |
वहीं ऑनलाइन Digilocker में A.B.C Id Card प्राप्त करने व कॉलेज का सर्टिफिकेट और मार्कशीट प्राप्त करने के लिए Abc Acount में रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी है |
बहुत सारे ऐसे यूनिवर्सिटी है जिसके द्वारा Abc Account बनाना अनिवार्य माना जाता है | वहीँ इस अकाउंट के अनेको फायदे है, जिसके जानने के बाद हर कोई इस तरह के अकाउंट बनाना पसंद करेगा |
Abc Id Card Kaise Banaye
पोस्ट का टाइटल | Abc Id Card Kaise Banaye |
पोस्ट का प्रकार | एबीसी आईडी कार्ड |
आईडी कार्ड बनाने का माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट |
Abc Id Card Apply: ऑनलाइन एबीसी आईडी कार्ड कैसे बनाये?
एबीसी आईडी कार्ड बनाने से पहले ऑनलाइन अकाउंट क्रिएट करना पड़ता है या ये कहूँ की Digilocker से भी Abc Card बना सकते है |
सबसे पहले Digilocker Account में मोबाइल नंबर या आधार नंबर से Login करें |
A.B.C I.D CARD Official Website | Click Here |
Login करने के बाद Search Documents में Abc सर्च करें |
आपके स्क्रीन पर Abc Card बनाने का फॉर्म ओपन हो जाता है, जिसके बाद सही – सही सभी डिटेल्स भरने के बाद Get Documents पर Click करें |
इसके बाद देखेंगे आपके अकाउंट में ए.बी.सी कार्ड ऐड हो जायेगा | इस तरह से डीजीलॉकर अकाउंट में A.B.C Card प्राप्त कर सकते है |
नोट: #Abc_Id_Card बनाने के लिए कॉलेज / यूनिवर्सिटी का डिटेल्स आपके पास होना चाहिए| अगर ये सभी डिटेल्स है तो आसानी से Id कार्ड प्राप्त कर पायेंगे |
ये भी पढ़ें: Driving Licence (DL) Digilocker से डाउनलोड कैसे करें?