-4.2 C
New York
रविवार, जनवरी 11, 2026
होमInternetBihar Land Survey: जमीन सर्वे का मतलब क्या है और आवेदन करने...

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे का मतलब क्या है और आवेदन करने की प्रक्रिया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Bhumi Survey: जमीन सर्वे का मतलब क्या है और आवेदन करने की प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए, क्यूंकि इस लेख में बिहार में हो रहें जमीन के सर्वे के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |

आज के समय में बिहार के हर जिले में बिहार भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रही है | वहीं किसी भी जमीन को लेकर विवाद न हो, इसके लेकर बिहार में जमीन की सर्वे ऑफलाइन व Online Bihar Bhumi Survey की जा रही है |

हर कोई जमीन सर्वे कराने के बारे में जानकारी जुटा रहें है, ऐसे में हर किसी को यह जानना जरुरी है की जमीन की सर्वे करने का वजह क्या है | यहां पर पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं ताकि बिहार के निवासी अपने जमीन के सर्वेक्षण करा सके |

Bihar-Bhumi-Survey
Bihar Bhumi Survey

Bihar Bhumi Survey Form Online / Offline 2024-25

पोस्ट का टाइटल Bihar Bhumi Survey Form Online / Offline 2024-25
पोस्ट का प्रकारजमीन का सर्वे करना
जमीन का सर्वे करने का माध्यमऑफलाइन / ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट@
सर्वे करने की अंतिम तिथिजुलाई 2025

रैयतों के दिमाग में आने वाली सभी प्रॉब्लम के बारे में पूरी जानकारी और आवेदन करने के माध्यम के बारे में जानने के लिए इस लेख को पढ़ना होगा |

जमीन का सर्वे क्या होता है? Bihar Bhumi Survey Hindi

पिछले 40-50 वर्षो से जमीन की खरीब-विक्री काफी अधिक हो गयी है, अनेको खरीदार और बेचने वाले पुराने खतियान के द्वारा ही जमीन को खरीद रहें है |

ऐसे में पुराने जमीन के मालिकाना हक़ 50 वर्ष से पहले दादा- परदादा के नाम से है | ऐसे में पुराने खतियान के नए तरीके से डिजिटल अपडेट करने के माध्यम ही जमीन का सर्वे कहा जा सकता है |

यहां तक की जमीन के मैप भी पुराने मैप में ही विलय है, वहीं जमीन के नए मैप बनाने के लिए जमीन के सर्वे कराना जरुरी हो गया है |

बिहार भूमि सर्वे की वजह

बिहार में भूमि सर्वे की वजह की बात करें तो अनेको वजह है, जिसको सुलझाने के लिए Bihar Land Survey की जा रही है |

पुराने जमीन के नक्सा और पुराने स्वामित्व होने की वजह से जमीन खरीद विक्री की वजह से विवाद बढ़ते जा रहा है, जिसको ख़त्म करने के लिए जमीन का सर्वे कराना बहुत ही जरुरु है |

जिस तरह से बैंक में हर किसी के पैसे सेव है उसी प्रकार जमीन का रिकॉर्ड की रखें जायेंगे | इससे यह पता चल जायेगा की जिस जमीन को आप खरीद रहें है उस जमीन का मालिकाना हक़ किसका है |

ये भी पढ़ें: बिहार में ज़मीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे

जमीन सर्वे के लिए आवेदन कैसे करेंगे

किसी भी जमीन का सर्वे करने के लिए जमीन के मालिक के पास जमीन से संबंधित कागजात होने चाहिए, जिसके बाद ऑफलाइन व ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे |

यदि आप गांव या शहर में रहते है तो ऑफलाइन फॉर्म भरकर जमीन का सर्वे करा सकते है | वहीं गाँव व शहर से दूर रहने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से सर्वे कराने की माध्यम दी गयी है |

जमीन का वेरिफिकेशन कैसे होगा

किसी भी जमीन के वेरिफिकेशन कराने के लिए सबसे पहले ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन करने होंगे | आवेदन करने के बाद जमीन के सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी |

ऐसे में जमीन के पास अमीन और रैयत दोनों का होना जरुरी हो जाता है | जिसके बाद अन्य लोगो के सामने ही जमीन के सत्यापन किए जायेंगे |

फॉर्म भरते समय जरुरी फॉर्म और दस्तावेज

रैयत जब अपने Bihar Bhumi Survey करा रहा होता है तो उनके पास प्रपत्र – 2 में जमीन से संबंधित घोषणा पत्र बनाकर अपलोड करना होगा | वहीं मालिकाना हक़ से संबंधित सभी कागजात भी अटैच करने होंगे | खुद के व दादा – परदादा के नाम से खतियान है तो फॉर्म भरते समय लगाये |

प्रपत्र-3(1) में बंशावाली बनाकर लगाये ताकि यह पता चले की आप जिस किसी का जमीन ख़रीदे है वह जमीन वाकई में किसका था | इस तरह से पहचान पत्र के अलावा जमीन से संबंधित रजिस्टर-2 और अन्य कागजात शामिल करने होंगे |   

Bihar Land Survey ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post