Ai Resume Kaise Banaye: जॉब के लिए रिज्यूम हाई टेक क्वालिटी के मांगे जा रहेना है, क्यूंकि सभी कंपनियां अच्छे क्वालिटी के CV बनाने की बात कर रही होती है |
अच्छे क्वालिटी का रिज्यूम बनाने के लिए अनेको माध्यम है जहां से ऑनलाइन Ai Resume बना सकते है | इसके पहले वर्ड पैड के माध्यम से रिज्यूम बनाये जा रहें थे | लेकिन जनरेशन बदलते ही Ai Tools लांच किए गए है |
यदि आप बढियां रिज्यूम बनाने के बारे में सोंच रहें है तो बताये गए वेबसाइट के अनुसार ऑनलाइन एआई रिज्यूम (Curriculum vitae) तैयार कर सकते है | वहीं ऑनलाइन एआई के द्वारा Resume बनाने के अनेको Tools मौजूद है |
Ai Resume: एआई रिज्यूम कैसे बनाए
सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में Ai Resume Maker सर्च करें |
आपके स्क्रीन पर अनेको वेबसाइट दिखाई देगा, जिसमें से किसी भी एक वेबसाइट से रिज्यूम तैयार कर सकते है |
ऑनलाइन रिज्यूम बनाने के लिए दिए गए वेबसाइट पर जाएं |
ए.आई रिज्यूम मेकर | Click Here |
वेबसाइट पर जाने के बाद Google Account से लॉग इन करें |
रिज्यूम बनाने के लिए Create New पर क्लिक करें |
आपके सामने रिज्यूम बनाने का फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आप अपने योग्यता दर्ज कर रिज्यूम बना सकते है |
रिज्यूम डाउनलोड करने के लिए Download Pdf पर क्लिक करें |
नोट: एआई रिज्यूम बनाने के लिए अनेको वेबसाइट मौजूद है, जहां से पसंद के एआई रिज्यूम क्रिएट कर सकते है | इसके अलावा वर्डपेड से भी मनुअली एआई रिज्यूम बना सकते है |
ये भी पढ़ें: बीएसएनएल में पोर्ट करना हुआ आसान – MNP कराने के शोर्ट नियम