WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar ITI 2023 में Admission हेतु आवेदन कैसे करें?

Last updated on December 18th, 2023 at 01:10 pm

Bihar ITI 2023 Admission: बिहार में रहने वाले छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा का आवेदन जारी कर दिया है | यदि आप आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते है तो ऑनलाइन फॉर्म जरुर भरे |

ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए Bihar ITI Admission 2023 का Notification जारी किया गया है | आईटीआई में फॉर्म भरने के शुरुआत तिथि और आवेदन भरने के अंतिम तिथि के बारे में जानना आवश्यक है |

इस आर्टिकल में बिहार आईटीआई एडमिशन 2023 के Eligibility, आयु सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी शेयर किया गया है | यदि आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी का यूटूब विडियो जरुर देखें |

bihar-iti-2023-admission

Bihar ITI 2023 Admision – एक नजर में |

बोर्ड का नामBihar Combined Entrance CompetITIve Examination Board (BCECEB)
आर्टिकल का नामBihar ITI 2023 Admision
आवेदन शुरू करने की तिथि15 अप्रैल 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि13 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन में सुधार15 मई से 16 मई 2023
परीक्षा की तिथि11 जून 2023

आईटीआई में आवेदन करने की योग्यता

यदि आप आईटीआई कोर्स करने के बारे में सोंच रहें है तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10Th उत्तीर्ण होना आवश्यक है | इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र माने जा सकते है |

एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम हेतु पंजीकरण प्रक्रिया – Bihar ITI Admission 2023

नमस्कार दोस्तों, आप सभी को websitehindi.Com पर हार्दिक स्वागत है | यदि आप 10वीं करने के बाद आईटीआई कोर्स करना चाहते है तो Bihar ITI 2023 Admision के बारे में जानिए |

आईटीआई के लिए Bihar ITI Entrance Test 2023 में बैठना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा | इस पोस्ट को अंत तक पढने पर Important Link भी मिलेगा जहा से डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म Filled किया जा सकता है |

Required Application Fees Of Bihar ITI 2023

बिहार में आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए सभी छात्रों को आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा , यदि अप आवेदन शुल्क का पेमेंट करते है तो ही आपका फॉर्म कम्प्लीट भरे जायेंगे |

केटेगरी का नामशुल्क
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग750 रुपये |
पीडब्लूडी430 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति100 रुपये |

बिहार आईटीआई 2023 का दस्तावेज

  • मैट्रिक का अंक प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र  
  • ITICAT का एडमिट कार्ड
  • चरित्र प्रमाण पत्र

Bihar ITI 2023 में Admission हेतु आवेदन कैसे करें?

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले स्टेप बाई स्टेप जानकारी को फॉलो करना होगा |

स्टेप 1 :

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | आपके स्क्रीन पर ऑफिसियल वेबसाइट का Homepage दिखाई देगा |

स्टेप 2 :

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर I.T.I.C.A.T.-2023 का लिंक मिलेगा | इस लिंक पर क्लिक करें |

स्टेप 3 :

इस पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन होगा | फॉर्म को ध्यान से सही – सही भरना होगा |

स्टेप 4 :

अगले पेज पर मोबाइल वेरिफिकेशन करने के बाद Id और पासवर्ड प्राप्त होगा | इस आईडी और पासवर्ड से Login करें |

स्टेप 5 :

Sign In करते ही पर्सनल डिटेल्स भरने के साथ फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपडेट करें | पूरी जानकारी भरने के बाद Save और कंटिन्यू करें |

स्टेप 6 :

इस पेज पर एजुकेशन क्वालिफिकेशन दर्ज करना होगा | इसके आगे बढ़ने के लिए आवेदन को Save जरुर करें |

स्टेप 7 :

अगले पेज पर आपके आवेदन का प्रीव्यू दिखाई देगा | यहाँ पर आवेदन को जांच करने के बाद Save करें | और जिस Category से विलोंग करते है उस केटेगरी के अनुसार पेमेंट भुगतान करें | इसके बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकालिए और फीचर रिफरेन्स के लिए अपने पास रखें | यदि आप डिटेल्स में जानना चाहते है तो Websitehindi.Com का विडियो जरुर देखें |

Important Links

Online Apply For Bihar ITIClick Here
Login PageClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Youtube Video : Bihar ITI 2023 Online Process

निष्कर्ष: इस पोस्ट में Bihar ITI 2023 में Admission हेतु आवेदन कैसे करें? और ऑनलाइन फॉर्म भरते भरने का प्रोसेस बताया गया है | यदि आप आईटीआई एडमिशन लेने के बारे में सोंच रहें है तो सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन जरुर करें |

यह भी पढ़े

Scroll to Top