WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ignou Examination June 2023 का फॉर्म कब भरा जायेगा?

Last updated on December 22nd, 2023 at 02:05 pm

इग्नोऊ के संभावित जून 2023 में परीक्षा का डेट शीट जारी कर दी गयी है. वहीँ Ignou Examination June 2023 का फॉर्म 1 मार्च को जारी करने की बात कही गयी थी लेकिन किसी वजह से इग्नोऊ वेबसाइट पर परीक्षा जून 2023 का फॉर्म प्रकाशित नहीं किया गया है.

इग्नोऊ द्वारा जारी किये गए अधिसूचना में यह भी कहा गया है की 1 मार्च को परीक्षा फॉर्म का डेट संभावित है. कहने का मतलब यह है की यह डेट कभी भी बदल सकता है. सही परीक्षा की तिथि जानने के लिए बार – बार इग्नोऊ का वेबसाइट चेक करना होगा.

Ignou Examination June
Ignou Examination June 2023

Ignou Examination June 2023 का फॉर्म कब भरा जायेगा?

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा यह कहा गया है की अधिसूचना में दिए गए डेट शीट संभावित है. वहीं पिछली बार के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह तक इग्नोऊ जून 2023 का लिंक जारी कर दिया जायेगा.

अगर आप Ignou Me Admission करा चुके है तो मार्च के लास्ट वीक तक इन्तेजार करना ही होगा. इस लेख में यह भी बताऊंगा की इग्नोऊ जून में दिए गए परीक्षा वाले यूआरएल पर कहाँ से मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Kisan Vikas Patra(KVP) योजना में दिए गए ब्याज दर, लाभ व सुविधाएँ

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय परीक्षा जून 2023 के फॉर्म कैसे भरें?

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा जून 2023 का फॉर्म भरने के लिए https://exam.ignou.ac.in/ यूआरएल पर जाये. इस यूआरएल पर जाने के बाद आसानी से फॉर्म भर सकते है.

वहीं लिंक की बात करें तो यह तभी वर्क करता है जब Ignou द्वारा Exam Form भरने की ओरिजिनल तिथि जारी किया जाता है.  आप अपने एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल कर परीक्षा फॉर्म भर सकते है.

इसे भी पढ़ें: Ignou Exam Date Sheet June 2023

Important Link Of Ignou Exam June 2023

यहां पर इम्पोर्टेन्ट लिंक शेयर कर रहा हूं. जब भी परीक्षा का फॉर्म भरा जाता है इसी लिंक से सभी स्टूडेंट को एक्सेस दिया जाता है.

इग्नोऊ परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरिएClick Here
इग्नोऊ ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

इस लेख में एक विडियो भी लगाया हूं ताकि आप संभावित डेट शीट देख सके. अगर आप फॉर्म भरने के प्रोसेस जानना चाहते है तो Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top