WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Windows 10 Home Upgrade To Windows 11 Pro में अपग्रेड कैसे करें?

Last updated on November 29th, 2023 at 07:00 pm

Windows 10 Home Upgrade To Windows 11 Pro: यदि आपके पास विंडोज के लैपटॉप / Pc है तो फ्री में Update कर Windows 10 से विंडोज 11 में Upgrade कर सकते है. फ्री में अपग्रेड करने के लिये हर बार विंडोज का Update चेक करना होगा.

Windows 10 Pro या Windows 11 Pro में Upgraded करने के लिए अलग से Setup Install करना जरुरी नहीं है. क्यूंकि यह प्रोसेस माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज अपडेट में किया जा सकता है.

Laptop / Pc के साथ परेशानी तब होती है जब आपका लैपटॉप विंडोज 11 के Eligibility के अनुसार अपग्रेड करने के लिए योग्य नहीं है. इस स्थिति में अलग से Iso File Install करने की जरुरत है. या आप Microsoft Store से Windows 10 / 11 Pro का Product Key खरीद सकते है.

Windows 10 Home Upgrade To Windows 11 Pro

Windows 10 Home Upgrade To Windows 11 Pro में अपग्रेड कैसे करें?

Windows 11 के SYSTEM REQUIREMENTS के अनुसार आपके लैपटॉप Eligible है तो फ्री में अपग्रेड कर सकते है. वहीं लैपटॉप के Specification में थोडा सा कमी आ जाये तो विंडोज 11 का अपडेट मिलना मुस्किल है.

इसके लिए Iso File डाउनलोड कर Install करना होगा या माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से Windows 11 का प्रीमियम सर्विस Buy करना होगा. यदि आप Windows Iso File डाउनलोड कर Install करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए.

Upgrade To Windows 10/11 Pro

विंडोज 10 होम और Windows 11 Pro में अपग्रेड करने के लिए Windows 10/11 Pro का Product Key खरीदना होगा. (नोट: इस Product Key को Windows 10 Pro और Windows 11 में यूज किया जा सकता है)

स्टेप 1

सबसे पहले गूगल में Windows 11 Buy सर्च कीजिए.

इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिसियल वेबसाइट से Login कर इस प्रोडक्ट का Key खरीद सकते है है.

स्टेप 2

यदि आपके लैपटॉप में पहले से Microsoft Account Login है तो Microsoft Store में जाकर Upgrade To Windows 11 सर्च कीजिए.

Microsoft Windows 11BUY NOW

विंडोज के प्रोडक्ट कीय को खरीदने के लिए Buy के बटन पर क्लिक कीजिए.

इसके आगे Next बटन पर क्लिक कीजिए.

अगले स्क्रीन पर Credit Card Or Debit Card का इस्तेमाल कर माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट कीय Buy कर सकते है.

इस Key को एक्टिवेट करने के लिए Settings > Update & Security > Activation पर क्ल्सिक कर Product Key Change कर दीजिए.

इसके बाद आपके लैपटॉप में New Update दिखाई देगा. जिसपर क्लिक करने के बाद आपका विंडोज, न्यू विंडोज में Upgrade हो जायेगा.

इन्हें भी पढ़ें 

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Windows 11 Pro में Windows 10 Home Upgrade कैसे करें? के बारे में बताया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की बिना Iso File के प्रोडक्ट Key के द्वारा विंडोज को अपग्रेड कैसे करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top