Saturday, December 27, 2025
HomeInternetRailway Recruitment Cell (Western Railway) Apprentice Post 2022

Railway Recruitment Cell (Western Railway) Apprentice Post 2022

Railway Recruitment Cell (Western Railway) के अंतर्गत Apprentice Seat पर आवेदन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है | यदि आप मेट्रिक और 12वीं में 50 % अंकों से पास है तो RRC का रिक्रूटमेंट आपके लिए ही है |

मेट्रिक , इंटरमीडिएट और आईटीआई करने के बाद अपरेंटिस करना अनिवार्य हो जाता है | टेक्निकल पदों पर अपरेंटिस किसी भी संस्थान सरकारी या प्राइवेट से किया जा सकता है | यदि आप अपरेंटिस करने के बारे में सोंच रहें है तो RRC अपरेंटिस पोस्ट पर आवेदन कर सकते है |

आईटीआई ट्रेड सीट पर आवेदन करने से पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस ट्रेड से आईटीआई पास किए हो | यदि आप टेक्निकल कोर्स कर चुके है तो Western Railway द्वारा अपरेंटिस कोर्स कर सकते है | आइये जानते है Apprentice Post पर आवेदन करने की Eligibility, आयु सीमा और आवेदन करने का फुल प्रोसेस क्या है?

Railway Recruitment Cell Apprentice Post 2022

railway-recruitment-cell-apprentice-post-website-hindi.jpg

Important Dates For RRC Apprentice Post: महत्वपूर्ण तिथियां

अपरेंटिस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 27 जून 2022 है | यदि आप Applicable है तो 28 मई से ही अपरेंटिस सीट के लिए आवेदन भर सकते है |

Age Limit For Western Railway (RRC)

अपरेंटिस पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष है |

आवेदन शुल्क

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी किए गए अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क भुगतान करने होंगे , वहीं अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , विक्लांग और महिला अपरेंटिस पदों पर फ्री में आवेदन कर सकती है |

सामान्य वर्ग , अन्य पिछड़ी वर्ग100 रुपये
अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , विक्लांग , महिलानि:शुल्क

 

इसे भी पढ़िए 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए योग्यता सबसे महत्वपूर्ण है | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 % अंकों के साथ 10वीं और 12 वीं पास होना चाहिए | इसके अलावा एनसीवीटी/एससीवीटी से आईटीआई पास होना जरुरी है |

रिक्ति विवरण

क्रं. संख्याट्रेड का नामसीट
1.फिटर941
2.वेल्डर378
3.कारपेंटर221
4.पेंटर213
5.डीजल मैकेनिक209
6.मैकेनिक मोटर वाहन15
7.बिजली मिस्त्री639
8.इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक112
9.वायरमैन14
10.रेफ्रिजरेटर (एसी मैकेनिक)147
11.नलकार186
12.प्लंबर126
13.ड्राफ्ट्समैन (सिविल)88
14.पासा252
15.आशुलिपिक8
16.इंजीनियर26
17.टर्नर37
कुल3612

 

Apprentice Post पर आवेदन कैसे करें?

अपरेंटिस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये | वेबसाइट पर जाने के बाद Apply लिंक पर क्लिक करें | वेबसाइट हिंदी डॉट कॉम के पोस्ट में आवेदन करने व अधिसूचना डाउनलोड करने का लिंक शेयर किया गया है |

यदि आप 10वीं और आईटीआई पास कर चुके है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसके अलावा Youtube विडियो देखने के लिए वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें |

अपरेंटिस पोस्ट पर आवेदनयहां क्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोडयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular