WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

CSIR CGCRI recruitment 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Last updated on January 23rd, 2024 at 11:09 am

आज के आर्टिकल में बताऊंगा CSIR CGCRI recruitment के अंतर्गत जरुरी पदों पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इस आर्टिकल में उम्मीदवारों के आयु सीमा, योग्यता और ऑनलाइन फॉर्म भरने का फुल प्रोसेस भी बताया गया है ताकि सभी कैंडिडेट को सही जानकारी मिल सके |

Central Glass & Ceramic Research Institute द्वारा तकनीशियन और टेक्निकल असिस्टेंट पदों  के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया गया है | इस अधिसूचना के अनुसार विभाग में 70 पदों प आर आवेदन आमंत्रित किया गया है | अगर आप eligibility रखते है तो आसानी से apply online कर सकते है |

CSIR CGCRI recruitment.jpg

CSIR CGCRI recruitment के तहत पदों पर आवेदन कैसे करें?

technician और technical असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने से पहले वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में दिए गए vacancy details को जानना होगा | इस पोस्ट के निचे youtube video भी लगाया गया है | इस विडियो को देखकर आप फॉर्म भरने का फुल process समझ सकते है | आइये जानते है CSIR CGCRI recruitment के लिए फॉर्म apply कैसे करें ?

CSIR CGCRI recruitment में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथियां

यदि आप 2022 में CSIR CGCRI पदों पर आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दू important date जानना आपके लिए जरुरी हो सकता है |

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने के तिथि23 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि31 मई 2022
हार्ड कॉपी रिसीव करने की अंतिम तिथि15 जून 2022

आयु सीमा

किसी भी उम्मीदवारों को फॉर्म भरने से पहले यह देखना होगा की फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा क्या है |

उम्मीदवारों की आयु    18 वर्ष से 28 वर्ष के बिच होना चाहिए |

उम्मीदवारों के लिये न्यूनतम आयु सीमा       18 वर्ष

उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा      28 वर्ष

उम्मीदवारों की आयु कबतक होना चाहिए      31 मई 2022

आवेदन शुल्क

यदि आप सामने वर्ग, अन्य पिछड़ी वर्ग और ई.डब्लू.एस के अंतर्गत आते है तो आपको 500 रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करने होंगे | वहीँ अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, पी.डब्लू.डी कैंडिडेट फ्री में आवेदन कर सकते है |

सामान्य वर्ग / ओबीसी / ईडब्लूएस     500 रुपये

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्लूडी  और महिला उम्मीदवार     नि:शुल्क

पेमेंट करने का माध्यम

CSIR CGCRI recruitment में आवेदन करते समय पेमेंट भी भुगतान करना होता है | पेमेंट करने के लिए NEFT/RTGS/Bank Transfer का सहारा ले सकते हो | अगर आप neft या किसी भी माध्यम से पैसे भुगतान कर देते है तो आपके पास utr नंबर भी होना चाहिए |

क्यूंकि फॉर्म भरते समय utr नंबर भी भरा जाता है | ऑनलाइन पैसे भुइग्तन करने के लिए A/C No. 30267963259 Of State Bank Of India, Jadavpur University Branch (IFSC Code No.SBIN0000093). में पैसे भेजने होंगे |

पैसे सेंड करने के बाद आपको successfully का message भी प्राप्त होता है | इस message में UTR नंबर दिया रहता है | इसी utr नंबर को आप फॉर्म में इस्तेमाल कर सकते है |

Eligibility & Qualification

technician and technical assistant पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास टेक्निकल कोर्स कम्प्लीट होना चाहिए |

पदों का नामक्वालिफिकेशन
तकनीशियन10वीं + आईटीआई उत्तीर्ण
टेक्निकल असिस्टेंटडिप्लोमा

रिक्ति विवरण

पदों का नामपदों की संह्या
तकनीशियन32
टेक्निकल असिस्टेंट38

आवेदन भेजने के सही एड्रेस

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रिंट निकले | इसके बाद प्रिंट कॉपी पर तिथि, स्थान और हस्ताक्षर कर दिए गए पता पर डाक द्वारा भेजिए |

पता : The Controller Of Administration, CSIR-Central Glass & Ceramic Research Institute, 196, Raja S. C. Mullick Road, Kolkata – 700032.

CSIR CGCRI recruitment के लिए online apply कैसे करे

टेक्निकल असिस्टेंट और technician पदों पर आवेदन भरने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां आपके सामने दिए गए है | आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक पर क्लिक कर आवेदन submit करें |

ऑनलाइन आवेदनयहां क्लिक करें |
अधिसूचना पढ़िएयहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें |

youtube विडियो

Scroll to Top