WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

RRC Railway Apprentice Recruitment 2022

RRC Railway Apprentice Recruitment 2022 में ऑनलाइन Apply कैसे करें? अगर आप मेट्रिक करने के बाद आईटीआई (ITI) कर रखें है तो RAILWAY RECRUITMENT CELL के अंतर्गत अपरेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते है |

जैसा की आप जानते है आईटीआई करने के बाद हर स्टूडेंट को अपरेंटिस कोर्स की जरुरत होती है | अपरेंटिस कहीं से भी किया जा सकता है | जिसके लिए सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस रिक्रूटमेंट सेल की ओर से Vacancy आया है |

rrc-railway-apprentice-recruitment

10th और आईटीआई पास होने के बाद अपरेंटिस के लिए https://rrccr.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे | रेलवे के ऑफिसियल साईट से आप अपने जरुरत के अनुसार अन्य राज्यों को सेलेक्ट कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |

RRC Railway Apprentice 2022

संगठन का नामRRC Central Railway
पद का नामअपरेंटिस (Apprentice)
आवेदन शुरू करने की तिथि17 जनवरी 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि16 फरवरी 2022
कुल पदों की संख्या2422
चयन प्रक्रिया (Selection)मेरिट लिस्ट (Merit Based)
आवेदन करने के ऑफिसियल वेबसाइटHttps://Www.Rrccr.Com/

 

Important Dates – महत्वपूर्ण तिथियाँ

सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के अंतर्गत आवेदन करने की तिथि 1 महीने की रखी गयी है |

आवेदन शुरू करने की तिथि17 जनवरी 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि16 फरवरी 2022

 

ऑनलाइन आवेदन भरने की आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग100 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / महिलाएंनि:शुल्क

 

उम्मीदवारों की आयु सीमा (आयु सीमा के अनुसार : 17/01/2022)

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा15 वर्ष
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा24 वर्ष

 

RRC Railway Apprentice Eligibility

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए और नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा आईटीआई पास होना जरुरी है | इसके बाद आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Apprentices Will Be Engaged In The Following Trades:

Mumbai Cluster

यूनिट का नामकुल पदों की संख्या
Carriage & Wagon (Coaching) Wadi Bunder258
Kalyan Diesel Shed50
Kurla Diesel Shed60
SR.DEE (TRS) Kalyan179
SR.DEE (TRS) Kurla192
Parel Workshop313
Matunga Workshop547
S&T Workshop, Byculla60

 

Bhusawal Cluster

यूनिट का नामकुल पदों की संख्या
Carriage & Wagon Depot122
Electric Loco Shed80
Electric Locomotive Workshop118
Manmad Workshop51
TMW Nasik Road47

 

Pune Cluster

यूनिट का नामकुल पदों की संख्या
Carriage & Wagon Depot31
Diesel Loco Shed121

 

Nagpur Cluster

यूनिट का नामकुल पदों की संख्या
Electric Loco Shed, Ajni48
Carriage & Wagon Depot66

 

Solapur Cluster

यूनिट का नामकुल पदों की संख्या
Carriage & Wagon Depot58
Kurduwadi Workshop21

 

Selection Process – चयन प्रक्रिया

Rrc द्वारा जारी किये गए अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा | अगर आप आवेदन कर रहें है तो आपको बता दू 10th में कुल 50 % अंक होने चाहिए | अब बात होती है चयन की तो मेट्रिक और आईटीआई में औसत के अनुसार चयन किया जायेगा | (इसे भी पढ़िए PM-Kisan Samman Nidhi Yojna E-Kyc Kaise Kare)

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

इस पैराग्राफ में महत्वपूर्ण तिथियाँ दिया गया है जिसको उपयोग कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |

ऑनलाइन पंजीकरणClick Here
login करेंClick Here
अधिसूचनाClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

 

RRC Railway Apprentice 2022 में Online Apply कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन आवेदन भरना चाहते है तो आपको बता दू सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.rrccr.com पर जाना होगा | इस वेबसाइट का लिंक ऊपर के पैराग्राफ में दिया हुआ है | (इसे भी पढ़िए Top 7 Room Heater Under Rs 1500 बेस्ट रूम हीटर 2022 में)

सबसे पहले अकाउंट बनाने के बाद आपको Username और पासवर्ड लेकर Login करना होगा | इसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो और Signature अपलोड कर फॉर्म Submit करें |

आवेदन करने के अंतिम में Payment Getway का उपयोग कर पैसे भुगतान करने होंगे | अगर आप ऐसा करते है तो आपका फॉर्म Successfully भरा जायेगा | फॉर्म भरने का फुल Process जानने के लिए यूटूब विडियो देखें |

यूटूब विडियो देखें |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में RRC Railway Apprentice 2022 में ऑनलाइन Apply कैसे करें के बारे में पूरा प्रोसेस बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की आवेदन करने पर आपको कितना शुल्क भुगतान करने होंगे | इसके अलावा Youtube विडियो का लिंक भी दिया गया है |

अगर आप 10वीं , 12वीं और आईटीआई उत्तीर्ण है तो आसानी से अपरेंटिस 2022 के लिए Apply Online आवेदन कर सकते है | मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह आर्टिकल अच लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी ऑनलाइन फॉर्म भर सके | आप हमारे Desivids Youtube Channel और Website Hindi Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है | #rrb

Scroll to Top