-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 19, 2026
होमInternetउद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन कर और सर्टिफिकेट पाए पांच मिनट में website...

उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन कर और सर्टिफिकेट पाए पांच मिनट में website hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
हेलो फ्रेंड्स वेबसाइट हिंदी में आपका स्वागत हैं | आप इस पोस्ट में जानेंगे की किस तरह से ऑनलाइन udyog Aadhaar का रजिस्ट्रेशन करके पाच मिनट के अन्दर सर्टिफिकेट प्राप्त करें |

 

क्या आप जानतें हैं . घरेलु उद्योग खोलने के लिए भारत सरकार से लघु उद्योग का सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य हैं | इसके लिए कई जगह वकील , और दलाल के चक्कर लगाना पड़ता हैं . लेकिन अब ऐसा नहीं हैं | आप खुद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके सर्टिफिकेट अपने उद्योग के नाम से बनवा साकते हैं | इसके लिए एक रुपया भी खर्च करने जरुरत नहीं  हैं |

 

अगर आप सहीं में उद्योग का सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हो सकता हैं | आप इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकतें हैं | अगर आप चाहतें हैं लोन लेना तो इस सर्टिफिकेट से loan भी  पास हो सकता हैं | बहुत लोगो ने उद्योग पर loan अप्लाई किया हैं | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए मेरे द्वारा बताये गए स्टेप को पढ़ें |

udyog aadhaar में रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या – क्या चाहिए ?

उद्योग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कीमती सामान की आवश्यकता नहीं हैं | आपके पास उद्योग होना चाहिए |
यूजर के नाम से आधार कार्ड , पैन कार्ड का होना बहुत जरुरी हैं | इसके साथ मोबाइल नंबर , ईमेल , और अपने बारे में फुल सही – सही इनफार्मेशन होना चाहिए | इसके बाद आप apply कर सकते है |

यूटूब विडियो देखें !

उद्योग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें |

 

स्टेप 1

उद्योग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले udyogaadhaar.gov.in    पर जाना हैं | जाने के बाद एक पेज खुलेगा | यहाँ से रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू होता  हैं |
1.  पहला बॉक्स में आधार नंबर टाइप करें |
2.  यहाँ पर अपना नाम टाइप करें |
3.  validate generate otp पर क्लिक करें |
अब आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा | उस मोबाइल नंबर पर एक sms आएगा |

 

udyog aadhaar website hindi
udyog aadhaar

स्टेप 2

अब एक पॉपअप पेज खुलेगा | इस पेज पर otp इंटर करना हैं |
 बॉक्स में otp code को टाइप करें और validate पर क्लिक करें |

 

aadhaar certificate

अब आपके स्क्रीन पर एक बड़ा सा फॉर्म खुलेगा | इस फॉर्म पर सारी इनफार्मेशन भरना होगा | ईमेल , पता , उद्योग का पता , उद्योग का नाम , उद्योग खुलने का समय सभी सही सही भरें |
सभी चीजे सही – सही भरने के बाद add activity पर क्लिक करना है | लास्ट में submit पर क्लिक करें |

 

UDYOG AADHAAR REGISTRATION FORM hindi
UDYOG AADHAAR REGISTRATION FORM
अब एक फिर से पेज खुलेगा इस पेज पर उस one time password को भरना है | आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा  | उस otp को बॉक्स में टाइप करें | तथा निचे captcha code को भरे . और फाइनल Submit पर क्लिक करें |

 

अब एक छोटा सा पॉपअप पेज खुलेगा | इस पेज पर आपका UAM no. दिखाई देगा | अंत में  ok बटन पर क्लिक करें |
अब आपका सर्टिफिकेट तैयार हो चूका हैं | आप इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं | इस तरह से आप ऑनलाइन उद्योग आधार सर्टिफिकेट ले सकतें हैं | आपका सर्टिफिकेट इस तरह का होगा |

 

अगर आपको यह सर्टिफिकेट लेने में कोई परेशानी आये तो कमेंट बॉक्स में पूछे | मुझे उम्मीद है | udyog aadhaar में रजिस्ट्रेशन करके सर्टिफिकेट कैसे पाए पोस्ट अच्छा लगा होगा |इसे social साईट पर शेयर करें . ताकि अधिक से अधिक  व्यक्ति  लाभ ले सकें |

#udyogaadhaar #websitehindi #UDYOGAADHAARREGISTRATIONFORM

इसे भी पढ़ें |

Cubase 5 के Vst Plugins डाउनलोड व Cubase-5 में Add करने का तरीका

Google Account password को 5 तरीका से पता किया जा सकता है !

फ्री सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए लैपटॉप / कंप्यूटर हेतु टॉप वेबसाइट

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अंतर्गत Apprentice हेतु online भर्ती

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

102 टिप्पणी

  1. थैंक्स सर फॉर अंडरस्टैंडिंग \nउद्दोग आधार रजिस्ट्रेशन आई वांट तो रजिस्ट्रड माय मसाला लघु उद्दोग

  2. Hello sir
    मै एक हैर ऑयल और मोटापा का चूर्ण बना रहा हूं तो क्या मै उद्योग आधार में रजिस्टर करवा सकता हूं और करवा सकु तो पैकिंग किस तरह की बनानी होगी सिल लगी हुई या बिना सिल की बॉटल

  3. सर मैं स्लीपर चप्पल बनाना चाहता हूँ तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन व GST दोनों कराना पडेगा या कुछ और भी कराना पडेगा

  4. सर मै स्लीपर चप्पल का बनाने का उद्योग लगाना चाहता हूँ व्यापार शुरू करने से पहले उद्योग आधार कार्ड बनबा सकता हूँ

  5. मै नमक पैकिंग का कार्य करना चाहता हु ।इसके लिये कौन -कौन प्रमाण पत्र चाहिए ।सर प्लीज बताइये ।

  6. मैं जनरल स्टोर (किराना की दुकान) के लिए उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन का प्रयास कर रहा हूँ लेकिन जनरल स्टोर या Retail shop का कोड़ रजिस्ट्रेशन फार्म में नहीं है अलग से ढूंढ कर डालने पर वह accept नहीं कर रहा है। कृपया सुझाव देने का कष्ट करें।

  7. सर मेरे यहाँ उद्दोग पंजीयन करने आये थे 500/₹ शुल्क ले रहे है क्या ये सही है या निशुल्क है और क्या छोटे शॉप का पंजीयन करवाना जरुरी है ।

  8. Sir में led बल्ब अम्सब्ल कर के सेल करना चाहता हूं
    मुझे कोन कोन से कहा से रजिटर करना होगा sir
    प्लीज़ हेल्प

  9. Hello sir
    मैं रविशंकर प्रसाद आपसे जानकारी लेना चाहता हूँ
    मेरे पास फुड लाईसेंस , लेबर लाईसेंस, ISO नम्बर है
    मैं सेंट्रल गोदमें का टेंडर लेता हूँ.
    मैं खुद का पोडक्ट तैयार(पैकिंग) करवाना चाहता हूँ.
    जैसे आटा, नमक, मसाला, दाल, चावल, चाय पती, ईत्यादि
    तो बताए मुझे और कौन कौन सा सटीफिकेट बनाना पडेगा.
    🙏

  10. Kya udyogaadhaar Ban jaane ke bad usse fir se renewal bhi karna padta hai kya yadi han to kitne Dinon ke bad
    Ek Udyog Aadhar ki validity kitne din ki hoti hai kya iski registration ke baad uska koi charge vi Bharat Sarkar ko Dena padta hai

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US

102 टिप्पणी

  1. थैंक्स सर फॉर अंडरस्टैंडिंग \nउद्दोग आधार रजिस्ट्रेशन आई वांट तो रजिस्ट्रड माय मसाला लघु उद्दोग

  2. Hello sir
    मै एक हैर ऑयल और मोटापा का चूर्ण बना रहा हूं तो क्या मै उद्योग आधार में रजिस्टर करवा सकता हूं और करवा सकु तो पैकिंग किस तरह की बनानी होगी सिल लगी हुई या बिना सिल की बॉटल

  3. सर मैं स्लीपर चप्पल बनाना चाहता हूँ तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन व GST दोनों कराना पडेगा या कुछ और भी कराना पडेगा

  4. सर मै स्लीपर चप्पल का बनाने का उद्योग लगाना चाहता हूँ व्यापार शुरू करने से पहले उद्योग आधार कार्ड बनबा सकता हूँ

  5. मै नमक पैकिंग का कार्य करना चाहता हु ।इसके लिये कौन -कौन प्रमाण पत्र चाहिए ।सर प्लीज बताइये ।

  6. मैं जनरल स्टोर (किराना की दुकान) के लिए उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन का प्रयास कर रहा हूँ लेकिन जनरल स्टोर या Retail shop का कोड़ रजिस्ट्रेशन फार्म में नहीं है अलग से ढूंढ कर डालने पर वह accept नहीं कर रहा है। कृपया सुझाव देने का कष्ट करें।

  7. सर मेरे यहाँ उद्दोग पंजीयन करने आये थे 500/₹ शुल्क ले रहे है क्या ये सही है या निशुल्क है और क्या छोटे शॉप का पंजीयन करवाना जरुरी है ।

  8. Sir में led बल्ब अम्सब्ल कर के सेल करना चाहता हूं
    मुझे कोन कोन से कहा से रजिटर करना होगा sir
    प्लीज़ हेल्प

  9. Hello sir
    मैं रविशंकर प्रसाद आपसे जानकारी लेना चाहता हूँ
    मेरे पास फुड लाईसेंस , लेबर लाईसेंस, ISO नम्बर है
    मैं सेंट्रल गोदमें का टेंडर लेता हूँ.
    मैं खुद का पोडक्ट तैयार(पैकिंग) करवाना चाहता हूँ.
    जैसे आटा, नमक, मसाला, दाल, चावल, चाय पती, ईत्यादि
    तो बताए मुझे और कौन कौन सा सटीफिकेट बनाना पडेगा.
    🙏

  10. Kya udyogaadhaar Ban jaane ke bad usse fir se renewal bhi karna padta hai kya yadi han to kitne Dinon ke bad
    Ek Udyog Aadhar ki validity kitne din ki hoti hai kya iski registration ke baad uska koi charge vi Bharat Sarkar ko Dena padta hai

टिप्पणियाँ बंद हैं।