WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानिए फुल जानकारी

Last updated on September 27th, 2025 at 04:10 pm

ई श्रम पोर्टल क्या है ? (What Is E Shram card Portal In Hindi) : श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा कामगारों के लिए एक ई-श्रम कार्ड है जिसको ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से जारी किया जा रहा है | इसके माध्यम से कामगारों का राष्ट्रिय डेटाबेस तैयार किया जायेगा ताकि उनके रोजगार क्षमता के बारे में पता चल सके |

इस कार्ड को बनाने के लिए उम्मीदवारों को नाम, पता, व्यवसाय, शैक्षणिक योग्यता और अन्य डिटेल्स भरना होता है | इसके बाद इस सर्विस से विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ रोजगार कर्मी को मिलता है | इस तरह के कार्ड को ई श्रमिक कार्ड (E Shram Card) या मजदूर कार्ड (Labour Card) भी कह सकते है |

e-shram-card
e shram card

ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तवेज – Documents Required For E Shram Card Registration In Hindi

अगर आप E Shram Panjikaran Card बनाने की सोंच रहें है तो आपको बता दूँ आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है | (इसे भी पढ़िए अपने गाने को सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर कैसे अपलोड करें?)

  • आधार कार्ड नंबर
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (Otp वेरीफाई करने के लिए)
  • बैंक खाता का पासबुक (बैंक डिटेल्स)
  • वैकल्पिक दस्तवेज ( देय ज़रूरी नहीं)
  • शिक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय प्रपं पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

E Shram Card के फायदे |

अगर आप E Shram Card प्राप्त कर लेते है तो आपको बहुत सारे Benefits होने वाले है | यानि की श्रमिक कार्ड से आप विभिन्न प्रकार के लाभ ले सकते है जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़िए सुपरकंप्यूटर (Supercomputer) क्या है? जानिए |)

सभी सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का फायदा ले सकते है |

राष्ट्रिय पेंशन योजना में फायदा होगा |

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ

देश के प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए ट्रैक किया जायेगा ताकि उन्हें इस सर्विस से फायदा मिल सके |

बिमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 2 लाख रुपये बिमा का फायदा |

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम के तहत फायदा

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ

ई-श्रम पोर्टल पर आवेदन कौन कर सकता है ?

जो व्यक्ति असंगठित कामगार हो और उनकी आयु 16 से 59 वर्ष है तो वह इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है | वह व्यक्ति किसी भी तरह से सरकार द्वारा वित्त पोषित सदस्य न हो |

अगर आप मजदूर है तो आपको इनकम टैक्स पेयी नहीं होना चाहिए तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

ई-श्रम कार्ड के उद्देश्य क्या है?

Lebour Card (E-Shram Card) Apply Online Kaise Kare

अगर आप ई श्रम कार्ड (E-Shram Card) यानि की ऑनलाइन Lebore Card बनाना चाहते है तो विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और आप अपने दस्त्वेजों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन भर सकते है |

अगर आपको फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है तो Website Hindi Youtube Channel के विडियो देखिए | इस विडियो में बहुत बढियां से स्टेप बाई स्टेप Process बताया गया है | इस पोस्ट में ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक भी दिया गया है जिसको आप Follow कर सकते है |

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑफिसियल वेबसाइट & ApplyClick Here

youtube विडियो देखिए : EShram Card online Apply Full Process

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में ई श्रम पोर्टल क्या है ? (What Is E Shram Card Portal In Hindi) के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की ई-श्रम के फायदे के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको Lebour Card बनाने का प्रोसेस समझ में आ गया होगा तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें | आप हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top