WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

ब्लू एटी माइक (Blue Yeti) का इस्तेमाल कैसे करें?

Blue Yeti USB Mic क्या है? ब्लू एटी माइक का इस्तेमाल कैसे करें? के बारे में जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में Blue Yeti mic के बारे में बताया गया है |

आज के समय में इन्टरनेट पर ऑडियो, विडियो upload करने के लिए बहुत सारे विडियो स्ट्रीमिंग एप मौजूद है जिसके लिए यूजर self विडियो upload कर सकता है |

blue-yeti-usb-mic

ऐसे में एक ऐसी mic की जरुरत होती है जिसके द्वारा अच्छे quality में ऑडियो रिकॉर्ड किया जा सके | अगर आपको एक mic की जरुरत है तो Blue Yeti USB Mic को खरीद सकते है |

Blue Yeti क्या है?

Blue Yeti एक प्रकार का रिकॉर्डिंग mic है जिसको मोबाइल (फोन) और लैपटॉप में इस्तेमाल कर voice रिकॉर्डिंग कर सकते है | यह Condenser mic है | आप अपने आवश्यकता अनुसार तरह – तरह के डिवाइस में यूज कर सकते है |

Blue Yeti USB Mic में Audio Controls करने का ऑप्शन दिया गया है जहाँ से ऑडियो कम या ज्यादा कर सकते है | अगर आप good आउटपुट लेने के लिए mic इस्तेमाल करना चाहते है तो यह mic best हो सकता है |

 

Blue Yeti USB Mic यूज करने के फायदे |

 

Blue Yeti mic का लाभ यूज करने के बाद ही पता चलता है | क्यूंकि कंपनी वाले बेचने के लिए कुछ भी लिख देते है पर सही जानकारी mic खरीदने के बाद ही पता चलता है |

bluemic.com वेबसाइट पर amazon के अनुसार blue mic का बहुत सारे यूज है | (इसे भी पढ़ें जानिए बुलेट ट्रेन के बारे में 10 रोचक बातें)

इस mic का इस्तेमाल कर youtube विडियो , live streaming, ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल और pc में इस्तेमाल होता है |  अगर आप कहीं कॉल करना चाहते है और फोन के mic के रूप में इस्तेमाल करते है तो यह सबसे अच्छा ऑप्शन है |

इस mic में स्टूडियो मोड, भी दिया गया है जहाँ से साउंड अच्छा बना सकते है | इसके अलावा Patterns चुनना आसान है | आप अपने आवश्यकता अनुसार शूटिंग, इंटरव्यू में यूज कर सकते है |

टेक्निकल डिटेल्स

प्रोडक्ट डाइमेंशन्स‎15.2 x 15.2 x 30.5 cm
आइटम मॉडल नंबरYETI MIDNIGHT BLUE
कलरBlue
कनेक्टर‎USB
हार्डवेयर इंटरफ़ेस‎USB
मटेरियल‎Plastic, Metal, Zimanc
हार्डवेयर प्लेटफार्म‎PC
पॉवर सोर्सइलेक्ट्रिक कोड
वोल्टेज‎5 वोल्टस

 

blue yeti क्यों नहीं खरीदना चाहिए ?

ब्लू एटी mic खरीदने से पहले आपको तय करना होगा की आप इस्तेमाल क्यों करना चाहते है | अगर आपको पता नहीं है तो खरीदने के बाद अफसोश कर सकते है |

अगर आप ब्लू yeti mic खरीदना चाहते है तो आपके घर में शांत कमरा होना चाहिए | यानि की आप स्टूडियो की तरह mic को इस्तेमाल कर सकते है | अगर आप खुले रूम में इस्तेमाल करते है तो बैकग्राउंड साउंड ज्यादा रिकॉर्ड करता है | (इसे भी पढ़ें एमडी कोर्स MD Course कोर्स क्या है? एमडी कोर्स का योग्यता, सैलरी और कैरियर बनाने के बारे में फुल जानकारी |)

youtube या अन्य किसी भी प्रकार के ऑडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए nose प्रूफ रूम तैयार करें क्यूंकि इस mic से सबसे बड़ा परेशानी background sound रिकॉर्ड करना ही है |

आप जितने भी यूटूब पर विडियो देखते है वो सभी पैसे के वजह से विडियो बनाते है | कोई ईमानदारी से इस mic का विज्ञापन नहीं करता है | अब आप समझ गए होंगे की इस mic का जरुरत कहाँ है |

blue yeti mic कहाँ से खरीदें ?

ब्लू एटी माईक खरीदना आसान है | इस mic को खरीदने के लिए amazon.in पर जा सकते है | ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

निष्कर्ष (conclusion)

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में Blue Yeti USB Mic क्या है? ब्लू एटी माइक का इस्तेमाल कैसे करें? के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया की ब्लू एटी माईक का फायदा और नुकसान क्या-क्या है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top