WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Paytm Credit Card In Hindi – पेटीएम क्रेडिट कार्ड को जानिए |

Last updated on September 1st, 2022 at 12:00 pm

PAYTM Credit Card In Hindi: क्या आप जानते है पेटीएम क्रेडिट कार्ड क्या है? वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Paytm Creditcard के फायदे के बारे में बताया गया है |

क्रेडिट कार्ड सभी लेना चाहते है | इसके लिए सिबिल स्कोर हाई होना चाहिए वरना बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड देने से इंकार कर दिया जाता है | इसके पहले हर दिन लोगो को बैंक की चक्कर लगाना होता था |

paytm-credit-card-in-hindi
paytm

इसके बाद भी किसी को कार्ड नसीब नहीं होती थी | लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है | Paytm आपको लाया है First Paytm Credit Card जिसको आप ऑनलाइन Apply कर सकते है | Online अप्लाई करने के लिए Paytm App का इस्तेमाल किया जाता है |

PAYTM Credit Card क्या है?

पेटीएम क्रेडिट कार्ड का लांच 14 मई 2019 को विजय शेखर शर्मा द्वारा City बैंक द्वारा मिलकर किया गया था | जिसका नाम Paytm First Credit Card है |  यह कार्ड Paytm Customer के लिए Launch किया गया है | (इसे भी पढ़ें IPL 2021 नीलामी लिस्ट देखकर जानिए महंगा खिलाडी टॉप 10 में कौन है?)

अगर आप इस कार्ड का यूज करते है तो कुछ Cashback का फायदा ले सकते है | यहाँ तक की इस क्रेडिट कार्ड को इंटरनेशनल पेमेंट में इस्तेमाल कर सकते है | विजय शर्मा कोई और नहीं है बल्कि वे Paytm कंपनी E-Commerce Payment System के सीईओ है |

पेटीएम क्रेडिट कार्ड Apply कैसे करें?

क्रेडिट कार्ड का अप्लाई करने के लिए आपके पास Paytm एप पर अकाउंट होना चाहिए | इसके बाद आप मात्र एप से क्रेडिट कार्ड होम एड्रेस पर माँगा सकते है | अगर आप 10,000 हजार या 20,000 का खरीदारी करते है तो आपको 5-10 हजार का Promo कार्ड यूज करने को मिलेगा |

पेटीएम क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर ऑनलाइन का सभी रिपोर्ट आप खुद देख सकते है | ऑनलाइन Credit कार्ड लेने का यह सही तरीका है | (इसे भी पढ़ें Sbi इन्टरनेट बैंकिंग सेवा ऑनलाइन शुरू (activate) कैसे करे ?)

PayTm First Credit Card का यूज कैसे करें?

इस क्रेडिट कार्ड का यूज मनी ट्रान्सफर, रिचार्ज, Shopping इत्यादि में यूज आसानी से कर सकते हैं | इसके बाद आप अपने जरुरत के अनुसार स्टेटमेंट भी देख सकते है |

Paytm कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन Shopping में कर सकते है  क्यूंकि इससे 1% कैशबैक भी प्राप्त होता है | यह पोस्ट आप Websitehindi.Com पर पढ़ रहें हैं |

पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड यूज करने के फायदे |

जैसा की आप जानते है इस एप का इस्तेमाल भारत में जोरो से है क्यूंकि इसके एक साथ बहुत सारे Features का इस्तेमाल करने को मिलता है | (इसे भी पढ़ें बालों को हटाने के लिए वीट का प्रयोग कैसे करें?)

  • Paytm कार्ड को भारत देश के अलांवा अन्य देशों में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है |
  • इस कार्ड का इस्तेमाल करने से हमेशा 1% Cashback मिलता है जिसका यूज रिचार्ज या अन्य फीचर के लिए कर सकते है |
  • Paytm अपने ग्राहक को बेहतरीन ऑफर्स देतीं है | ये फायदा तब अधिक होता है जब आप इस कार्ड का यूज Shopping, बिल पेमेंट में करते है |
  • अगर आप कार्ड का चार्ज नहीं भरना चाहते है तो सालाना 50 हजार का खरीदारी (खर्च) करना होगा |
  • इस कार्ड पर Visa और City बैंक की ब्रांडिंग होती है |

Conclusion

वेबसाइटहिंदी.कॉम के इस पोस्ट में Paytm Credit Card In Hindi: क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें? और फायदा क्या है के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | आप अपने जरुरत के अनुसार इस कार्ड का उपयोग आसानी से कर सकते है | इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top