-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 27, 2026
होमInternetफोटो से इन्टरनेट पर किसी को कैसे खोजें? Photo Se Internet Par...

फोटो से इन्टरनेट पर किसी को कैसे खोजें? Photo Se Internet Par Kisi Ko Kaise Khoje

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

फोटो से इन्टरनेट पर किसी को कैसे खोजें? यह सवाल अजीब है पर कुछ Tools की मदद से आप किसी व्यक्ति को इन्टरनेट पर खोज सकते है |

कभी -कभी हमे ऐसी Image मिल जाती है जिसको हम जानते भी नहीं | लेकिन इसको जानना बहुत जरुरी होता है या आप अपना खुद का फोटो इन्टरनेट पर ढूँढ सकते है | अगर आपका फोटो Google में Index होगा तो निकलकर बाहर जरुर आएगा |

फोटो-से-इन्टरनेट

फोटो से इन्टरनेट पर किसी को कैसे खोजें? Photo Se Internet Par Kisi Ko Kaise Khoje

इन्टरनेट पर किसी को ढूंढने के लिए सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप पर एक ब्राउज़र Open करें | ब्राउज़र में डेस्कटॉप वर्शन में Google Open करना है | इसके लिए स्टेप को फॉलो करें | (इसे भी पढ़ें फ्लिकर वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाये? और फोटो अपलोड करने का तरीका)

स्टेप 1

सबसे पहले Chrome ब्राउज़र Open करें और Google.co.In  पर जाये या डायरेक्ट Google खोलकर Image के आप्शन पर क्लिक करें |

google-reverse-image-search

स्टेप 2

यहाँ पर Image Search करने का आप्शन खुल जाता है | अब आपको Camera के आइकॉन पर क्लिक करना है | (इसे भी पढ़ें जानिए टॉप 5 बेस्ट फोटो सजाने वाला एप्प !)

camera-icon-search

स्टेप 3

  1. अगले स्क्रीन पर एक Popup पेज Open होगा | इस पेज पर Upload An Image पर क्लिक करें |
  2. अब Choose File पर क्लिक कर Gallery से एक फोटो सेलेक्ट करें जिस फोटो को इन्टरनेट पर खोजना चाहते है |
  3. अगर आप किसी फोटो के यूआरएल से Image खोजना चाहते है तो बॉक्स में इमेज का लिंक Past कर करें |
  4. search by image : पर क्लिक करें |

search by image

स्टेप 4

अब आपके सामने कुछ इमेज दिखाई देगा जो आपके द्वारा Search किये गए Foto से Related होगा | अब आप सभी फोटो में से मैच करके देखें की जो आप तस्बीर Search कर रहें है वह इन Foto में है या नहीं | (इसे भी पढ़ें फोटो / इमेज से शब्द (Text) अलग करने का तरीका |)

image-search

Tineye.Com के माध्यम से फोटो इन्टरनेट पर ढूंढने का तरीका

स्टेप 1

अगर आप फ्री में फोटो खोजना चाहते है तो Tineye.Com पर जाये | इस वेबसाइट पर फोटो या लिंक से Image ढूँढ सकते है |

स्टेप 2

  1. वेबसाइट पर आने के बाद Upload आप्शन पर क्लिक कर कोई भी Image सेलेक्ट करें | इसके बाद Search रिजल्ट में बहुत सारे Image दिखाई देंगे |
  2. अगर आपके पास किसी फोटो का लिंक है तो बॉक्स में Past कर Enter बटन दबाये | इसके बाद Search रिजल्ट में Foto दिखाई देने लगेगा |

फोटो-search

जिस इमेज को आप सर्च कर रहें है वह दिखाई देगा | यहाँ पर ओरिजिनल फोटो दिखाई देगा |

foto-search-kaise-kare

निष्कर्ष

इस पोस्ट में फोटो से इन्टरनेट पर किसी को कैसे खोजें? (How To Find Someone On The Internet With Photos) के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप फ्री टूल ढूँढ रहें है तो Google Image का हेल्प ले सकते है | इन्टरनेट पर अन्य सारे Tools मौजूद है जिसके माध्यम से फोटो ढूंढने का मौका मिलता है पर वो सभी Paid सर्विस है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

2 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US

2 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।