WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर की तरह यूज कैसे करें ?

Mobile Screen को कंप्यूटर की तरह यूज कैसे करें ? मोबाइल को कंप्यूटर स्टाइल में इस्तेमाल करने का मतलब कंप्यूटर की तरह डिजाईन होना | यहाँ पर Top 5 Best Computer Launcher Apps के बारे में बताएँगे जिससे मोबाइल फोन को विंडोज की तरह यूज कर सकते है |

जैसा की आप जानते है एंड्राइड फोन में डिफ़ॉल्ट लांचर होता है जिसको सभी लोग यूज करते है | अगर आपके पास कंप्यूटर / लैपटॉप नहीं है या लैपटॉप Windows की तरह मोबाइल (फोन) यूज करना चाहते है तो किसी भी एक कंप्यूटर लांचर एप इनस्टॉल कर सकते है | यहाँ पर हम पांच बेस्ट कंप्यूटर लांचर एप्प्स (Best Computer Launcher Apps In Hindi) के बारे में बताएँगे |

Mobile Screen
Mobile Screen

 

एंड्राइड मोबाइल में कंप्यूटर लांचर यूज कैसे करें ? – How To Use Computer Launcher In Android Mobile?

एंड्राइड मोबाइल को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Play Store पर जाकर Computer Launcher App डाउनलोड कर Open करना है | फिर आपको Default Launcher सेट करना होगा | यहाँ पर कंप्यूटर लांचर को Setup कर सकते है |  आइये निचे पांच पॉपुलर एप के बारे में बताते है जिसको यूजर द्वारा 4.00 से ज्यादा Reting प्राप्त है |

Top 5 Best Computer Launcher Apps In Hindi

(1.) Computer Launcher

अगर आप कंप्यूटर जैसा मोबाइल को इस्तेमाल करना चाहते है तो आप सही जगह है | कंप्यूटर लांचर एप के माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन को Windows की तरह यूज कर सकते है | इस एप को यूज करने के बाद मोबाइल में दिखाए गए सभी आइकॉन कंप्यूटर की तरह दिखाई देते हैं |

यह एप बहुत मजेदार हैं | यह यूजर के लिए बहुत बढियां हैं जिसके वजह से 4.7 की रेटिंग प्राप्त हैं | इसे डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इंस्टाल कर सकते है |

Computer Launcher
Computer Launcher

 

Computer LauncherDownload Now

 

(2.) Win 10 Launcher

Laptop में लगे Windows 10 की तरह मोबाइल फोन को यूज करने के लिए एक एप्प्स इनस्टॉल करना होगा | इस एप के माध्यम से आप अपने मोबाइल का Looks बदल सकते हैं | जिस तरह से कंप्यूटर / लैपटॉप में विंडोज 10 इस्तेमाल किया जाता है उसी के कॉपी देखने को मिलता है | इस एप को प्ले स्टोर पर 4.5 का Reting भी प्राप्त हैं | इसे डाउनलोड व इंस्टाल करने के लिए Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Win 10 Launcher app

Win 10 LauncherDownload Now

 

(3.) Winner Computer Launcher

विंडोज के स्टाइल में मोबाइल फोन को यूज करने के लिए Winner Computer Launcher App डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते हैं | इस एप को यूजर द्वारा 4.6 का रेटिंग प्राप्त है | अगर आप फोन को लैपटॉप / कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करना चाहते है तो यह एप आपके लिए Helpfull हो सकता है |

Winner Computer Launcher

Winner Computer LauncherDownload Now

 

(4.) Launcher 10

हर कोई चाहता है मोबाइल का स्क्रीन स्टाइलिश और बढियां दें | अगर आप एक अच्छा विंडोज लांचर एप की खोज में है तो Launcher 10 को डाउनलोड व इनस्टॉल करना गलत नहीं होगा | इस एप के माध्यम से आप अपने मोबाइल को Windows की तरह इस्तेमाल कर सकते है |

Launcher 10
Launcher 10
Launcher 10Download Now

 

(5.) Computer Launcher 2

 

अगर आपके पास कम पैसे का मोबाइल है तो भी इनमे से किसी भी एप का इस्तेमाल कर सकते है | पांचवे नंबर पर Computer Launcher 2 App के बहुत ही आसान है | इस एप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है | इसे डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाये या दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Computer Launcher app

Computer Launcher 2Download Now

 

इस लेख में Mobile Screen को कंप्यूटर की तरह यूज कैसे करें ? के बारे में बताया गया है | अगर आप मोबाइल को लैपटॉप स्टाइल में देखना चाहते है तो Best Computer Launcher Apps In Hindi में से किसी भी App को इस्तेमाल कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

टॉकबैक (Talkback) क्या होता है ? और इसका यूज कैसे करें

शौचालय योजना लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखें ?

एंड्राइड एप द्वारा ग्राम पंचायत बीपीएल लिस्ट में नाम चेक कैसे करें ?

साइबर क्राइम की रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे करें ?

अनजान नंबर से किसी भी नंबर पर फ्री मेसेज भेजने का तरीका |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top