वर्डप्रेस में जॉब एप्लीकेशन फॉर्म कैसे बनाये ? (How to Create a Job Application Form in WordPress) अगर आपके पास छोटा या बड़ा कोई उद्योग है तो आप भर्ती निकालने के लिए जॉब एप्लीकेशन की जरुरत पड़ती है . तो आप सस्ते में wordpress job application (फॉर्म) बना सकते है |
गूगल में search करने पर अनेक आर्टिकल मिल जायेंगे जिसमें “wordpress में contact form लगाने का तरीका” मिल जायेगा लेकिन वर्डप्रेस में जॉब एप्लीकेशन create करने के लिए अन्य प्रकार के प्लगइन की आवश्यकता होती हैं | ये काम मिनटों में, आप एक नौकरी आवेदन टेम्पलेट के साथ एक ऑनलाइन फॉर्म सेट कर सकते हैं जिससे आपको अपनी भूमिका के लिए अधिक योग्य उम्मीदवार मिल सकते हैं |
वर्डप्रेस में जॉब एप्लीकेशन फॉर्म कैसे बनाये ?
वर्डप्रेस पर अनेक plugins मौजूद है जिसके मदद से ट्रस्ट फॉर्म, हॉस्पिटल फॉर्म, टीचर रिक्रूटमेंट, नौकरी, पेमेंट फॉर्म, जॉब एप्लीकेशन जैसे अनेक प्रकार के forms बिलकुल फ्री में तैयार कर सकते है |
स्टेप 1
वर्डप्रेस में जॉब्स एप्लीकेशन बनाने के लिए wordpress में login करके weforms plugin इंस्टाल और activate करें |
स्टेप 2
अब प्लगइन को open करना है . ओपन करने के लिए weforms > all forms > add form पर क्लिक करें |
स्टेप 3
यहाँ पर बहुत सारे category दिखाई देंगे | आप अपने आवश्यकता अनुसार किसी भी श्रेणी का चुनाव कर सकते है |
यहाँ पर मै application templates के अन्दर एक form का चुनाव कर रहा हूँ |
स्टेप 4
यहाँ पर default forms खुलेगा | आप अपने recruitment के अनुसार डिजाईन कर सकते है | dropdown, * marks सभी फीचर free में available है जिसको आप फॉर्म के अन्दर add कर पायेंगे |
- फॉर्म के अन्दर custom तरीका से आप्शन add करें |
- यहाँ पर आप्शन लगाने के लिए सभी tools दिए गए है | कम्प्लीट होने के बाद दायें तरफ टॉप में save form पर क्लिक करें |
- यहाँ से कोड copy कर न्यू पेज बनाकर publish करें |
स्टेप 5
जब फॉर्म तैयार हो जाये तो preview देखें फिर save पर क्लिक करके सेव करें | आपका फॉर्म ready हैं इसका link कहीं पर भी शेयर कर सकतें है |
वर्डप्रेस वेबसाइट में जॉब फॉर्म का पेज क्रिएट कैसे करें ?
WordPress में जॉब्स फॉर्म का पेज बनाने के लिए pages > new page पर क्लिक करें |
यहाँ पर empty पेज दिखाई देगा |
इसके बाद पेज publish कर देना हैं | जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो जॉब फॉर्म की तरह पेज खुलेगा |
इस पोस्ट में वर्डप्रेस में जॉब एप्लीकेशन फॉर्म कैसे बनाये ? (wordpress me job application form kaise banaye) केबारे में जानकारी share किया गया है | इससे संबंधित सुझाव के लिए कमेंट करें |
इसे भी पढ़ें |
जिओ फोन से ऑनलाइन स्क्रीनशॉट लेने का तरीका
FAU-G Game क्या हैं ? भारतियों के लिए FauG किस प्रकार उपयोगी है |
42 वर्ष तक रात और दिन कहां होती है रोचक जानकारी |
एंटीवायरस क्या है ? फ्री में कौन सा एंटीवायरस इस्तेमाल करें |
Lic Premium Payment का भुगतान 100 % Cashback Offers के साथ कैसे करें
Dear सर ब्लॉग में स्क्रीनशॉट्स लेके लगाने से कॉपीराइट या कोई प्रॉब्लम्स तो नहीं होगी ना
🙏🌱🙏reply
आप किसी वेबसाइट का स्क्रीनशॉट ले सकते है परन्तु कोई admin , image को google में upload किया है उससे बिना पूछे इस्तेमाल करना जुर्म है