WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडल्ट एजुकेशन (PGDAE Course) के बारे में पूर्ण जानकारी !

Last updated on July 17th, 2020 at 05:06 pm

What Is Post Graduate Diploma In Adult Education (PGDAE Course in Hindi)

ग्रेजुएट कोर्स करने के बाद अभ्यर्थी को अनेक क्षेत्रों में Career बनाने का रास्ता साफ हो जाता है | वह आपने रुची के अनुसार कोर्स का चुनाव करता है |

इस पोस्ट में “पोस्ट ग्रेजुएट” (Post Graduate) डिप्लोमा इन एडल्ट एजुकेशन (PGDAE) के बारे में विवरण प्रकाशित किया गया है जिससे स्नातक करने वाले विद्यार्थी को मदद मिल सकें |

Post-Graduate Diploma In Adult Education website hindi
Post-Graduate Diploma In Adult Education

PGDAE Course क्या है ?

PGDAE Course का पूरा नाम “पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडल्ट एजुकेशन” (Post Graduate Diploma In Adult Education (PGDAE) है जिसको न्यूनतम एक वर्ष तथा अधिकतम चार वर्षों में पूरा करना पड़ता है |

इस एजुकेशन कोर्स को PG Diploma पाठ्यक्रम भी कहा जाता है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहभागी वयस्क शिक्षण, प्रलेखन और सूचना नेटवर्किंग पर जोर देने के साथ वयस्क शिक्षा के क्षेत्र में व्यावसायिक विकास और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है |

पात्रता (Eligiblity)

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम स्नातक की डिग्री होना चाहिए |

पाठ्यक्रम शुल्क

“ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडल्ट एजुकेशन” (Post-Graduate Diploma In Adult Education) कोर्स करने के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी को 7200 रुपये शुल्क भुगतान करना पड़ता है |

पाठ्यक्रम के उद्देश्य (Objectives Of PGDAE Course)

वयस्क शिक्षा के विभिन्न पहलुओं और प्रक्रियाओं पर प्रलेखन, प्रबंधन और ज्ञान और सूचना के प्रसार के बारे में उनकी समझ और कौशल बढ़ाने के लिए इस कोर्स को कर सकते है |

इससे विद्यार्थी (Student) में वयस्क शिक्षा के सिद्धांत और व्यवहार के विभिन्न पहलुओं के बारे में ज्ञान और समझ को विकसित करता है |

अपने व्यक्तिगत, सामाजिक और व्यावसायिक विकास के लिए नेटवर्किंग की समझ और कौशल बढ़ता है |

वयस्क शिक्षा नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में उनके ज्ञान और समझ को विकसित करता है |

सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, विकासात्मक, पर्यावरण और शैक्षिक स्थितियों में वयस्क शिक्षा की भूमिका की गंभीर रूप से विश्लेषण होता है |

ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडल्ट एजुकेशन में नामांकन

पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के इस कोर्स को करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन Submit कर सकते है | इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University – IGNOU) वेबसाइट पर जाएं |

इस पोस्ट में ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडल्ट एजुकेशन क्या है ? (What Is PGDAE Course In Hindi) के बारे में विवरण शेयर किया गया है | नामांकन लेने के लिए इग्नोऊ के ignou.ac.in साईट पर विजिट करें |


इसे भी पढ़ें |

इग्नोऊ से Volunteering For A Better World – VBW पाठ्यक्रम तीन महीने में कम्प्लीट – पूरा विवरण देखें !

स्लीपर चप्पल मेकिंग मशीन व्यापार शुरू कैसे करें ?

पर्सनल जीमेल अकाउंट पर अन्य Email का सभी मेल देखने का आसान तरीका !

केरल उच्च न्यायालय में Kerala Judicial Service Examination हेतु आवेदन 2020

Scroll to Top