WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

ये दो सेटिंग को मोबाइल में जरुर कर देना चाहिए

Last updated on July 24th, 2024 at 10:59 pm

2 Amazing Setting: आज के समय में जब भी हम किसी वर्ड को सर्च करते है तो उन सभी वर्ड के बारे में गूगल को पता चलता है, क्यूंकि आपके द्वारा पढ़े जाने वाले सभी जानकारियां पहले से गूगल में अवेलेबल होती है |

ऐसे में खतरनाक वर्ड सर्च करने से आपको कानून के नजर में आना पड़ सकता है | यहां पर कुछ टिप्स शेयर करने वाला हूँ, ताकि आपको किसी भी तरह के समस्याएं न हो सके |

जब भी आप किसी वाक्य को Google में सर्च करते है तो उनकी हिस्ट्री में आपकी एक्टिविटी रिकॉर्ड होने लगती है | ऐसे में अन्य लोगो को यह पता न चल जाये की आप सर्च क्या कर रहें है इसके पहले कुछ सेटिंग और टिप्स पर ध्यान देना आवश्यक है |

2-Amazing-Setting
2 Amazing Setting

2 Amazing Setting: दो अमेजिंग सेटिंग मोबाइल में कैसे करें

मोबाइल में हर दिन करोड़ो यूजर कुछ न कुछ सर्च करते रहते है | हो सकता है आप गलत चीज सर्च नहीं करते होंगे , लेकिन वह आपके घर परिवार से छुपाने लायक है तो आप अपनी एक्टिविटी को छुपा सकते है |

यदि आप नहीं चाहते है की आपके द्वारा सर्च किए गए किसी भी जानकारी को अन्य व्यक्ति देख सके तो उस स्थिति में निचे बताये गए टिप्स को अपना सकते है |

गूगल में  Lock Your Browser Extensions सर्च कीजिए |

आपके ब्राउज़र में यह एक्सटेंशन दिखाई देगा, इस एक्सटेंशन को ऐड करें |

अब आप ब्राउज़र को लॉक करें |

2-Amazing-Setting-browser
2 Amazing Setting browser

ऐसा करने के बाद कोई भी व्यक्ति बिना आपके इजाजत के आपके गतिविधि को चेक कर पायेगा |

Gboard App

यदि आपके फोन में Gboard App ऑन है तो  Share Usage Statistics को ऑफ करे, ऐसा करने के बाद आपके फोन को गूगल भी सुन नही सकता |

Share Snippets के ऑप्शन को भी डिसएबल करें ताकि आपका इनफार्मेशन कहीं और न जा सके | नोट: यदि आप ट्रेकिंग Setting को ऑफ कर देते है तो आपको कतही परेशानी नहीं होने वाली है |

ये भी पढ़ें: राजदूत मोटरसाइकिल को देखकर ही खरीदेंगे लोग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top