12वीं के बाद सब्जेक्ट और करियर का चुनाव कैसे करें?

12वीं के बाद सब्जेक्ट और करियर का चुनाव कैसे करें? आपलोगों में से बहुते छात्र ऐसे होंगे जो 12Th पास कर लिए होंगे या परीक्षा की तिथि नजदीक होगा | ऐसे में यह सोंचना बहुत जरुरी होता है की इंटरमीडिएट /साइंस/ कॉमर्स के बाद कौन सा कोर्स करना आवश्यक होता है |

12 वीं करने के बाद यह समझना मुस्किल होता है की आगे बढ़ने के लिए कौन सी कोर्स करना आपके लिए कितना Important है और आपको कौन सी विषय सेलेक्ट करना होता है |

12वीं-के-बाद-12th-ke-bad
12वीं के बाद

लाइफ में Career बनाने के लिए एक लक्ष की ओर ध्यान देना पड़ता है | लेकिन लोग कंफ्यूज इस बात से हो जाते है की उन्हें करना क्या है |

12 वीं करने के बाद आप अपने घर के बड़े या माता -पिता , भाई – बहन से ये राय ले सकते है की आपको करना क्या है | फिर भी समझना मुस्किल है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़े |

12वीं के बाद क्या करें?

12 वीं के बाद कोर्स कौन सा करें के बारे में जानने से पहले आपको ये देखना होगा की 12 वीं में कौन सा स्ट्रीम था | Science, Commerce और Arts के विद्यार्थी को अलग अलग विषयों और उच्च डिग्री का चुनाव करना होगा |

आप अपने रुची और 12Th के स्ट्रीम के अनुसार समझ सकते है की आपको 12Th Ke Baad Kya Karna Chahiye. (इसे भी पढ़ें उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन कर और सर्टिफिकेट पाए पांच मिनट में website hindi)

आर्ट्स से 12 वीं करने पर क्या करें?

जो विद्यार्थी Arts से पढ़ते है वो Science वाले से छोटा या कमजोर समझते है तो समझ लीजिए ऐसा कोई फर्क नहीं होता है | अगर आपके अन्दर पढने की रुची है तो आप किसी भी स्ट्रीम के बाद अपना Career बना सकते है |  (इसे भी पढ़ें पीसीएस कैसे बने? PCS का पूरा नाम, योग्यता, आयु करियर के लिए है उपयोगी |)

आर्ट्स वाले विद्यार्थियों को Bachelore Of Arts (Ba), Mass Communication, जर्नलिज्म Journalism जैसे कोर्स करने का मौका मिल जाता है | जिसके बाद रेलवे, एसएससी, बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्पीकर के पदों पर नियुक्त हो सकते है | इसके अलावा बहुत सारे स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट की सर्विस करने का मौका मिलता है | अगर आप बैचलर ऑफ आर्ट्स करके बी.एड कर लेते है तो शिक्षक (Teacher) बनने का सपना सच कर सकते है |

12वीं में साइंस से है तो क्या करें?

12Th में Science विषय से उत्तीर्ण है तो आपके पास बहुत सारे आप्शन खुल जातें है | जिसके बाद आप अपने रुची अनुसार आगे की पढाई जारी रख सकते है | साइंस से 12 वीं कम्प्लीट करने के बाद अधिकतर लोग इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढाई करना चाहते है |

अगर आप Math विषय से उत्तीर्ण है तो इंजीनियरिंग कोर्स (डिप्लोमा इंजीनियरिंग, बी.टेक, Iit, Jee,Nit) में दाखिला करा सकते है | इसके अलावा बहुत सारे डिग्री और डिप्लोमा कोर्स का आप्शन मिल जाता है | वहीँ साइंस में बायोलॉजी वाले Student मेडिकल की पढाई PMT  एग्जाम (प्री मेडिकल टेस्ट) क्लियर कर सकते है |इसके साथ डॉक्टर की पढाई पूरा करने के लिए (ANM, GNM, पारा मेडिकल, बी.फार्मा) जैसे कोर्स में नामांकन ले सकते है | (इसे भी पढ़ें पीसीएस कैसे बने? PCS का पूरा नाम, योग्यता, आयु करियर के लिए है उपयोगी |)

आप अपने स्थिति और परिस्थिति के अनुसार बीएससी जैसे कोर्स में नामांकन लेकर आगे की पढाई जारी रख सकते है | इसके बाद आपको आगे की पढाई पूरी एनडीए कोर्स से कर सकते है | इसके लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेज मौजूद है जहाँ से एडमिशन कराया जा सकता है |

कॉमर्स से 12वीं करने के बाद क्या करें?

Commerce स्ट्रीम से 12 वीं करने वाले Student के पास Career बाने का अनेको आप्शन मिलता है | जहाँ से बीबीए, एमबीए, बीकॉम, सीएस, सीए जैसे कोर्स में दाखिला ले सकते है | ये सभी कोर्स आपके फीचर के लिए अच्छा आप्शन है |

आगर आप 12 वीं में कॉमर्स से पास है तो जॉब के लिए ऑफर्स मिल सकता है पर इसके साथ आपको कंप्यूटर के नॉलेज होना चाहिए | यानि की आप DCA,ADCA  जैसी कोर्स कम्प्लीट कर सकते है | (इसे भी पढ़ें दुनिया की सबसे बड़ी बैंक कौनसी है?)

12Th करने के बाद राज्य कर्मचारी आयोग के तहत आवेदन कर सकते है | एसएससी क्लियर करते है तो आपको सरकारी नौकरी का आप्शन मिल जाता है |

 

12वीं के बाद कैरियर कैसे बनाये?

12वीं करने के बाद बहुत सारे क्षेत्रो में Career बनाने का आप्शन मिलता है | लेकिन इसके पहले आप अपने स्ट्रीम को देखते हुए तय करें की आपको इंटरेस्ट किस विषय में ज्यादा है | (इसे भी पढ़ें एनपीए (NPA) क्या है? फुल जानकारी हिंदी में !)

12वीं करने के बाद कंप्यूटर कोर्स करना अनिवार्य माना जाता है | आज के डिजिटल समय में  कंप्यूटर से संबंधित कोर्स करने के बाद बैंक, रेलवे, UPSC,  टीचर, Law, मेडिकल, इंजीनियरिंग में जाने की संभावना अधिक होता है |

Conclusion

इस पोस्ट में 12वीं के बाद सब्जेक्ट का चुनाव कैसे करे? 12th Ke Baad Subject Ka Chunaw Kaise Kare. के बारे में बताया गया है | अब आप समझ गए होंगे की Twelve कम्प्लीट होने के बाद Career कहा और किस प्रकार बनाया जाता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top