-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमEducation10वीं 12वीं के बाद career बनाने के लिए नामांकन कहाँ कराये !

10वीं 12वीं के बाद career बनाने के लिए नामांकन कहाँ कराये !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

10th 12th के बाद एडमिशन कहा कराये ? वे सवाल लगभग 99 % छात्र – छात्रों के दिमाग में चलता रहता है | वे सही से निर्णय नही ले पते है की आखिर में career बनाने के लिए किसी स्ट्रीम की चुनाव करना होगा |

सही निर्णय नहीं लेने से छात्र गलत रास्ते पर चल पड़ते है | आपको करियर बनाने के लिए अनुभवी लोगो से पूछना चाहिए | आपको यह भी सोचना चाहिए की आपका रूचि किस विषय अधिक है  | 10th 12th के परीक्षा होने के बाद लगभग सभी महाविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते है | आप किसी भी मान्यता प्राप्त collage में एडमिशन ले सकते है |

नामांकन लेने के लिए अनेक घटिया और अच्छे collage आवेदन आमंत्रित करती है लेकिन आवेदन करने से पहले collage के बैकग्राउंड को जांचना बहुत जरुरी है | नामांकन लेने के लिए आपके राज्य में ही अनेक सरकारी या गैर सरकारी महाविद्यालय मिल जायेंगे | अगर आप बिहर से है तो वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय से एडमिशन ले सकते है other जगह से नामांकन लेने के लिए शारदा यूनिवर्सिटी भी सबसे अच्छा है | इस यूनिवर्सिटी ugc द्वारा approved है | आपको शारदा यूनिवर्सिटी में भी ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिल जायेगा |

शारदा यूनिवर्सिटी के बारे में

शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नॉएडा का जाने माने महाविद्यालय है | यह ugc के द्वारा approved भी है | यहाँ लोग हाई क्वालिटी के डिग्रीयां लेकर दुनियाँ में नाम कमाते है | इस तरह से किसी भी other मान्यता प्राप्त महा विद्यालय से अदम एडमिशन ले सकते है |

भारत के टॉप d.el.ed collage के बारे में जानकारी

शारदा यूनिवर्सिटी से कराये जानेवाला कोर्स

बी.टेक

एम बी ए

बी.बी.ए

बी अर्च

एम.टेक

एल एल बी / एल एल एम

बी जे एम सी

बी.सी.ए / एम.सी.ए

पारा मेडिकल

फार्मेसी

डिजाईन

डिप्लोमा

डिग्री

पी.जी

बी.एस सी

इत्यादि कोर्स

10th 12th में नामांकन के लिए आवेदन कैसे करें ?

शारदा यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए how to apply या Apply Now के button पर क्लिक करें |

3 स्टेज में आवेदन को कम्प्लीट करना होती है |

  1. Fill in the Application Form :- सबसे पहले एक फॉर्म को भरना होगा | उसमे छात्र के बारे में सभी डिटेल्स दिखाई देगा |
  2. Generate your system id and proceed to payment :- दुसरे स्टेप में एक आयडी मिलेगा | उसी आयडी के द्वारा एडमिशन fee payment करना है |
  3. Register email  id And mobile number :- तीसरे स्टेप में ईमेल और मोबाइल नंबर को पंजीकरण करना है |

इसके बाद आपको ईमेल के द्वारा सुचना मिलता रहता है | आप महाविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते है |

इस तरह से 10th 12tht के बाद अच्छे यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते है | किसी भी collage में नामांकन लेने से पहले उसके बैकग्राउंड के बारे में जानकारी प्राप्त करें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post