10वीं 12वीं के बाद career बनाने के लिए नामांकन कहाँ कराये !

10th 12th के बाद एडमिशन कहा कराये ? वे सवाल लगभग 99 % छात्र – छात्रों के दिमाग में चलता रहता है | वे सही से निर्णय नही ले पते है की आखिर में career बनाने के लिए किसी स्ट्रीम की चुनाव करना होगा |

सही निर्णय नहीं लेने से छात्र गलत रास्ते पर चल पड़ते है | आपको करियर बनाने के लिए अनुभवी लोगो से पूछना चाहिए | आपको यह भी सोचना चाहिए की आपका रूचि किस विषय अधिक है  | 10th 12th के परीक्षा होने के बाद लगभग सभी महाविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते है | आप किसी भी मान्यता प्राप्त collage में एडमिशन ले सकते है |

नामांकन लेने के लिए अनेक घटिया और अच्छे collage आवेदन आमंत्रित करती है लेकिन आवेदन करने से पहले collage के बैकग्राउंड को जांचना बहुत जरुरी है | नामांकन लेने के लिए आपके राज्य में ही अनेक सरकारी या गैर सरकारी महाविद्यालय मिल जायेंगे | अगर आप बिहर से है तो वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय से एडमिशन ले सकते है other जगह से नामांकन लेने के लिए शारदा यूनिवर्सिटी भी सबसे अच्छा है | इस यूनिवर्सिटी ugc द्वारा approved है | आपको शारदा यूनिवर्सिटी में भी ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिल जायेगा |

शारदा यूनिवर्सिटी के बारे में

शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नॉएडा का जाने माने महाविद्यालय है | यह ugc के द्वारा approved भी है | यहाँ लोग हाई क्वालिटी के डिग्रीयां लेकर दुनियाँ में नाम कमाते है | इस तरह से किसी भी other मान्यता प्राप्त महा विद्यालय से अदम एडमिशन ले सकते है |

भारत के टॉप d.el.ed collage के बारे में जानकारी

शारदा यूनिवर्सिटी से कराये जानेवाला कोर्स

बी.टेक

एम बी ए

बी.बी.ए

बी अर्च

एम.टेक

एल एल बी / एल एल एम

बी जे एम सी

बी.सी.ए / एम.सी.ए

पारा मेडिकल

फार्मेसी

डिजाईन

डिप्लोमा

डिग्री

पी.जी

बी.एस सी

इत्यादि कोर्स

10th 12th में नामांकन के लिए आवेदन कैसे करें ?

शारदा यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए how to apply या Apply Now के button पर क्लिक करें |

3 स्टेज में आवेदन को कम्प्लीट करना होती है |

  1. Fill in the Application Form :- सबसे पहले एक फॉर्म को भरना होगा | उसमे छात्र के बारे में सभी डिटेल्स दिखाई देगा |
  2. Generate your system id and proceed to payment :- दुसरे स्टेप में एक आयडी मिलेगा | उसी आयडी के द्वारा एडमिशन fee payment करना है |
  3. Register email  id And mobile number :- तीसरे स्टेप में ईमेल और मोबाइल नंबर को पंजीकरण करना है |

इसके बाद आपको ईमेल के द्वारा सुचना मिलता रहता है | आप महाविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते है |

इस तरह से 10th 12tht के बाद अच्छे यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते है | किसी भी collage में नामांकन लेने से पहले उसके बैकग्राउंड के बारे में जानकारी प्राप्त करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top