10 फ्री फाइल मैनेजर एंड्राइड एप 2024

Last updated on July 16th, 2024 at 05:55 pm

10 Free File Manager Apps For Android : आज के इस आर्टिकल में दस फाइल मेनेजर ऐप्स के बारे में बतानेवाला हूँ जिसको इस्तेमाल कर आप अपने स्मार्टफोन के डॉक्यूमेंट व फाइल को व्यवस्थित कर सकते है |

जैसा की आप जानते है फोन के साथ Default फाइल मेनेजर एप इनस्टॉल होता है पर यह किसी को पसंद नहीं होता है क्यूंकि डिफ़ॉल्ट एप को सभी यूजर के हिसाब से डिजाईन किया जाता है | लेकिन इसमें सुविधा कम होने की वजह से फोन में रहने के बाद भी फालतू पड़ा रहता है |

अगर आप अधिक से अधिक Features वाला फाइल मेनेजर एंड्राइड एप यूज करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में 10 Free File Manager Apps के बारे में बताया गया है |

10 Free File Manager Apps For Android In Hindi

10-free-file-manager-apps-android
10 Free File Manager Apps

फाइल मेनेजर सभी फोन में होता है पर Default होने की वजह से यूजर इंटरफ़ेस अच्छा नहीं होता है | फाइल Manager App का बहुत सारे काम है जिसके माध्यम से आप अपने ऑडियो, विडियो और डाक्यूमेंट्स को एक फाइल से दुसरे फाइल में मूव/कॉपी कर सकते है |

Google Play Store पर ऐसे बहुत सारे थर्ड पार्टी एप मौजूद है जिसको उपयोग कर नए-नए सुविधा फ्री में इस्तेमाल कर सकते है तो आइये जानते है 10 फाइल मेनेजर एप्स कौन – कौन है |

(1.) Files By Google: Clean Up Space On Your Phone

अगर आप फोन में नए इंटरफ़ेस के 10 Free File रखना चाहते है तो Google का बनाया हुआ Files By Google App आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है | इस एप्प के माध्यम से ऑडियो और विडियो कंटेंट View करने के साथ अन्य फोल्डर में मूव भी कर सकते हो |

गूगल द्वारा बनाये जाने के कारण यह विश्वशनीय भी है | इसके साथ इस एप में क्लीन करने के साथ – साथ , ब्राउज करने का आप्शन तथा डाटा ट्रान्सफर करने की सुविधाएं मिलता है |

Files By Google के Features

फोन क्लीन करना |

फाइल को Easily रिव्यु करना |

फाइल Browse करना |

ऑफलाइन Files ट्रान्सफर करना |

तेज गति से फाइल शेयर करना |

क्लाउड बैकअप

फाइल Delete करने का आप्शन

Files By GoogleDownload Now

(2.) File Manager

अगर आप एंड्राइड डिवाइस के लिए फाइल मेनेजर एप ढूँढ रहें है तो File Manager App आपके लिए बेस्ट आप्शन हो सकता है | इस एप का यूजर इंटरफ़ेस अच्छा होने की वजह से बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है | (इसे भी पढ़ें 12Th Science PCB और PCB क्या है? इस स्ट्रीम के तहत कोर्स का विकल्प क्या है |)

सबसे अच्छी बात यह है की इस एप को Play स्टोर पर 4.7 की Reting प्राप्त है | इसके अलावा कुछ एक्स्ट्रा फंक्शन दिए गए है जो इस प्रकार है |

File Manager के फंक्शन

Homepage पर Main स्टोरेज दिखाई देता है |

Internal Storage और  External Storage में कॉपी, Past करने का आप्शन

Usb Otg Support

ऑडियो, विडियो, Image, डाक्यूमेंट्स फाइल में आटोमेटिक ऐड होना |

Cloud Storage

Best App Performance

Storage Analysis

PC पर Access करना

File ManagerDownload Now

(3.) Filemaster: File Manage, File Transfer Power Clean

जैसा की आप जानते है एंड्राइड फोन में वायरस का भी खतरा बना रहता है | ऐसे में यही आप जंक क्लीनर के साथ फाइल मेनेजर एप की तलाश में है तो Filemaster: File Manage, File Transfer Power Clean एंड्राइड एप आपके लिए Best आप्शन हो सकता है |

इस एप से फाइल ट्रान्सफर करने के साथ – साथ Phone बूस्ट और Cpu कूल कर सकते है | अगर आप इस एप को डाउनलोड व इनस्टॉल इकारना चाहते है तो प्ले Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

10 Free File: Filemanager Features

System Cache और Apps Cache Clear करना |

Installation Apk क्लीन करना |

Junk File को Delete करना |

फ्री में Smart Library

फाइल को कही भी कभी भी शेयर करना |

इंटरनल स्टोरेज को फाइल में ट्रान्सफर करना

Search करने का आप्शन |

प्राइवेसी के लिए एप लॉक करने का आप्शन

बैटरी Server यूज करने का आप्शन

Wifi Share

फाइल को Another फोन में Transfer करना

मजबूत सिक्यूरिटी

FilemanagerDownload Now

(4.) Pomelo File Explorer – File Manager & Cleaner

अगर आप Advanced किस्म का File Manager ढूँढ रहें है तो Pomelo File Explorer App आपके लिए Best आप्शन हो सकता है | इस एप का यूज कर फाइल मेनेजर एप का बढियां Interface बना सकते है | (इसे भी पढ़ें गूगल अल्गोरिथम (Google Algorithm) क्या है?)

इस एप में फाइल ट्रान्सफर करने के साथ क्लाउड स्टोरेज का आप्शन भी दिया है | यानि की आप अपने फोन को Customize भी कर सकते है | इन्ही सुविधाएं की वजह से Play स्टोर पर 4.7 का Reting प्राप्त है |

एप में मिलनेवाला मुख्य Features

फोन को ऑप्टिमाइज़ करने का आप्शन

एप मैनेज करना |

फेवरेट फोल्डर में Bookmarks करना |

एनालाइज स्टोरेज

जंक फुले डिलीट कर स्पेस बनाना |

सर्च बार का आप्शन

कहीं भी कभी भी फाइल शेयर करने का आप्शन

Pomelo File ExplorerDownload Now

(5.) ASTRO File Manager & Storage Organizer

अगर आप सिम्पल फाइल मेनेजर की तलाश में है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है | ASTRO File Manager App के द्वारा फाइल ट्रान्सफर करने के साथ- साथ स्टोरेज भी बना सकते है | (इसे भी पढ़ें आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) क्या है? योग्यता और चयन प्रक्रिया |)

इस एप में अन्य बहुत सारे Features मौजूद है जिसके वजह से Play Store पर पसंद किया जा रहा है | अगर आप इस एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करना चाहते है तो प्ले स्टोर पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

10 Free File:– Features

File Explorer

Storage Cleaner

Storage Manager

Media Coverage

ASTRO File Manager & Storage OrganizerDownload Now

(6.) FX File Explorer: The File Manager With Privacy

गूगल यूजर द्वारा FX File Explorer App बहुत तेजी से पसंद किया जा रहा है | इस एप के द्वारा किसी भी फाइल को ट्रान्सफर कर सकते है | इसके साथ – साथ सुरक्षा को देखते हुए प्राइवेसी भी बनाया गया है | (इसे भी पढ़ें Radhe Full Movie Download कैसे करें 100% गारंटी)

इस एप को भी Play Store पर 4.1 की Reting मिला है | इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह कितना यूजर के करीब है | FX File Explorer को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए बताये गए यूआरएल पर जाएं |

FX File ExplorerDownload Now

(7.) Solid Explorer File Manager

अगर आप एक अच्छे फाइल मेनेजर के खोज में है तो Solid Explorer File Manager App डाउनलोड कर सकते है | इस एप में File Transfer करने के साथ View करने का आप्शन मिल जाता है |

इस एप को भी Play स्टोर पर 4.4 का रेटिंग मिला है | अगर आप डाउनलोड करना चाहते है तो निचे के यूआरएल पर क्लिक करें |

Solid Explorer File Manager के Features

क्लाउड स्टोरेज

रूट एक्स्प्लोएर

Ftp ट्रान्सफर

रीनेम करना |

Themes आइकॉन सेट करना |

Image, ऑडियो, विडियो को देखना |

Solid Explorer File ManagerDownload Now

(8.) File Manager Pro For TV Wear Cloud USB OTG Cast

अगर आप फाइल Manager का इस्तेमाल करने के साथ – साथ OTG Cast स्क्रीन करना चाहते है तो File Manager Pro For TV Wear Cloud USB OTG Cast एप आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है | (इसे भी पढ़ें 10 टॉप म्यूजिक प्लेयर एंड्राइड एप 2021)

इस एप में फाइल ट्रान्सफर करने के साथ – साथ क्लाउड स्टोरेज का भी आप्शन मिल जाता है | इस एप को Google Play Store पर 4.1 का Reting प्राप्त है | इसे डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए दिए गए लिंक पर जाये |

10 Free File Pro के Features

RAM & Junk Cleaner करने का आप्शन

FTP Server से फाइल ट्रान्सफर करना |

External Storage File Manager करने का एक्सेस

Ectly View Pictures And Videos.

Root File Manager का ऑप्शन

Wifi द्वारा शेयर करने का आप्शन

डॉक्यूमेंट एडिट करने का ऑप्शन

File Manager Pro For TV Wear Cloud USB OTG Cast AppDownload Now

(9.) Pomelo File Explorer – File Manager & Cleaner

पोमेलो फाइल एक्स्प्लोरर एप गूगल Store पर बहुत तेजी से पॉपुलर होते जा रहा है क्यूंकि इस एप में क्लीनिंग करने के साथ एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस को जोड़ने का आप्शन मिल जाता है |  इस एप में Search बार भी दिया गया है | अगर आप ऑप्टिमाइज़ करना चाहते है तो Pomelo File Explorer App को डाउनलोड जरुर करें |

Pomelo File Explorer के Features

फोन से Junk File डिलीट करने का आप्शन

Analyze Storage की सुविधाएं |

फोन को ऑप्टिमाइज़ करना |

Bookmarks करने का ऑप्शन

Search बार का Option

फाइल शेयर करना |

Pomelo File Explorer – File Manager & CleanerDownload Now

(10.) RS File : File Manager & Explorer EX

सिम्पल एप Advanced की तरह दिखाई देनेवाला डाउनलोड (10 Free File Manager Apps For Android 2021) करना चाहते है तो RS File एंड्राइड एप आपके लिए Best आप्शन है | इस एप को यूजर द्वारा पसंद किया जा रहा है | यही वजह है की आरएस फाइल एप को 4.4 का Reting प्राप्त है |

10 Free File के मुख्य Features

क्लाउड ड्राइव एक्सेस करने का आप्शन

FTP, SFTP, FTPS, Webdav नेटवर्क स्टोरेज

USB OTG

Root Explorer

File Encryption

Disk Analysis

Access Files From PC

RS FileDownload Now
10 Free File: Conclusion

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में 10 Free File Manager Apps For Android 2021 के बारे में पूरी डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Best File Manager App For Android 2020,Best File Manager For Android 2021,Best File Manager Apk Download,Open Source,File Manager Android,Android File Manager For Pc,Best File Manager For Android Tv,Amaze File Manager,Android File Explorer Windows,File Explorer क्या है?

1 thought on “10 फ्री फाइल मैनेजर एंड्राइड एप 2024”

  1. Pingback: Indian Entertainment Apps top 10 In Hindi मनोरंजन के 10 एंड्राइड एप

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top