-4.2 C
New York
Monday, January 5, 2026
HomeInternetसस्ते में कैमरा कहां से ख़रीदे?

सस्ते में कैमरा कहां से ख़रीदे?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सस्ते में कैमरा कहां से ख़रीदे? आज के समय में यह सवाल बहुत Important है क्यूंकि हर व्यक्ति किसी न किसी प्लेटफार्म से जुड़े हुए है जिनको विडियो कंटेंट क्रिएट करने के लिए अन्य Shopping साईट से कम Price पर Camera चाहिए |

इन्टरनेट के दुनियां में अनेको Short विडियो तथा फुल विडियो Upload करने का प्लेटफार्म बनी हुई है जहाँ से आप विडियो क्रिएट करके Upload करते है | विडियो में जान डालने के लिए विडियो Improve करना होता है जिसके लिए एक अच्छे Camera का होना बहुत जरुरी है |

सस्ते-में-कैमरा
saste me camera

सस्ते में कैमरा कहां से ख़रीदे?

अगर आप मोबाइल के बाद किसी कैमरा का यूज करना चाहते है तो वो है Dslr या Mirrorless Camera है | ये दोनो कैमरा ऑनलाइन और ऑफलाइन camera store में असानी से मिल जायेगा | लेकिन यहाँ पर बात हो रही है सस्ते में कैमरा कहाँ से खरीदना चाहिए? (इसे भी पढ़ें आधी रात में नींद क्यों खुल जाती है?)

अगर ऑनलाइन स्टोर में ऑफर में Camera मौजूद है तो आसानी से खरीद सकते है वर्ना नजदीकी Camera Store से खरीदें |

Important Message

दिल्ली में Future Forward (Rgb Films Private Limited) नाम की एक Camera Store है जहाँ से आप कैमरा खरीद सकते है | अगर आप दिल्ली से बाहर रहते है तो भी इनके साईट Futureforward.In से कैमरा Order कर सकते है |

अगर आपको लगता है की यहाँ Camera की Price हाई है तो तुरंत इनके कस्टमर केयर से बात करें | वो अपने यूजर को कुछ कम Price में कैमरा प्रदान करते है |

मेरी कहानी

मुझे भी Canon Eos 90D लेना था | जिसको लेने के लिए बहुत सारी विश्वशनीय वेबसाइट पर गया | लेकिन ज्यादा Price होने की वजह से मैंने Camera Order नहीं की | (इसे भी पढ़ें किडनी फेल होने पर भोजन में क्या खाएं या न खाएं? – What To Eat In The Event Of Kidney Failure)

एक दिन हमने 90 D Camera Search किया तो  Future Forward का विज्ञापन दिखाई दिया | जब इसके बारे में बता किया तो पता चला की यह दिल्ली का Camera स्टोर  है | इसके संबंधित कस्टमर केयर से बात भी हुई | दो-चार दिन सोंचने के बाद आखिर में हमने कैमरा आर्डर कर दियां | क्यूंकि मुझे 4000 की बचत हो रही थी | मुझे डर भी लग रहा था क्यूंकि Future Forwar एक नई साईट थी | हमने कभी भी इस साईट से shopping करने तो दूर नाम भी नहीं सुना था |

saste-me-camera-hindi

Order करने के चौथे दिन हमारे बिहार के जिला में Camera आ गया | बहुत अच्छे से Future Forward ने पाकिंग की थी | आर्डर करने के छठे दिन मुझे कैमरा प्राप्त हुआ |

Futureforward द्वारा होनेवाली परेशानियां

फीचरफोरवर पैकिंग आर्डर को Dtdc कूरियर द्वारा बुकिंग की थी जिसकी सर्विस हमारे एड्रेस तक मौजूद नहीं था | मुझे कैमरा लेने के लिए 55 किलोमीटर दूर DTDC Courier Office जाना पड़ा | लाखो रुपये का मामला था इसीलिए हमने 120 रुपये भाड़े में खर्च कर कूरियर ऑफिस गया | तथा उस दिन हमारा समय लगभग 6 घंटे बर्बाद हुआ |

मुझे इस Shopping साईट से निवेदन है की अगली बार से ऐसे कूरियर कंपनी से Order Dispatched करें जिसके बाद कस्टमर को परेशानी न झेलना पड़ें और उनका प्रोडक्ट होम डिलीवरी हो सके | (इसे भी पढ़ें B. Ve. Phos Children Homeopathic Health Tonic क्या है? उपयोग करने का तरीका !)

अगर मै Suggest करू तो इनको आर्डर भेजने से पहले पता कर लेना चाहिए की जिस कूरियर से प्रोडक्ट भेज रहें है उनका एड्रेस तक होम डिलीवरी है या नहीं | आज के समय में छोटे गाँव या शहर तक Ecom Express या Delhivery Courier असानी से होम डिलीवरी कर देती है |

youtube विडियो देखें |

Conclusion

वेबसाइटहिंदीडॉटकॉम के इस पोस्ट  में सस्ते में कैमरा (Saste Me Camera) खरीदने की बात कही गयी है | जब आप शौपिंग करने की सोंच ही लिए है तो Future Forwar के कस्टमर केयर से बात जरुर करें ताकि आपको कुछ ऑफर मिल सकें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here