WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मोबाइल फोन क्या है? Mobile Phone से संबंधित रोचक जानकारी हिन्दीमें

मोबाइल फोन क्या है? Mobile Phone से संबंधित रोचक जानकारी हिन्दीमें जानिए क्यूंकि वेबसाइटहिंदी.Com के पोस्ट में मोबाइल का इतिहास, देश दुनियां का पहला मोबाइल कैसा था? के बारे में बताया गया है |

जब आप मोबाइल (फोन) का नाम सुनते है तो आपको बहुत सारे कंपनी के Phone दिखाई देता होगा | क्यूंकि आज के समय में नए – नए मोबाइल का निर्माण हुआ है जिसका इस्तेमाल सभी करना चाहते है |

मोबाइल-फोन-क्या-है
mobile phone

आज के समय में फोन ऐसी जरुरत की चीज है जिसको 24 घंटे रखना पड़ता है | मनोरंजन से लेकर जरुरत के कामों में मोबाइल का भरपूर योगदान है |

मोबाइल फोन क्या है?  Mobile Phone Kya Hai In Hindi.

मोबाइल एक ऐसी Wireless डिवाइस है जिससे आवाज को एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति तक बहुचाया  जा सकता है | इसे आप पोर्टेबल टेलीफ़ोन कह सकते है जिससे रेडियो फ्रीक्वेंसी लिंक पर Calling किया जा सकता है | (इसे भी पढ़ें किस्तों (EMI) में मोबाइल फोन कैसे खरीदें?)

पहले के समय में यही डिवाइस मात्र कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब यही  Phone, स्मार्टफोन में बदल गया | जिससे आप घर और ऑफिस के सारा काम मोबाइल (फोन) से ही कर सकते  है | आज के समय में बहुत तरह के फोन है जिसको अलग – अलग (मोबाइल, स्मार्टफोन, हैण्ड फोन, सेलफोन) नामों से पुकारा जाता है |

मोबाइल (फोन) का इतिहास – History Of Mobile (Phone) In Hindi

मोबाइल का इतिहास बहुत पुराना है लेकिन इससे भी पुराना यह है की पहले के समय में किसी भी फोन का नामों निशान नहीं था | बड़े बुजुर्ग से कई बार सुनने को मिला है की पहले के समय में कबूतर के द्वारा संदेश भिजवाए जाते थे। लेकिन इसमें बहुत ज्यादा समय लगता था | (इसे भी पढ़ें आईओएस क्या है? IOS का इतिहास)

इसके बाद डाकिया नियुक्त किया गया | जहाँ भी चिठ्ठी भेजवाना होता था उस जगह पर डाकिया ही ले जाता था | लेकिन इसमें भी बहुत समय लगता था |

इसके बाद ही टेलीफ़ोन का आविष्कार हुआ | लेकिन यह सभी लोग खरीद नहीं सकते थे क्यूंकि इसके लिए बहुत पैसे की जरुरत होती थी |

धीरे धीरे टेलीफ़ोन में बदलाव होते गया इसके बाद Wireless टेलीफ़ोन का निर्माण हुआ | ऐसे ही बहुत दिन लग गए | फिर जाकर मोबाइल फोन बनाया गया | जिसमें वायर नहीं होता था लेकिन अब इसी मोबाइल को Smartphone में बदल दिया गया | smartphone में कॉल के अलावा बहुत सारे सुविधाएँ दिए गए है |

दुनियां के पहला मोबाइल कौन सा है – Which Is The World’s First Mobile?

 

दुनियां के सबसे पहला मोबाइल Motorola का डायना टीएसी है जिसको तीन अप्रैल 1973 को बनाया गया था | यह फोन अमेरिका के Martin Cooper द्वारा बनाया गया था |

1970 में मोटोरोला कंपनी Join करने के बाद मार्टिन कूपर पूरी वर्ल्ड में वायरलेस फोन की क्रांति लाना चाहते थे | जिसके बाद ही मोबाइल (Phone) का आविष्कार हुआ |

(इसे भी पढ़ें एंड्राइड एप को फोन में लोगो से कैसे छुपाये?)

दुनियां का पहला फोन कैसा दिखता था?

दुनियां का पहला फोन मोटोरोला (Motorola Dyna Tac) था जो 3 अप्रैल 1973 में लगभग 1 किलो 900 ग्राम का था |

इस फोन का वजन बहुत ज्यादा था इसलिए लोगो तक पहुँचाने से पहले ७९४ ग्राम कम कर दिया गया |

Motorola का पहला फोन का नाम डायना टीएसी था जिसको चार्ज करने में दस घंटे का समय लगता था |

फोन को चार्ज करने के बाद 35 मिनट तक यूज होता था |

इस फोन की कीमत दो लाख से भी अधिक था |

इसके बाद 1993 में एक फोन आया जिसको स्मार्टफोन की तरह टच किया जाता था लेकिन इसमें ज्यादा सुविधा नहीं था | इसमें मात्र कलेंडर, कैलकुलेटर जैसा फीचर का यूज कर सकते थे जिसकी कीमत 40,000 रुपये से 45,000 रुपये तक था |

 

भारत में फोन का आगमन

भारत में Phone का आगमन जुलाई 1995 हुआ जिसके बाद Telecom Regulatory Authority Of India की स्थापना 1997 में किया गया | (इसे भी पढ़ें Interpol क्या है? इंटरपोल का मुख्य उदेश और इंटरपोल के मुख्य तथ्य)

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में मोबाइल फोन क्या है? Mobile Phone से संबंधित रोचक जानकारी हिन्दीमें बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की मोबाइल (फोन) भारत में कब आया, दुनियां का पहला मोबाइल कौन था |

मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा भारत में मोबाइल का आविष्कार कब हुआ,भारत में पहला मोबाइल फोन कब आया,सबसे पुराना मोबाइल कौन सा है,मोबाइल का आविष्कार किसने किया,इंटरनेट की खोज किसने की,स्क्रीन टच मोबाइल का आविष्कार किसने किया |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top