कोरोनावायरस को फैलने से कैसे रोकें? How To Stop The Coronavirus From Spreading In Hindi. यह सवाल बहुत ही कठिन है पर Covid-19 महामारी से बचने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना होगा |
अगर आप Coronavirus से संकर्मित नहीं होना चाहते है तो हर रोज के बहुत सारे चीजो पर ध्यान देना होगा | स्वच्छ रहना, समय पर हाथ धोना, बीमार लोगो से दूर रहना तथा नियमित मास्क इस्तेमाल करने जैसा कार्यों पर ध्यान देना चाहिए |
वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में कुछ ऐसे टिप्स बताया गया है जिसको अपनाकर कोरोना वायरस से दूर रह सकते हैं | अगर आप ऐसा करते है तो देश को Covid-19 से मुक्ति मिलने में मदद मिलेगा |
कोरोना वायरस को रोकना मुस्किल तो है पर व्यक्ति ठान ले कोरोना से छुटकारा पाने के लिए तो यह काम आसान हो जाता है | लेकिन इसके लिए सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन को पालन करना होगा | (इसे भी पढ़ें कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में इन बातों का रखें ध्यान टिप्स और ट्रिक्स)
Covid-19 Vaccine लगवाएं
जैसा की आप जानते है 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और सरकारी कर्मचारी को Corona Vaccination दिया जा रहा है तथा एक मई से 18 प्लस उम्र के लोगो को वैक्सीन दिया जायेगा | ऐसे में भारत के सभी युवा तथा अधिक उम्र के व्यक्ति को Covid 19 वैक्सीन लगवा लेना चाहिए |
कोरोना के Coronavirus Vaccine Latest Update में कहा गया है की वैक्सीन लेने के बाद कुछ लक्षण दिखाई देगा पर ये सामान्य रहेगा | इसे कुछ मेडिसिन से ठीक किया जा सकता है |
अगर आप वैक्सीन लगवा लेते है तो कोरोना महामारी से बच सकते है | Covid-19 Vaccine आपको प्रोटेक्ट करेगा | कोरोनावायरस से बचने के लिए वैक्सीन जरुर लगवाएं | (इसे भी पढ़ें कोर्ट मैरिज क्या होता है? शुल्क, दस्तवेज और कानूनी प्रक्रिया)
हाथों को साबुन या हैंड वाश से साफ़ करें |
अगर आपको जीवन से प्यार है तो Covid-19 के अलावा अन्य गन्दगी को दूर करना होगा | इसके लिए खाने से पहले 20 से 25 सेकेण्ड साबुन और पानी से हाथ धोये | हाथ धोते समय दोनों हाथ के अँगुलियों को एक दुसरे के साथ फँसाकर धोने से अच्छी तरह सफाई होगा | (इसे भी पढ़ें Interpol क्या है? इंटरपोल का मुख्य उदेश और इंटरपोल के मुख्य तथ्य)
ऐसे भी किसी बाहरी चीज को छूने के बाद साबुन से हाथ साफ़ करें | खाने की चीजे छूने से पहले हाथों को सफाई करें | अगर आप घर से बाहर है तो हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हो |
खाँसने – छींकने जैसी समस्या में सतर्क रहें |
अगर आपके आसपास लोगो को खाँसने – छींकने की समस्या है तो दुरी बनाकर रहें क्यूंकि Coronavirus का यह मुख्य लक्षणों में से एक है | खाँसने – छींकने वाले व्यक्ति के संपर्क में आने से आप भी प्रभावित हो सकते हैं |
भारत के हर व्यक्ति को जागरूक होने के साथ आसपास के लोगो को जागरूक करें ताकि वो इस महामारी से बच सकें | आगर आपको इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से बात करें |
किसी से हाथ न मिलाएँ
आज के समय में कोरोना वायरस महामारी फैलने से किसी को पता नहीं है की किससे मिलने पर कौन सा इन्फेक्सन फैल सकता है लेकिन सरकारी गाइड लाइन के अनुसार दोस्तों से हाथ न मिलाएं | इसके बदले आप उन्हें अपने धाम के अनुसार प्रणाम कर सकते हैं |
आंख, मुंह, नाक को गंदे हाथों से न छुए
अगर आप घर से बाहर है तो हाथों से आंख, मुंह, नाक को नहीं छूना चाहिए | आंख, मुंह, नाक को छूने से पहले हाथों को अच्छे से सफाई करना बहुत जरुरी है | अगर लगता है की आप किसी के संपर्क में आ गए है तो तुरंत साबुन और Hand Senetizer से साफ करें |
Face Masks का प्रयोग करें |
अगर आप भीड़ जैसी जगहों पर रहते है या घर से बाहर जाना है तो फेस मास्क का प्रयोग करें क्यूंकि कोरोना हवा में छींकने, खांसने से भी फैल सकता है | इसलिए हरदम मास्क का इस्तेमाल करें |
निष्कर्ष (Conclusion)
Website Hindi.Com के इस पोस्ट में कोरोनावायरस को फैलने से कैसे रोकें? How To Stop The Coronavirus From Spreading In Hindi. के बारे में बताया गया है | लेख में यह भी बताया गया है की कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं,Coronavirus Prevention,Coronavirus से बचने के 10 बड़े उपाय,Corona Virus Se Kaise Bache News In Hindi,कोरोना वायरस से बचने के उपाय क्या है?
nice information sie kafi achha likha hai