काले लिप्स गुलाबी कैसे करें?

Last updated on July 26th, 2023 at 07:47 pm

क्या आप जानते है काले लिप्स गुलाबी कैसे करें? (Kale Lips Gulabi Kaise Kare) क्यूंकि वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में होंठ गुलाबी करने के उपाय बताने वाला हूँ |

अगर आप काला होठों को गुलाबी करना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है | क्यूंकि इस आर्टिकल में होठों से काले रंग हटाकर गुलाबी करने की बात करेंगे | आज के समय में लोग अपने होठों को सुन्दर दिखाना चाहते है लेकिन परेशानी तब आती है जब काले और बदसूरत होठ लोगो के सामने आता है |

काले-लिप्स-गुलाबी

बाजार में ऐसे बहुत सारे क्रीम और मेडिसिन उपलब्ध है जिसको इस्तेमाल करने से कभी फायदा नहीं होता है | पर आप अपने होठों पर घरेलु नुस्खे अजमाकर कालेपन कम कर सकते है | यहाँ से आप स्वयं से लिप पैक तथा स्क्रब तैयार कर सकते है |

लिप्स काले होने के कारण

काले होठ होने के अनेक कारण है जो इस प्रकार निम्नलिखित है | (इसे भी पढ़ें घुटनों का कालापन कैसे दूर करें? 10 नुस्खे जो आपके लिए उपयोगी है |)

  • धुम्रपान करने से होठ पर कालेपन होना |
  • अत्यधिक चाय पिने के वजह से |
  • कॉफी पीना |
  • धुप में अधिक देर तक रहने से |
  • गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने से |
  • होठों को देखभाल नहीं करने से |

काले लिप्स गुलाबी कैसे करें? How to do black lips pink

(1.) बादाम के तेल का इस्तेमाल

बादाम के तेल में एमोलिएंट गुण पाया जाता है | जिसके वजह से आप अपने काले होठों को गुलाबी बना सकते है |

सबसे पहले दो बूंद बादाम का तेल लेकर होठों पर लगाये या मसाज की तरह इस्तेमाल करें | तेल लगाने के बाद 8 – 10 घंटे छोड़ दें | हो सके तो सोने से पहले तेल का यूज आसानी से कर सकते है | (इसे भी पढ़ें चेक बाउंस (Cheque Bounce) क्यों होता है? चेक बाउंस होने पर क्या करें |)

(2.) होठों का कालेपन दूर करने के लिए फायदेमंद है ग्लिसरीन

अगर आपके होठ काले है तो सोने से पहले Glycerine लगाये | इस तरह से ग्लिसरीन रोज होठों पर लगाये | ग्लिसरीन को लगाने से होठों पर मॉइस्चराइज़ करके रखता है |

(3.) खीरे का रस

अगर आपके होठ गर्मियों के दिनों में डार्क हो जाते है तो खीरे का रस होठों पर लगा सकते है |

(4.) निम्बू के रस और चीनी

अगर आप काले लिप्स गुलाबी करना चाहते है तो निम्बू का रस और चीनी को पाउडर बनाकर मिलाये | अब अपने होठों पर स्क्रब करें | ऐसा करने से बहुत फर्क पड़ेगा | (इसे भी पढ़ें काली गाजर खाने के फायदे !)

(5.) Olive आयल और चीनी

सबसे पहले चीनी को पाउडर की तरह बनाये | बने हुए पाउडर में ओलिव आयल डालकर होटों पर 15-20 मिनट तक मसाज करें |

(6.) `होठों का कालापन नारियल तेल से दूर करें |

डार्क कम करने के लिए दिन में नारियल के तेल होठों पर लगाये | ये काम रात में सोने से पहले भी कर सकते है | (इसे भी पढ़ें काली गाजर खाने के फायदे !)

(7.) बेकिंग सोडा से होठों का कालेपन कम करें |

एक चम्मच पानी में बेकिंग सोडा मिलकर होठों पर लगाये | अब आपको टूथब्रश की तरह यूज करना है | तीन-चार मिनट बाद पानी से धो लें | इसके बाद मुलायम रखने के लिए जैतून का तेल लगाये |

(8.) चुकंदर से कालेपन दूर करें |

अगर आपका होठ बहुत काले है तो कलर बदलने के लिए चुकंदर के दुकड़े को होठों पर हल्का- हल्का रगड़े | ऐसा करने से कालेपन में न्या रंग चढ़ेगा |

Conclusion

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में काले लिप्स गुलाबी कैसे करें? (How To Do Black Lips Pink) के बारे में घरेलु नुस्खे दिया गया है | अगर आप डार्क Lips से परेशान है तो घरेलु उपाय का यूज कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top