WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

करी पत्ते का इस्तेमाल कर बालों को लम्बा और घना कैसे बनाये?

Last updated on July 26th, 2023 at 08:03 pm

करी पत्ते का इस्तेमाल कर बालों को लम्बा और घना कैसे बनाये? क्या आपके सिर पर बहुत कम बाल है तो आप कुछ घरेलु नुस्खे को अपनाकर आप अपना बात सुन्दर बना सकते है |

जैसा की आपको पता है मार्किट में बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के उत्पाद मिल रहें है लेकिन सभी उत्पाद बालों के लिए सही नहीं होतें है | इसके अलावा एक और वजह है की सभी उत्पाद प्रोपर काम नहीं करता है जिससे परेशान युवा को देसी उपाय ही करना पड़ता है |

करी-पत्ते

देसी उपाय की बात करें तो करी पत्ते में कार्बाज़ोल एल्कलॉइड पाया जाता है जिसमें आसानी से एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी  गुण मौजूद होतें है | अगर आप करी पत्ते का यूज करते है तो बालों में सुधार और बदलाव जरुर होगा |

बालों में करी पत्ते के फायदे |

जैसा की आप जानते है जड़ी-बुट्टी से ईलाज करने से बालों को कुछ भी नुकसान नहीं होने वाला है | यहाँ पर हम फायदे की बात करने वाले है क्यूंकि करी पत्ते में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, बीटा-कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होतें है |

इन तत्वों के वजह से आपके बाल घने, मजबूत होने लगते है | अगर आपकी बाल पतले और कमजोर है तो आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होने लगती है | यानि की हम कह सकते है की बालों में Kari Patte लगाने से फायदा जरुर होगा | (इसे भी पढ़िए सट्टा मटका खेल (Satta Matka Today Lucky Number) क्या है?)

अगर आप स्वास्थ्य बाल रखना चाहते है तो आपको बता दू अमीनों एसिड आपके बालों को मजबूत बनाने में मदद करेगा | इस चीज को कही और से खोजने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि यह चीज करी पातें में ही मौजूद होतें है |

करी पत्ते का इस्तेमाल कैसे करें?

लम्बे और घने बालों में करी पत्तें यूज करने का तरीका जानना हर युवा का मकसद होता है तो आपको बता दू जिस तरह से अन्य आयल का इस्तेमाल करते है उसी प्रकार करी पत्तें को भी यूज करना होता है | लेकिन इसको जानने के लिए इस्तेमाल करने की विधि भी पता होना चाहिए |

 

नारियल तेल में करी पत्ते

जैसा की आप जानते है हर घर में नारियल तेल होतें ही है पर आप करी पते को नारियल तेल के साथ यूज कर सकते है | सबसे पहले दो चम्मच नारियल तेल छोटी पैन में डाले | अब इसमें 4-5 करी पत्ते डालकर आंच पर गर्म करें |

इसके बाद गर्म किये गए तेल को ठंडा होने दे | इसके बाद इस मास्क से बालों में मालिश करें | ऐसा लगभग 10 मिनट तक कर सकते है | इसके बाद शैम्पू जरुर करें | ये काम आप अपने आवश्यकता अनुसार हप्ते में एक बार जरुर करें | ऐसा करने से आपके बालों में फर्क दिखाई देने लगेंगे |

सादे पानी और करी पत्ते |

जैसा की आप जानते है करी पते में बहुत सारे ऐसे गुण होते है जिसको इस्तेमाल कर बालों को घने और मजबूत बना सकते है | (इसे भी पढ़िए 1 Million में कितने लाख होतें हैं? पूरी जानकारी |)

सबसे पहले एक पैन में एक कप पानी लेकर 10-15 करी पत्ते उबालें | जब पानी आधी हो जाये तो ठंडा करें | इसके बाद आप अपने बालों में लगा सकते है | इसके बाद अगले 4 घंटे में शैम्पू करें तो आपके बालों में फर्क दिखाई देने लगेंगे |

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में करी पत्ते का इस्तेमाल कर बालों को लम्बा और घना कैसे बनाये? के बारे में नुस्खे बताया हूँ | अगर आप अपने बालों को लम्बे / घने बनाना चाहते है तो इस विधि को जरुर अपनाये | आप हमारे Website Hindi Youtube Channel और Desivids Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top