रेडियो एनाउंसर की तरह आवाज भारी कैसे करें?

Last updated on July 30th, 2023 at 09:27 am

रेडियो एनाउंसर की तरह आवाज भारी कैसे करें? बहुत लोग पतले आवाज से परेशान रहते है क्यूंकि पतले आवाज में वो जोश नहीं रहता है ताकि कहीं भी स्टेज पर गंभीरता से भाषण दे सकें |

Websitehindi.Com के इस पोस्ट में जानेंगे की पतले आवाज को भारी कैसे करें? भारी और गंभीर साउंड से अधिक दबदबा बना रहता है | जहां पर भी आप भाषण देंगे उस जगह पर भीड़ लगना तय है क्यूंकि लोग आपके साउंड को पसंद करते है | किसी भी व्यक्ति का आवाज तभी मधुर लगता है जब उस व्यक्ति के आवाज में मिठास और भारीपन होती है |

आवाज-भारी

आवाज भारी और मधुर बनाने के तरीका – Ways To Make The Voice Heavy And Melodious

अगर आप आवाज भारी (Aawaj Bhari) करना चाहते है तो घरेलु नुस्खे आपके लिए मदद कर सकता है | आप अपने पतले (बेकार) साउंड में भारीपन लाकर जान डाल सकते है | (इसे भी पढ़ें Fastag क्या होता है? फास्टैग रिचार्ज करने का तरीका)

(1.) गले को आराम की जरुरत

बुलंद आवाज निकालने के लिए गले को आराम की जरुरत होती है | अगर आप बिना मतलब के चिल्लाते है तो इससे बचना चाहिए क्यूंकि गले को आराम मिलता है तो वोकल कोर्ड्स कसता नहीं है |

(2.) सीसे के सामने बोलना

सीधे खड़े होकर आईने के सामने जाइये | खड़ा इस तरह से रहना है जिससे ठोड़ी पर थोडा बहुत खिचाव हो | अब आपको एक दो वाक्य बोलना है | इसी तरह से आईने के सामने हर रोज बोलने की कोशिश करें | जिससे आपके आवाज में जो भय लगता है वह कुछ कम होगा | (इसे भी पढ़ें लिंग में दर्द (Penis Pain) से छुटकारा कैसे पाये | घरेलु उपाय हिंदी में |)

(3.) मोबाइल एप से आवाज को एक्सरसाइज कराये

गूगल प्ले Store पर बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है जिसके माध्यम से आप अपने Voice को चेक कर सकते है | ये सभी एप आपके आवाज को भारी बनाने में मदद करती है |

अगर आप अपने आवाज को जांचना चाहते है तो Vocular एप डाउनलोड व इंस्टाल कर सकते है | इस एप के माध्यम से आप अपने आवाज भारी करने के बारे में पता लगा सकते है | (इसे भी पढ़ें तिल हटाने के घरेलू तरीके – Domestic methods of mole removal)

भारी आवाज बनाने के लिए करे ये घरेलु उपाय

(1.) प्याज और शहद

अगर आप घरेलु उपाय करना चाहते है तो एक चम्मच प्याज के रस में आधा चम्मच शहद मिलकर सुबह शाम खाए | इस प्रक्रिया को हर दिन करने से आपको फायदा मिलेगा | कुछ ही दिनों में आपके आवाज में बदलाव आएगा |

(2.) गर्म पानी और ग्लिसरीन

गर्म पानी में ग्लिसरीन मिलकर प्रत्येक दिन गरारे करने से आपका गला सुरीली होने लगेगा | इसके बाद आपका गाला खराब नहीं होगा |

(3.) देसी घी और काली मिर्च

देसी घी में काली मिर्च मिलकर भोजन करने के बाद सेवन करने से आपको फायदा मिलेगा | इससे बैठा हुआ गला साफ हो जाता है | (इसे भी पढ़ें किसी भी लैपटॉप को टचस्क्रीन बनाने का तरीका |)

(4.) अनानास का सेवन

हर दिन अनानास का सेवन करने से आवाज में भारीपन और सुरीली बनता है |

(5.) गुनगुना पानी और लहसुन की कलियां

आधा गिलास गुनगुना पानी में 4-5 लहसुन की कलियां मिलकर पिने से आवाज भार्राने से बचाया जा सकता है |

(6.) दूध और शहद

एक गिलास देसी गाय के दूध में एक चम्मच शहद निलाकर पिने से आपके आवाज में फर्क दिखाई देने लगेगा | (इसे भी पढ़ें टैटू (गोदना) हटाने का घरेलु नुस्खे)

(7.) पानी से गरारे करे

एक गिलास गुनगुना पानी में हाफ चम्मच नमक डालकर गरारे करें इससे आपकी आवाज खुल जायेगा |

Conclusion

इस पोस्ट में रेडियो एनाउंसर की तरह आवाज भारी कैसे करें? (Aawaj Bhari Kaise Kare In Hindi) के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप भारी और सुरीली आवाज में बोलना चाहते है तो हमेशा एक ही आवाज में बोलने की कोशिश करे वर्ना आप अपने आवाज को सुरीली नहीं बना सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top